बारां : जिले के अंता थाना इलाके में एक दुर्घटना हुई. एक शराबी ट्रक ड्राइवर ने स्कूली बच्चों की वैन को जोरदार टक्कर मार दी, इसमें एक बालिका की मौत हो गई है, जबकि चार बच्चे घायल हुए हैं. घायल बच्चों को पहले अंता अस्पताल में उपचार के लिए ले जाया गया, जहां दो बच्चों की गंभीर हालात को देखते हुए कोटा रैफर कर दिया गया है. हादसे के बाद शराबी ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया, जिसे अंता पुलिस ने बाद में पकड़ लिया. दुर्घटना अंता-सोरसन मार्ग पर हुई.
अंता थाने के हेड कांस्टेबल मातादीन ने बताया कि अंता के प्रिया सीनियर सेकेंडरी स्कूल में पढ़ने वाले 8 बच्चे वैन में सवार होकर बड़वा गांव जा रहे थे. वैन को चालक रामेश्वर चला रहा था. इसी दौरान सोरसन रोड पर सामने से आ रहे एक ट्रक ने वैन को तेज टक्कर मार दी. हादसे में मौके पर ही बड़वा निवासी 11वीं की 15 वर्षीय छात्रा विनीता नागर की मौत हो गई, जबकि 13 वर्षीय ध्रुव और 14 वर्षीय रिद्धिका, बड़वा निवासी 15 वर्षीय मोहित नागर व लिसाडिया निवासी 15 वर्षीय भावना मीणा भी चोटिल हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
इसे भी पढ़ें- ट्रैक्टर ट्रॉली को ट्रक ने मारी टक्कर, मां-बेटी की मौत - two road accidents in dholpur
नशे में चूर था ड्राइवर : हेड कांस्टेबल ने बताया कि ट्रक चालक नशे में था. हादसे के बाद वह ट्रक को लेकर फरार हो गया, लेकिन पुलिस ने हाईवे के पहले ही उसे पकड़ लिया. पुलिस ने ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है. फिलहाल ड्राइवर नशे में होने के चलते कुछ भी बता नहीं पा रहा है. अंता अस्पताल पहुंचे हेड कांस्टेबल राजेश का कहना कि विनीता के शव को मोर्चरी में रखवा दिया है.