ETV Bharat / state

बजरी से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली बाइक पर पलटी, सगे भाइयों की मौत - road accident in chaksu - ROAD ACCIDENT IN CHAKSU

जयपुर जिले के चाकसू में एक बजरी से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर बाइक पर पलट गई. हादसे में दो सगे भाइयों की मौत हो गई.

TRACTOR TROLLEY OVERTURNED ON BIKE,  TRACTOR TROLLEY LOADED WITH GRAVEL
चाकसू में सड़क हादसे में दो लोगों की मौत. (ETV Bharat chaksu)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 27, 2024, 4:31 PM IST

चाकसू (जयपुर): शिवदासपुरा थाना इलाके के खेतापुरा गांव में शुक्रवार सुबह बजरी से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर एक बाइक पर पलट गई. ट्रॉली के नीचे दबने से दो सगे भाइयों की मौत हो गई. शिवदासपुरा थाना पुलिस ने जेसीबी की मदद से दोनों शवों को ट्रॉली के नीचे से बाहर निकाला. हादसे से गुस्साए ग्रामीणों ने रोड पर शव रखकर प्रदर्शन किया और परिजनों को मुआवजा देने की मांग रखी.

पलटी ट्रैक्टर-ट्रॉलीः थानाप्रभारी रणजीत सिंह ने बताया कि हादसे में ग्राम थली चाकसू निवासी घासी कोली (35) और मुकेश कोली (28) पुत्र धन्नालाल की मौत हो गई. उन्होंने बताया कि दोनों सगे भाई हैं और सिलाई का काम करते थे. शुक्रवार सुबह करीब 8 बजे दोनों भाई बाइक से सांगानेर काम पर जा रहे थे. इसी दौरान खेतापुरा गांव में बजरी से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गई. हादसे के बाद ट्रैक्टर-ट्रॉली को मौके पर छोड़कर चालक भाग निकला.

पढ़ेंः कोटा में बाइक को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, मासूम समेत तीन लोगों की मौत - unknown vehicle hit a bike

ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शनः हादसे की सूचना पर परिजनों सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर एकत्रित हो गए. चाकसू एसीपी सुरेन्द्र सिंह, शिवदासपुरा थानाप्रभारी रणजीत सिंह, चाकसू व कोटखावदा अधिकारी ने घटनास्थल पर ग्रामीणों की समझाइश की. वहीं, पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से जेसीबी बुलाकर ट्रॉली के नीचे दबे दोनों भाइयों के शवों को बाहर निकाला. हादसे में दो सगे भाइयों की मौत को लेकर गुस्साए ग्रामीणों ने रास्ता जाम कर दिया. साथ ही शवों को रोड पर रखकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया.

ग्रामीणों ने क्षेत्र में ओवरलोड वाहनों की आवाजाही होने का आरोप लगाते हुए मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की मांग की. घटना की सूचना पर पहुंचे पूर्व विधायक वेदप्रकाश सोलंकी, सांगानेर तहसीलदार अरविन्द कविया, चाकसू एसीपी सुरेन्द्र सिंह व शिवदासपुरा थानाप्रभारी रणजीत सिंह ने ग्रामीणों की समझाइश की, लेकिन वे नहीं माने. बाद में प्रशासन और गुस्साए ग्रामीणों के बीच मुआवजे के आश्वासन पर सहमति बनी. शिवदासपुरा थानाप्रभारी रणजीत सिंह ने बताया कि मृतक के शवों को घटनास्थल से कब्जे में लेकर महात्मा गांधी चिकित्सालय की मोर्चरी में भेजा गया है.

चाकसू (जयपुर): शिवदासपुरा थाना इलाके के खेतापुरा गांव में शुक्रवार सुबह बजरी से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर एक बाइक पर पलट गई. ट्रॉली के नीचे दबने से दो सगे भाइयों की मौत हो गई. शिवदासपुरा थाना पुलिस ने जेसीबी की मदद से दोनों शवों को ट्रॉली के नीचे से बाहर निकाला. हादसे से गुस्साए ग्रामीणों ने रोड पर शव रखकर प्रदर्शन किया और परिजनों को मुआवजा देने की मांग रखी.

पलटी ट्रैक्टर-ट्रॉलीः थानाप्रभारी रणजीत सिंह ने बताया कि हादसे में ग्राम थली चाकसू निवासी घासी कोली (35) और मुकेश कोली (28) पुत्र धन्नालाल की मौत हो गई. उन्होंने बताया कि दोनों सगे भाई हैं और सिलाई का काम करते थे. शुक्रवार सुबह करीब 8 बजे दोनों भाई बाइक से सांगानेर काम पर जा रहे थे. इसी दौरान खेतापुरा गांव में बजरी से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गई. हादसे के बाद ट्रैक्टर-ट्रॉली को मौके पर छोड़कर चालक भाग निकला.

पढ़ेंः कोटा में बाइक को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, मासूम समेत तीन लोगों की मौत - unknown vehicle hit a bike

ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शनः हादसे की सूचना पर परिजनों सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर एकत्रित हो गए. चाकसू एसीपी सुरेन्द्र सिंह, शिवदासपुरा थानाप्रभारी रणजीत सिंह, चाकसू व कोटखावदा अधिकारी ने घटनास्थल पर ग्रामीणों की समझाइश की. वहीं, पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से जेसीबी बुलाकर ट्रॉली के नीचे दबे दोनों भाइयों के शवों को बाहर निकाला. हादसे में दो सगे भाइयों की मौत को लेकर गुस्साए ग्रामीणों ने रास्ता जाम कर दिया. साथ ही शवों को रोड पर रखकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया.

ग्रामीणों ने क्षेत्र में ओवरलोड वाहनों की आवाजाही होने का आरोप लगाते हुए मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की मांग की. घटना की सूचना पर पहुंचे पूर्व विधायक वेदप्रकाश सोलंकी, सांगानेर तहसीलदार अरविन्द कविया, चाकसू एसीपी सुरेन्द्र सिंह व शिवदासपुरा थानाप्रभारी रणजीत सिंह ने ग्रामीणों की समझाइश की, लेकिन वे नहीं माने. बाद में प्रशासन और गुस्साए ग्रामीणों के बीच मुआवजे के आश्वासन पर सहमति बनी. शिवदासपुरा थानाप्रभारी रणजीत सिंह ने बताया कि मृतक के शवों को घटनास्थल से कब्जे में लेकर महात्मा गांधी चिकित्सालय की मोर्चरी में भेजा गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.