धौलपुर: एनएच-44 स्थित चौकी हिनौता गांव के नजदीक चलते ट्रक में बुधवार देर शाम को अचानक आग लग गई. डीजल टैंक के नीचे से लगी आग ने पल भर में गाड़ी को चपेट में ले लिया. हाईवे से गुजर रहे राहगीरों ने चालक और खलासी को अवगत कराया. ट्रक में आग लगने से चालक और खलासी दोनों भयभीत हो गए. इमरजेंसी ब्रेक लेकर दोनों ने कूद कर जान बचा ली.
बता दें धौलपुर की तरफ से एक ट्रक आगरा की तरफ जा रहा था. मनिया थाना इलाके में एनएच-44 पर चौकी हिनोता गांव की नजदीक अचानक चलते हुए ट्रक में नीचे से आग लग गई. बताया जा रहा है आग की चिंगारी फ्यूल टैंक लीकेज होने से शुरू हुई थी. डीजल टैंक में आग लगने से पल भर में पूरी गाड़ी को चपेट में नीचे से ले लिया. इस दौरान ट्रक चलता ही रहा. हाईवे पर गुजर रहे वाहन लोगों ने चालक और खलासी को आग की घटना से अवगत कराया.
पढ़ें : चलते ट्रेलर में लगी आग, मचा हड़कंप - trailer caught fire in Sirohi
ट्रक चालक ने साहस का परिचय देते हुए इमरजेंसी ब्रेक लगा दिए. दोनों चालक खलासी ट्रक से कूद गए. मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई. स्थानीय ग्रामीणों ने निजी स्तर पर आग को बुझाने का भी प्रयास किया, लेकिन संसाधनों के अभाव में ग्रामीण कामयाब नहीं हो सके. करीब 1 घंटे में ट्रक पूरी तरह से धू-धू कर जल गया. मामले की सूचना पाकर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई.
घटनास्थल पर दमकल गाड़ी को भी बुलाया गया, लेकिन तब तक ट्रक का काम तमाम हो चुका था. थाना प्रभारी नरेश शर्मा ने बताया कि अज्ञात कारणों से ट्रक में आग लगी है. प्रारंभिक जांच में फ्यूल टैंक लीक होने से आग हादसा हुआ है. गनीमत की बात यह रही कि चालक और खलासी बच गए हैं. आग हादसे की पुलिस जांच कर रही है.