ETV Bharat / state

नोएडा की लेदर कंपनी में लगी भीषण आग, शॉर्ट सर्किट की आशंका - FIRE IN Leather Company

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Apr 28, 2024, 2:03 PM IST

नोएडा की एक लेदर कंपनी की दूसरी मंजिल पर भीषण लग गई. हालांकि, मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की 15 गाड़ियों ने घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया.

लेदर कंपनी में लगी भीषण आग
लेदर कंपनी में लगी भीषण आग
लेदर कंपनी में लगी भीषण आग

नोएडा : नोएडा सेक्टर 62 स्थित एक लेदर कंपनी की दूसरी मंजिल पर भीषण आग लग गई. आग की लपटें इतनी तेज थी कि देखते ही देखते दूसरी मंजिल से चारों ओर फैल गईं. कंपनी के गार्डों द्वारा तुरंत फायर ब्रिगेड और पुलिस को आग की सूचना दी गई. मौके पर 15 फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया. हालांकि कंपनी बंद होने से कोई जनहानि नहीं हुई. वहीं, प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है.

नोएडा पुलिस ने बताया कि लेदर कंपनी जैकेट, लेदर गारमेंट आदि बनाने का काम करती थी. बीते रविवार की सुबह फायर सर्विस यूनिट को सूचना मिली कि इसमें आग लग गई है. मौके पर फायर सर्विस की मदद से आग पर काबु पाया गया. उसी समय पुलिस वहां पहुंची और तुरंत लाइन कटवा दी, क्योंकि उसके ऊपर से एक्सटेंशन तार जा रहा था. वहीं, आग लगने के वक्त कंपनी बंद थी, जिससे कोई जनहानि नहीं हुई.

ये भी पढ़ें : नोएडा में निर्माणाधीन बिल्डिंग की 20वीं मंजिल पर लगी आग, जानें पूरा मामला

उधर, फायर अधिकारी प्रदीप कुमार चौबे ने कहा कि इस आग में कितने की हानि हुई है. इसकी जानकारी अभी साफ नहीं हो सकी है. फिलहाल पूरे मामले की गहनता से जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें : जेवर में बिजली का तार गिरने से गेहूं की फसल जलकर राख, किसानों ने अधिकारियों से की मुआवजे की मांग

लेदर कंपनी में लगी भीषण आग

नोएडा : नोएडा सेक्टर 62 स्थित एक लेदर कंपनी की दूसरी मंजिल पर भीषण आग लग गई. आग की लपटें इतनी तेज थी कि देखते ही देखते दूसरी मंजिल से चारों ओर फैल गईं. कंपनी के गार्डों द्वारा तुरंत फायर ब्रिगेड और पुलिस को आग की सूचना दी गई. मौके पर 15 फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया. हालांकि कंपनी बंद होने से कोई जनहानि नहीं हुई. वहीं, प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है.

नोएडा पुलिस ने बताया कि लेदर कंपनी जैकेट, लेदर गारमेंट आदि बनाने का काम करती थी. बीते रविवार की सुबह फायर सर्विस यूनिट को सूचना मिली कि इसमें आग लग गई है. मौके पर फायर सर्विस की मदद से आग पर काबु पाया गया. उसी समय पुलिस वहां पहुंची और तुरंत लाइन कटवा दी, क्योंकि उसके ऊपर से एक्सटेंशन तार जा रहा था. वहीं, आग लगने के वक्त कंपनी बंद थी, जिससे कोई जनहानि नहीं हुई.

ये भी पढ़ें : नोएडा में निर्माणाधीन बिल्डिंग की 20वीं मंजिल पर लगी आग, जानें पूरा मामला

उधर, फायर अधिकारी प्रदीप कुमार चौबे ने कहा कि इस आग में कितने की हानि हुई है. इसकी जानकारी अभी साफ नहीं हो सकी है. फिलहाल पूरे मामले की गहनता से जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें : जेवर में बिजली का तार गिरने से गेहूं की फसल जलकर राख, किसानों ने अधिकारियों से की मुआवजे की मांग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.