नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के शालीमार बाग थाना इलाके में दामाद ने सास को गोली मारकर उसकी हत्या कर दी. महिला की फोर्टिस अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. दरअसल ये पूरा मामला पैसों के लेनदेन का बताया जा रहा है.
रविवार दोपहर शालीमार बाग थाना इलाके के हैदरपुर में एक दामाद ने अपनी सास की गोली मार कर हत्या कर दी. दरअसल दामाद और सास के बीच पैसों के लेनदेन को लेकर काफी समय से विवाद चल रहा था और यही विवाद आरोपी और उसकी पत्नी के बीच अनबन की वजह भी बना.
जानकारी के मुताबिक सुमित नाम के व्यक्ति की शादी मृतका नीतू की बेटी से 2018 में हुई थी कुछ समय बाद से ही पति-पत्नी के बीच अनबन शुरू हो गई. लेकिन परिवार में आपस में बैठकर सुलहनामा करा लिया जाता. पति पत्नी के बीच विवाद चल ही रहा था कि कुछ साल पहले नीतू ने अपने दामाद से करीब 120000(12 लाख) रुपए उधार लिए थे. कुछ पैसे वापस भी कर दिए थे लेकिन तकरीबन कुछ रूपयों को लेकर लगातार दामाद और सास के बीच विवाद चल रहा था.
रविवार दोपहर करीब 12:00 बजे सुमित हैदरपुर स्थित अपने ससुराल पहुंचा और घर का दरवाजा खुलते ही सास को गोली मार दी और मौका-ए-वारदात से फरार हो गया. नीतू को घायल हालत में फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
वहीं पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मेरठ में छापेमारी की और आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया. साथ ही पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है.
ये भी पढ़ें- दिल्ली के कंझावला में महिला की बेरहमी से हत्या, खेत में खून से लथपथ मिला शव
ये भी पढ़ें- 'फादर्स डे' पर पिता ही बना बेटी का कातिल, कंझावला में युवती की हत्या के मामले में खुलासा