नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा में अलग-अलग थानों में दो अलग अलग मामले दर्ज किए गए. पहला थाना फेस टू का है. वहीं दूसरा मामला फ़ेस 3 क्षेत्र का है. पहले मामले में युवक को आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में पत्नी सहित कुल 7 लोगों के खिलाफ फेज टू थाने में मुकदमा दर्ज हुआ है. मुकदमा मृतक के चाचा की ओर से दर्ज कराया गया है. आरोप है कि नामजद आरोपियों की प्रताड़ना से तंग आकर युवक ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है. वहीं दूसरे मामले में किशोरी को अगवा कर उसके साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी को फेज 3 पुलिस ने सोमवार को पर्थला गोल चक्कर के पास से गिरफ्तार कर लिया.
आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में सात पर केस दर्ज
फेस 2 पुलिस को दी शिकायत में इलाहाबास गांव निवासी शीशपाल उर्फ सुशील कौशिका ने बताया कि उसके भतीजे सूरज कौशिक की शादी 12 मार्च 2024 को हरियाणा की पलवल निवासी सुजाता के साथ हुई थी. शिकायतकर्ता का आरोप है कि शादी के बाद पति सहित ससुराल पक्ष के अन्य लोगों के समझाने के बावजूद सुजाता ने प्रेमी से बात करना नहीं छोड़ा. सुजाता के पिता को जब यह बात बताई गई तो आरोप है कि उन्होंने भी अपनी बेटी का पक्ष लिया और झगड़ा करने के बाद सुजाता को लेकर चले गए. शीशपाल का कहना है कि सूरज की शादी में इलाहाबास गांव में रहने वाले सुजाता के फूफा और बुआ ने मध्यस्थता की थी.
आरोप है कि फूफा और बुआ ने सूरज को अपने घर पर बुलाया और सुजाता के भाई सहित अन्य लोगों से धमकी दिलवाई. दोनों द्वारा सूरज को बताया गया कि उसकी पत्नी गर्भवती है. इसपर सूरज ने हैरानी जताई. आरोप है कि सुजाता के भाई सागर और मनोज सहित अन्य लोगों ने सूरज को आत्महत्या करने के लिए उकसाया. इस मामले में सुजाता, सत्यवीर, रामवीरी, सागर, मनोज,किरनपाल और शांति देवी के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने की धारा में मुकदमा दर्ज हुआ है.
दुष्कर्म का आरोपी हुआ गिरफ्तार
वहीं दुष्कर्म के आरोपी को फेज 3 पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. आरोपी की पहचान सेक्टर-121 के हैवतपुर गांव निवासी आशीष कुमार के रूप में हुई है. 22 वर्षीय आशीष ने पीड़ित किशोरी को बहला फुसलाकर अगवा किया था और उसके साथ दुष्कर्म किया. फेज तीन थाने से आरोपी वांछित चल रहा था. उसकी गिरफ्तारी के लिए एक टीम गठित गई थी. सोमवार को मुखबिर से मिली सूचना पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया. उसके खिलाफ पॉक्सो एक्ट भी लगा है.
ये भी पढ़ें- नोएडा: कंपनी की महिला निदेशक ने दर्ज कराया धोखाधड़ी और छेड़छाड़ का मुकदमा, जांच शुरू
ये भी पढ़ें- नोएडा में फ्लाईओवर पर चलती कार बनी आग का गोला, कोई हताहत नहीं