जयपुर. शहर के गांधीनगर इलाके में एक अपार्टमेंट की चौथी मंजिल पर रेस्टोरेंट में भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया. बीती देर रात को आग लगने से अचानक लपटे ऊंची ऊंची दिखाई देने लगी. आसपास के लोग भी अपने घरों से निकलकर बाहर आ गए. सूचना पर दमकल की गाड़ियां और गांधीनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और अपार्टमेंट में मौजूद लोगों को बाहर निकाला. दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आग लगने के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल पाया है.
स्थानीय लोगों के मुताबिक अपार्टमेंट के ऊपर चौथी मंजिल पर रेस्टोरेंट संचालित हो रहा था. देर रात आग लगने से अपार्टमेंट में रहने वाले लोगों में हड़कंप मच गया. चारों तरफ धुआं ही धुआं हो गया. आग की लपटें ऊंची ऊंची दिखाई दे रही थी. सूचना पर दमकल की गाड़ियां और पुलिस मौके पर पहुंची. देर रात आग को देखकर अफरा तफरी का माहौल बन गया. लोग अपार्टमेंट से निकलकर बाहर आ गए. काफी संख्या में आसपास के लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई. कई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. आग से किसी प्रकार की हताहत नहीं हुई है. आग की घटना से अपार्टमेंट में लाखों रुपए का नुकसान हो गया. अपार्टमेंट में रेस्टोरेंट संचालित होता है और उसी में लोग भी रहते हैं. ऐसे में आवासीय बिल्डिंग में रेस्टोरेंट नहीं होना चाहिए. अपार्टमेंट में देर रात तक रेस्टोरेंट चलने से लोगों को भी परेशानी होती है.
पढ़ें: NH-44 पर धू-धू कर जला ट्रक, चालक और खलासी ने कूद कर बचाई जान - Dholpur Fire Incident
गांधीनगर थाना अधिकारी उदयभान यादव के मुताबिक बीती देर रात को एक अपार्टमेंट की चौथी मंजिल पर आग लगने की सूचना मिली थी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। दमकल की गाड़ियों को भी मौके पर बुलाया गया. बाइस गोदाम फायर स्टेशन और मालवीय नगर फायर स्टेशन की दमकल की गाड़ियों ने मौके पर पहुंच पर आग बुझाने का प्रयास शुरू किया. अपार्टमेंट में मौजूद लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया. कड़ी मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया. गनीमत रही कि आग की घटना से किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है. हालांकि अभी तक आग लगने के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल पाया है.