ETV Bharat / state

केकड़ी में युवती की बेरहमी से हत्या, ग्रामीणों ने हाईवे पर लगाया जाम - murdered in Kekri - MURDERED IN KEKRI

केकड़ी जिले के मेवदाखुर्द गांव में अज्ञात लोगों ने एक युवती की हत्या कर दी. युवती पशु चराने गई थी, जहां उसका शव खेत पर मिला. इस प्रकरण से गुस्साए लोगों ने कोटा हाईवे पर जाम लगा दिया.

murdered in Kekri
केकड़ी में युवती की बेरहमी से हत्या, ग्रामीणों ने हाईवे पर लगाया जाम (Photo ETV Bharat ajmer)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 16, 2024, 3:55 PM IST

Updated : Aug 16, 2024, 4:35 PM IST

केकड़ी में युवती की बेरहमी से हत्या, ग्रामीणों ने हाईवे पर लगाया जाम (Video ETV Bharat ajmer)

अजमेर: केकड़ी जिले के सदर थाना क्षेत्र के मेवदाखुर्द गांव में पशु चराने गई युवती का शव खेत की मेड़ पर मिलने से ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया. युवती के सिर पर घाव के गहरे निशान है. परिजनों ने युवती की हत्या की रिपोर्ट पुलिस में दी है. घटना गुरुवार की है. देर शाम घटना का पता चलते ही पुलिस के उच्च अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल शुरू की. वहीं घटना के दूसरे दिन शुक्रवार को गुस्साए ग्रामीणों ने कोटा नसीराबाद हाईवे जाम कर दिया.

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामचंद्र सिंह ने बताया कि मेवदाखुर्द निवासी बीस वर्षीय पूजा गुरुवार सुबह खेत पर पशु चराने गई थी. युवती के परिजन पास ही स्थित गांव रडिया के देवनारायण मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में गए हुए ​थे. देर शाम को पूजा घर नहीं लौटी. तलाशी के दौरान पूजा का शव खेत की मेड़ पर पड़ा मिला. परिजन शव को लेकर केकड़ी के राजकीय जिला चिकित्सालय पहुंचे. यहां चिकित्सकों ने पूजा को मृत घोषित कर दिया.

पढ़ें: शादी का दबाव बनाने पर प्रेमी ने युवती को उतारा मौत के घाट, दोस्त संग शव को लगाया ठिकाने

घटना की सूचना मिलने पर सदर थानाधिकारी भंवरलाल व एएसआई प्रभुलाल मीणा मय पुलिस जाप्ता अस्पताल पहुंचे. जहां परिजनों से घटना के बारे में जानकारी ली. इधर, घटना के बारे में पता चलते ही अस्पताल के बाहर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने अस्पताल के बाहर विभिन्न मांगों को लेकर अजमेर-कोटा राजमार्ग पर जाम लगा दिया. गुस्साए सैकड़ों ग्रामीण सड़क पर ही बैठ गए. जाम के कारण सड़क के दोनों और वाहनों की कतारें लग गई.

जिला कलक्टर को सौंपा ज्ञापन: मौजूद अधिकारियों ने जाम हटाने की अपील की, लेकिन आक्रोशित लोग मौके पर जिला कलेक्टर को बुलाने की मांग पर अड़ गए‌. इसके बाद जिला कलेक्टर श्वेता चौहान मौके पर पहुंची और ज्ञापन लिया‌. इसके बाद लोग माने और जाम खोल ​दिया. इस मौके पर एएसपी रामचंद्र सिंह, डीएसपी हर्षित शर्मा, एडीएम दिनेश धाकड़,उपखंड अधिकारी सुभाष चंद्र हेमानी सहित केकड़ी सिटी, केकड़ी सदर थाना, सावर, बोराडा, सराना व मोर पुलिस थाने का जाप्ता तैनात रहा.

यह थी ग्रामीणों की मांगे:

  1. हत्या का तीन दिन के भीतर पुलिस खुलासा किया जाए.
  2. हत्यारों को तीन दिन में गिरफ्तार करें.
  3. सात दिन के भीतर हत्यारों के खिलाफ न्यायालय में चालान पेश करें.
  4. सुनवाई फास्ट ट्रैक अदालत में हो.
  5. परिजनों को सरकारी सहायता.

केकड़ी में युवती की बेरहमी से हत्या, ग्रामीणों ने हाईवे पर लगाया जाम (Video ETV Bharat ajmer)

अजमेर: केकड़ी जिले के सदर थाना क्षेत्र के मेवदाखुर्द गांव में पशु चराने गई युवती का शव खेत की मेड़ पर मिलने से ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया. युवती के सिर पर घाव के गहरे निशान है. परिजनों ने युवती की हत्या की रिपोर्ट पुलिस में दी है. घटना गुरुवार की है. देर शाम घटना का पता चलते ही पुलिस के उच्च अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल शुरू की. वहीं घटना के दूसरे दिन शुक्रवार को गुस्साए ग्रामीणों ने कोटा नसीराबाद हाईवे जाम कर दिया.

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामचंद्र सिंह ने बताया कि मेवदाखुर्द निवासी बीस वर्षीय पूजा गुरुवार सुबह खेत पर पशु चराने गई थी. युवती के परिजन पास ही स्थित गांव रडिया के देवनारायण मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में गए हुए ​थे. देर शाम को पूजा घर नहीं लौटी. तलाशी के दौरान पूजा का शव खेत की मेड़ पर पड़ा मिला. परिजन शव को लेकर केकड़ी के राजकीय जिला चिकित्सालय पहुंचे. यहां चिकित्सकों ने पूजा को मृत घोषित कर दिया.

पढ़ें: शादी का दबाव बनाने पर प्रेमी ने युवती को उतारा मौत के घाट, दोस्त संग शव को लगाया ठिकाने

घटना की सूचना मिलने पर सदर थानाधिकारी भंवरलाल व एएसआई प्रभुलाल मीणा मय पुलिस जाप्ता अस्पताल पहुंचे. जहां परिजनों से घटना के बारे में जानकारी ली. इधर, घटना के बारे में पता चलते ही अस्पताल के बाहर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने अस्पताल के बाहर विभिन्न मांगों को लेकर अजमेर-कोटा राजमार्ग पर जाम लगा दिया. गुस्साए सैकड़ों ग्रामीण सड़क पर ही बैठ गए. जाम के कारण सड़क के दोनों और वाहनों की कतारें लग गई.

जिला कलक्टर को सौंपा ज्ञापन: मौजूद अधिकारियों ने जाम हटाने की अपील की, लेकिन आक्रोशित लोग मौके पर जिला कलेक्टर को बुलाने की मांग पर अड़ गए‌. इसके बाद जिला कलेक्टर श्वेता चौहान मौके पर पहुंची और ज्ञापन लिया‌. इसके बाद लोग माने और जाम खोल ​दिया. इस मौके पर एएसपी रामचंद्र सिंह, डीएसपी हर्षित शर्मा, एडीएम दिनेश धाकड़,उपखंड अधिकारी सुभाष चंद्र हेमानी सहित केकड़ी सिटी, केकड़ी सदर थाना, सावर, बोराडा, सराना व मोर पुलिस थाने का जाप्ता तैनात रहा.

यह थी ग्रामीणों की मांगे:

  1. हत्या का तीन दिन के भीतर पुलिस खुलासा किया जाए.
  2. हत्यारों को तीन दिन में गिरफ्तार करें.
  3. सात दिन के भीतर हत्यारों के खिलाफ न्यायालय में चालान पेश करें.
  4. सुनवाई फास्ट ट्रैक अदालत में हो.
  5. परिजनों को सरकारी सहायता.
Last Updated : Aug 16, 2024, 4:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.