ETV Bharat / state

कबाड़ के गोदाम में भीषण आग, पास ही था गैस का गोदाम, मचा हड़कंप - FIRE BROKE OUT IN WAHERHOUSE

बालोतरा के जसोल थाना इलाके में कबाड़ गोदाम में आग लग गई. तीन लोग घायल हो गए. पास ही गैस गोदाम था, वह बच गया.

Fire Broke Out In Waherhouse
कबाड़ के गोदाम में भीषण आग (Photo ETV Bharat Balotra)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 23, 2024, 12:43 PM IST

Updated : Nov 23, 2024, 1:21 PM IST

बालोतरा: जिले के जसोल थाना इलाके में शुक्रवार रात को एक कबाड़ गोदाम में अचानक आग लग गई. आग ने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया. पास में गैस सिलेंडर का गोदाम होने के कारण हड़कंप मच गया. बताया जा रहा है कि कबाड़ के गोदाम में रखे तीन गैस सिलेंडर धमाके के साथ फट गए. धमाके की गूंज दूर-दूर तक सुनाई दी. गनीमत रही कि आगजनी के दौरान गैस सिलेंडरों से भरी एक गाड़ी चपेट में आने से बच गई. अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था.

कबाड़ के गोदाम में भीषण आग (Video ETV Bharat Balotra)

बालोतरा के पुलिस अधीक्षक कुंदन कंवरिया ने बताया कि जिले के जसोल थाना इलाके के मूंगड़ा रोड पर इंडियन गैस के गोदाम के सामने स्थित एक कबाड़ के गोदाम में शुक्रवार रात को अचानक आग लग गई. कुछ मिनट में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. पास में गैस गोदाम होने की वजह से हड़कंप मच गया. आग की सूचना पर दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची. करीब 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका.

पढ़ें: नीमराणा के परमार थर्मापेक फैक्ट्री में भीषण आग, दूर तक दिख रही थीं लपटें

पुलिस अधीक्षक कंवरिया ने कहा कि यदि आग गैस गोदाम तक पहुंच जाती तो बड़ा हादसा हो सकता था. दमकलों ने समय रहते आग पर क़ाबू पा लिया. उन्होंने बताया कि इस हादसे में चार लोग घायल हुए है, जिन्हें भर्ती कराया गया. अब इस बात की तहकीकात की जा रही है कि आग कैसे लगी?

गूंजे धमाके: कबाड़ के गोदाम में आग के दौरान धमाकों की जोरदार आवाज सुनाई दी. बताया जा रहा है कि कबाड़ के गोदाम में रखे तीन गैस सिलेंडर एक के बाद एक फट गए. इनके धमाके की गूंज दूर दूर तक सुनाई दी. अग्निकांड का एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी सामने आया है.

बालोतरा: जिले के जसोल थाना इलाके में शुक्रवार रात को एक कबाड़ गोदाम में अचानक आग लग गई. आग ने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया. पास में गैस सिलेंडर का गोदाम होने के कारण हड़कंप मच गया. बताया जा रहा है कि कबाड़ के गोदाम में रखे तीन गैस सिलेंडर धमाके के साथ फट गए. धमाके की गूंज दूर-दूर तक सुनाई दी. गनीमत रही कि आगजनी के दौरान गैस सिलेंडरों से भरी एक गाड़ी चपेट में आने से बच गई. अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था.

कबाड़ के गोदाम में भीषण आग (Video ETV Bharat Balotra)

बालोतरा के पुलिस अधीक्षक कुंदन कंवरिया ने बताया कि जिले के जसोल थाना इलाके के मूंगड़ा रोड पर इंडियन गैस के गोदाम के सामने स्थित एक कबाड़ के गोदाम में शुक्रवार रात को अचानक आग लग गई. कुछ मिनट में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. पास में गैस गोदाम होने की वजह से हड़कंप मच गया. आग की सूचना पर दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची. करीब 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका.

पढ़ें: नीमराणा के परमार थर्मापेक फैक्ट्री में भीषण आग, दूर तक दिख रही थीं लपटें

पुलिस अधीक्षक कंवरिया ने कहा कि यदि आग गैस गोदाम तक पहुंच जाती तो बड़ा हादसा हो सकता था. दमकलों ने समय रहते आग पर क़ाबू पा लिया. उन्होंने बताया कि इस हादसे में चार लोग घायल हुए है, जिन्हें भर्ती कराया गया. अब इस बात की तहकीकात की जा रही है कि आग कैसे लगी?

गूंजे धमाके: कबाड़ के गोदाम में आग के दौरान धमाकों की जोरदार आवाज सुनाई दी. बताया जा रहा है कि कबाड़ के गोदाम में रखे तीन गैस सिलेंडर एक के बाद एक फट गए. इनके धमाके की गूंज दूर दूर तक सुनाई दी. अग्निकांड का एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी सामने आया है.

Last Updated : Nov 23, 2024, 1:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.