ETV Bharat / state

Rajasthan: खींवसर में चुनाव प्रचार परवान पर, हनुमान व दिव्या में जुबानी जंग

खींवसर के उपचुनाव में रालोपा प्रमुख हनुमान बेनीवाल और कांग्रेस की पूर्व विधायक दिव्या मदेरणा के बीच इन दिनों जोरदार जुबानी जंग चल रही है.

War Words Between Beniwal and Divya
हनुमान व दिव्या में जबानी जंग (Photo ETV Bharat Jodhpur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : 2 hours ago

Updated : 2 hours ago

जोधपुर: खींवसर विधानसभा सीट का उपचुनाव दो जाट नेताओं के बीच जबानी जंग का केंद्र बनता जा रहा है. एक तरफ मदेरणा परिवार की पूर्व विधायक दिव्या मदेरणा हैं तो दूसरी तरफ अपने दम पर राजनीति में जगह बनाने वाले हनुमान बेनीवाल है. दिव्या ने कुछ दिन पहले हनुमान के खिलाफ बयान देकर मोर्चा खोला था. बेनीवाल लगातार पलटवार किए जा रहे हैं. बुधवार रात को एक बार फिर उन्होंने दिव्या मदेरणा और पूरे परिवार पर निशाना साधते हुए कहा कि मैं अपने क्षेत्र में कभी घूमूं, किसी को क्या तकलीफ होनी चाहिए. दिव्या के घर तो आया नहीं. बेनीवाल ने दिव्या मदेरणा के दादा स्वर्गीय परसराम मदेरणा और पिता महिपाल मदेरणा को भी लपेट लिया और दिव्या को कुएं डूबकर मर जाने की बात कही.

बेनीवाल का यह वीडियो सामने आने के बाद खुद दिव्या ने इसे सोशल मीडिया पर शेयर कर किया और सहानूभूति कार्ड खेलते हुए लिखा, मैं भी समाज की बेटी हूं, इसलिए किसान वर्ग से पूछना चाहती हूं कि मैंने ऐसा क्या गुनाह किया कि मुझे कुएं में गिरकर मर जाना चाहिए?' इसके बाद से सोशल मीडिया पर दोनों के समर्थक भिड़ रहे हैं.

पढ़ें: मुझे हराने वालों की खींवसर में हालत टाइट है, किसानों ने वोट देने से इनकार कर दिया है- दिव्या मदेरणा

ये कहा था बनीवाल ने: रालोपा प्रमुख बेनीवाल ने गत दिनों कहा था कि मैं अपने क्षेत्र में सुबह चार बजे घूमूं या तीन बजे, दिव्या को क्या तकलीफ है. वह क्यों नहीं घूमती खींवसर में कांग्रेस के उम्मीदवार के लिए. उन्होंने आरोप लगाया कि दिव्या भाजपा को वोट दिला रही है. हमेशा अपने दादाजी और पिताजी की ही बात करती रहती है. बेनीवाल ने आगे कहा,' लड़के आज भी याद करके सीडी चलाते हैं. इतना होने के बाद तो कुएं में डूब कर मर जाओ. दादाजी ने क्या किया कुछ करते तो समाज के बच्चों का भला होता.'

यह भी पढ़ें: दिव्या मदेरणा को जवाब : बेनीवाल बोले- खींवसर मेरा इलाका, वोट चार बजे मांगू या पांच बजे, वो पूछने वाली कौन

दिव्या ने पूछा समाज से : 'क्या मुझे कुएं में डूब कर मर जाना चाहिए? सार्वजनिक सभा में मेरे ही समाज के चुने हुए एक सांसद मेरे मरने की कामना कर रहे है. उन्हें अफ़सोस हो रहा है कि मैं ज़िंदा ही कैसे हूं. मैं भी समाज की बेटी हूं, बहन बेटी सबकी सांझी होती है. इसलिए संपूर्ण किसान वर्ग से पूछना चाहती हूं कि मैंने ऐसा क्या गुनाह किया कि मुझे कुएं में गिरकर मर जाना चाहिए? दिव्या ने लिखा कि मैंने पूरी ईमानदारी व श्रद्धा से ओसियां व राजस्थान के किसान वर्ग की हमेशा आवाज बुलंद की है. क्या यही मेरा गुनाह है? विकट पारिवारिक परिस्थिति में भी मैंने हार नहीं मानी, मैं घर नहीं बैठी, मैंने मेहनत की और जनता से संवाद व जुड़ाव रखा और कारवां बनता चला गया. मैंने संघर्ष किया और यह संदेश देने की कोशिश कि किसान वर्ग की बेटियां भी बखूबी राजनीतिक लड़ाइयां लड़ सकती है.

जोधपुर: खींवसर विधानसभा सीट का उपचुनाव दो जाट नेताओं के बीच जबानी जंग का केंद्र बनता जा रहा है. एक तरफ मदेरणा परिवार की पूर्व विधायक दिव्या मदेरणा हैं तो दूसरी तरफ अपने दम पर राजनीति में जगह बनाने वाले हनुमान बेनीवाल है. दिव्या ने कुछ दिन पहले हनुमान के खिलाफ बयान देकर मोर्चा खोला था. बेनीवाल लगातार पलटवार किए जा रहे हैं. बुधवार रात को एक बार फिर उन्होंने दिव्या मदेरणा और पूरे परिवार पर निशाना साधते हुए कहा कि मैं अपने क्षेत्र में कभी घूमूं, किसी को क्या तकलीफ होनी चाहिए. दिव्या के घर तो आया नहीं. बेनीवाल ने दिव्या मदेरणा के दादा स्वर्गीय परसराम मदेरणा और पिता महिपाल मदेरणा को भी लपेट लिया और दिव्या को कुएं डूबकर मर जाने की बात कही.

बेनीवाल का यह वीडियो सामने आने के बाद खुद दिव्या ने इसे सोशल मीडिया पर शेयर कर किया और सहानूभूति कार्ड खेलते हुए लिखा, मैं भी समाज की बेटी हूं, इसलिए किसान वर्ग से पूछना चाहती हूं कि मैंने ऐसा क्या गुनाह किया कि मुझे कुएं में गिरकर मर जाना चाहिए?' इसके बाद से सोशल मीडिया पर दोनों के समर्थक भिड़ रहे हैं.

पढ़ें: मुझे हराने वालों की खींवसर में हालत टाइट है, किसानों ने वोट देने से इनकार कर दिया है- दिव्या मदेरणा

ये कहा था बनीवाल ने: रालोपा प्रमुख बेनीवाल ने गत दिनों कहा था कि मैं अपने क्षेत्र में सुबह चार बजे घूमूं या तीन बजे, दिव्या को क्या तकलीफ है. वह क्यों नहीं घूमती खींवसर में कांग्रेस के उम्मीदवार के लिए. उन्होंने आरोप लगाया कि दिव्या भाजपा को वोट दिला रही है. हमेशा अपने दादाजी और पिताजी की ही बात करती रहती है. बेनीवाल ने आगे कहा,' लड़के आज भी याद करके सीडी चलाते हैं. इतना होने के बाद तो कुएं में डूब कर मर जाओ. दादाजी ने क्या किया कुछ करते तो समाज के बच्चों का भला होता.'

यह भी पढ़ें: दिव्या मदेरणा को जवाब : बेनीवाल बोले- खींवसर मेरा इलाका, वोट चार बजे मांगू या पांच बजे, वो पूछने वाली कौन

दिव्या ने पूछा समाज से : 'क्या मुझे कुएं में डूब कर मर जाना चाहिए? सार्वजनिक सभा में मेरे ही समाज के चुने हुए एक सांसद मेरे मरने की कामना कर रहे है. उन्हें अफ़सोस हो रहा है कि मैं ज़िंदा ही कैसे हूं. मैं भी समाज की बेटी हूं, बहन बेटी सबकी सांझी होती है. इसलिए संपूर्ण किसान वर्ग से पूछना चाहती हूं कि मैंने ऐसा क्या गुनाह किया कि मुझे कुएं में गिरकर मर जाना चाहिए? दिव्या ने लिखा कि मैंने पूरी ईमानदारी व श्रद्धा से ओसियां व राजस्थान के किसान वर्ग की हमेशा आवाज बुलंद की है. क्या यही मेरा गुनाह है? विकट पारिवारिक परिस्थिति में भी मैंने हार नहीं मानी, मैं घर नहीं बैठी, मैंने मेहनत की और जनता से संवाद व जुड़ाव रखा और कारवां बनता चला गया. मैंने संघर्ष किया और यह संदेश देने की कोशिश कि किसान वर्ग की बेटियां भी बखूबी राजनीतिक लड़ाइयां लड़ सकती है.

Last Updated : 2 hours ago
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.