भीलवाड़ा. शहर के जवाहर नगर स्थित मराठा कॉलोनी में गुरुवार को बजरी खाली करने के लिए आया डंपर हाईटेंशन 33 हजार केवी लाईन की चपेट में आ गया, जिसके चलते डंपर में अचानक आग लग गई. आग लगते ही चालक ने डंपर से कूद कर अपनी जान बचाई.
वहीं, इस घटना के बाद कुछ घरों के इलेक्ट्रिक उपकरणों में भी नुकसान हुआ है. डंपर में आग लगने के बाद आसपास के क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई. सूचना मिलने पर प्रताप नगर थाना पुलिस और नगर परिषद की दमकल मौके पर पहुंची. दमकल की गाड़ी ने डंपर में लगी आग पर काबू पाया. प्रतापनगर थाना अधिकारी सुगन सिह ने बताया कि पुलिस ने डंपर को जब्त कर लिया है. वहीं, चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.
प्रत्यक्षदर्शी समीर ने बताया कि मराठा कॉलोनी में बजरी से भरा एक डंपर बजरी खाली करने के लिए आया था. इस दौरान ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन की चपेट में डंपर आ गया, जिसके चलते सबसे पहले डंपर के टायर में आग लग गई. इसके बाद आसपास के घरों में हाईटेंशन लाइन के वजह से शॉट सर्किट भी हुआ. इससे कुछ घरों में इलेक्ट्रॉनिक उपकरण पूरी तरह से जल कर बेकार हो गए.