ETV Bharat / state

हाईटेंशन लाइन की चपेट में आया डंपर, चालक ने कूदकर बचाई जान, कई घरों के बिजली उपकरण जले - Dumper hit by high tension line - DUMPER HIT BY HIGH TENSION LINE

भीलवाड़ा के जवाहर नगर स्थित मराठा कॉलोनी में बजरी खाली करने के लिए आया एक डंपर हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया, जिससे डंपर में आग लग गई. आग लगते ही डंपर के चालक ने कूदकर अपनी जान बचाई.

हाईटेंशन लाइन की चपेट में डंपर
हाईटेंशन लाइन की चपेट में डंपर (ETV Bharat GFX Team)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 9, 2024, 8:02 PM IST

भीलवाड़ा. शहर के जवाहर नगर स्थित मराठा कॉलोनी में गुरुवार को बजरी खाली करने के लिए आया डंपर हाईटेंशन 33 हजार केवी लाईन की चपेट में आ गया, जिसके चलते डंपर में अचानक आग लग गई. आग लगते ही चालक ने डंपर से कूद कर अपनी जान बचाई.

वहीं, इस घटना के बाद कुछ घरों के इलेक्ट्रिक उपकरणों में भी नुकसान हुआ है. डंपर में आग लगने के बाद आसपास के क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई. सूचना मिलने पर प्रताप नगर थाना पुलिस और नगर परिषद की दमकल मौके पर पहुंची. दमकल की गाड़ी ने डंपर में लगी आग पर काबू पाया. प्रतापनगर थाना अधिकारी सुगन सिह ने बताया कि पुलिस ने डंपर को जब्त कर लिया है. वहीं, चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.

इसे भी पढ़ें-फसल कटाई करने जा रही महिला की करंट की चपेट में आने से मौत, खेत में टूटा पड़ा था हाई टेंशन लाइन का तार - Negligence Of Discom

प्रत्यक्षदर्शी समीर ने बताया कि मराठा कॉलोनी में बजरी से भरा एक डंपर बजरी खाली करने के लिए आया था. इस दौरान ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन की चपेट में डंपर आ गया, जिसके चलते सबसे पहले डंपर के टायर में आग लग गई. इसके बाद आसपास के घरों में हाईटेंशन लाइन के वजह से शॉट सर्किट भी हुआ. इससे कुछ घरों में इलेक्ट्रॉनिक उपकरण पूरी तरह से जल कर बेकार हो गए.

भीलवाड़ा. शहर के जवाहर नगर स्थित मराठा कॉलोनी में गुरुवार को बजरी खाली करने के लिए आया डंपर हाईटेंशन 33 हजार केवी लाईन की चपेट में आ गया, जिसके चलते डंपर में अचानक आग लग गई. आग लगते ही चालक ने डंपर से कूद कर अपनी जान बचाई.

वहीं, इस घटना के बाद कुछ घरों के इलेक्ट्रिक उपकरणों में भी नुकसान हुआ है. डंपर में आग लगने के बाद आसपास के क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई. सूचना मिलने पर प्रताप नगर थाना पुलिस और नगर परिषद की दमकल मौके पर पहुंची. दमकल की गाड़ी ने डंपर में लगी आग पर काबू पाया. प्रतापनगर थाना अधिकारी सुगन सिह ने बताया कि पुलिस ने डंपर को जब्त कर लिया है. वहीं, चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.

इसे भी पढ़ें-फसल कटाई करने जा रही महिला की करंट की चपेट में आने से मौत, खेत में टूटा पड़ा था हाई टेंशन लाइन का तार - Negligence Of Discom

प्रत्यक्षदर्शी समीर ने बताया कि मराठा कॉलोनी में बजरी से भरा एक डंपर बजरी खाली करने के लिए आया था. इस दौरान ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन की चपेट में डंपर आ गया, जिसके चलते सबसे पहले डंपर के टायर में आग लग गई. इसके बाद आसपास के घरों में हाईटेंशन लाइन के वजह से शॉट सर्किट भी हुआ. इससे कुछ घरों में इलेक्ट्रॉनिक उपकरण पूरी तरह से जल कर बेकार हो गए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.