यमुनानगर: जिले के प्रतापनगर-बिलासपुर रोड पर मंगलवार को स्कोडा कार में अचानक आग लग गई. कार सवार लोगों ने आनन-फानन में कार से उतरकर अपनी जान बचाई. आग से कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, लेकिन गनीमत रही कि जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ.
कुछ ही मिनटों में कार बन गई आग का गोला : दरअसल, प्रतापनगर-बिलासपुर रोड से सुबह करीब साढ़े 11 बजे उत्तरप्रदेश के बेहट कस्बा निवासी कुछ लोग लेदी कस्बे में शादी के लिए आ रहे थे. कस्बे से करीब 4-5 किलोमीटर पहले ही तिम्हो गांव के पास कार में शार्ट सर्किट की बदबू आने लगी. कार चालक ने स्थिति जांचने के लिए कार रोकी तो उसमें से धुंआ उठने लगा. अचानक बोनट से आग की लपटें उठने लगी. चालक ने तुरंत कार में बैठे अपने साथियों को नीचे उतारा और देखते ही देखते कार आग का गोला बन गई. इस दौरान, रोड पर दोनों तरफ लंबा जाम लग गया.
शादी समारोह में जा रहा था परिवार : इस दौरान राहगीरों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की लेकिन आग इतनी भयानक थी कि उसे बुझा पाना मुश्किल हो रहा था. करीब आधे घंटे बाद आग पर काबू पा लिया गया और मौके पर पुलिस भी पहुंची. कार सवार लोगों ने बताया कि वह शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे, गनीमत रही कि उनकी जान बच गई. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. कार को रोड से हटवा दिया गया है.
इसे भी पढ़ें : करनाल के नेशनल हाईवे पर "कोहराम", फर्राटे से दौड़ रही कार बनी आग का गोला