ETV Bharat / state

जल्दी करें आवेदन, राष्ट्रीय बालिका दिवस पर दिये जायेंगे 86 पुरस्कार, केवल इन्हें मिलेगा - NATIONAL GIRL CHILD DAY AWARD

हरियाणा सरकार राष्ट्रीय बालिका दिवस पर 86 पुरस्कार देगी. इसके लिए आवेदन मांगे गये हैं.

NATIONAL GIRL CHILD DAY AWARD
राष्ट्रीय बालिका दिवस पर दिये जायेंगे 86 पुरस्कार (सांकेतिक तस्वीर)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Oct 25, 2024, 8:48 PM IST

पंचकूला: हरियाणा महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में सराहनीय कार्य करने वाली बालिकाओं को राष्ट्रीय बालिका दिवस पर सम्मानित जाएगा. इसके लिए 15 नवंबर 2024 तक आवेदन मांगे गए हैं. यह जानकारी पंचकूला के उपायुक्त डॉक्टर यश गर्ग ने दी है.

कुल 86 पुरस्कार से किया जाएगा सम्मानित- पंचकूला उपायुक्त यश गर्ग ने बताया कि राज्य स्तरीय राष्ट्रीय बालिका दिवस पर कुल 86 पुरस्कार दिए जाएंगे. इनमें से 11-11 हजार रुपये के 47 पुरस्कार और 39 पुरस्कार राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं के लिए दिए जाएंगे.

इन्हें किया जाएगा पुरस्कृत- उपायुक्त यश गर्ग ने बताया कि किसी भी बालिका द्वारा विभिन्न क्षेत्रों जैसे- खेलकूद के क्षेत्र में राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कोई स्थान प्राप्त किया हो, सांस्कृतिक गतिविधियों में राज्य, राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कोई स्थान प्राप्त किया हो, मीडिया एवं साहित्य, खेल में सराहनीय कार्य करने वाली व बहादुरी के क्षेत्र में राज्य द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर नाम भेजा गया हो, तो उन्हें पुरस्कृत किया जाएगा.

अनुकरणीय उपलब्धि हासिल करने वाले दिव्यांग बच्चे होंगे पुरस्कृत- डॉक्टर यश ने बताया कि इस बार विशेष/दिव्यांग बच्चे, जिनकी विकलांगता 60 प्रतिशत या उससे अधिक हो और जो सक्षम प्राधिकारी द्वारा प्रमाणित हों, साथ ही जिन्होंने शिक्षा, संस्कृति, सामाजिक कार्य, मीडिया, बहादुरी आदि किसी भी क्षेत्र में अनुकरणीय उपलब्धि हासिल की हो, ऐसे बच्चों को 11-11 हजार रूपये के 5 पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र दिये जाएंगे. इनके लिए 13 नवंबर 2024 तक आवेदन करना होगा. जबकि अन्य श्रेणियों के लिए 15 नवंबर तक आवेदन कर सकते हैं.

डब्ल्यूसीडी कार्यालय या ईमेल पर करें आवेदन- उपायुक्त ने बताया कि इच्छुक जिला वासी मिनी सचिवालय पंचकूला के कमरा नंबर 26 स्थित डब्ल्यूसीडी कार्यालय या ई-मेल dpopkl.wcd@gmail.com पर 15 नवंबर से पहले आवेदन कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें- जानें, आज के ही दिन क्यों मनाया जाता है राष्ट्रीय बालिका दिवस

ये भी पढ़ें- राष्ट्रीय बालिका दिवस 2023: इस रिपोर्ट में देखें हरियाणा की बेटियों का हाल

पंचकूला: हरियाणा महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में सराहनीय कार्य करने वाली बालिकाओं को राष्ट्रीय बालिका दिवस पर सम्मानित जाएगा. इसके लिए 15 नवंबर 2024 तक आवेदन मांगे गए हैं. यह जानकारी पंचकूला के उपायुक्त डॉक्टर यश गर्ग ने दी है.

कुल 86 पुरस्कार से किया जाएगा सम्मानित- पंचकूला उपायुक्त यश गर्ग ने बताया कि राज्य स्तरीय राष्ट्रीय बालिका दिवस पर कुल 86 पुरस्कार दिए जाएंगे. इनमें से 11-11 हजार रुपये के 47 पुरस्कार और 39 पुरस्कार राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं के लिए दिए जाएंगे.

इन्हें किया जाएगा पुरस्कृत- उपायुक्त यश गर्ग ने बताया कि किसी भी बालिका द्वारा विभिन्न क्षेत्रों जैसे- खेलकूद के क्षेत्र में राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कोई स्थान प्राप्त किया हो, सांस्कृतिक गतिविधियों में राज्य, राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कोई स्थान प्राप्त किया हो, मीडिया एवं साहित्य, खेल में सराहनीय कार्य करने वाली व बहादुरी के क्षेत्र में राज्य द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर नाम भेजा गया हो, तो उन्हें पुरस्कृत किया जाएगा.

अनुकरणीय उपलब्धि हासिल करने वाले दिव्यांग बच्चे होंगे पुरस्कृत- डॉक्टर यश ने बताया कि इस बार विशेष/दिव्यांग बच्चे, जिनकी विकलांगता 60 प्रतिशत या उससे अधिक हो और जो सक्षम प्राधिकारी द्वारा प्रमाणित हों, साथ ही जिन्होंने शिक्षा, संस्कृति, सामाजिक कार्य, मीडिया, बहादुरी आदि किसी भी क्षेत्र में अनुकरणीय उपलब्धि हासिल की हो, ऐसे बच्चों को 11-11 हजार रूपये के 5 पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र दिये जाएंगे. इनके लिए 13 नवंबर 2024 तक आवेदन करना होगा. जबकि अन्य श्रेणियों के लिए 15 नवंबर तक आवेदन कर सकते हैं.

डब्ल्यूसीडी कार्यालय या ईमेल पर करें आवेदन- उपायुक्त ने बताया कि इच्छुक जिला वासी मिनी सचिवालय पंचकूला के कमरा नंबर 26 स्थित डब्ल्यूसीडी कार्यालय या ई-मेल dpopkl.wcd@gmail.com पर 15 नवंबर से पहले आवेदन कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें- जानें, आज के ही दिन क्यों मनाया जाता है राष्ट्रीय बालिका दिवस

ये भी पढ़ें- राष्ट्रीय बालिका दिवस 2023: इस रिपोर्ट में देखें हरियाणा की बेटियों का हाल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.