लाहौल-स्पीति: देश भर के साथ-साथ हिमाचल में भी शनिवार को लोकसभा चुनाव और 6 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हुए. वहीं, मंडी संसदीय सीट के तहत लाहौल-स्पीति में भी लोकसभा चुनाव और विधानसभा उपचुनाव को लेकर खासा उत्साह देखा गया. इस दौरान दुनिया के सबसे ऊंचे मतदान केंद्र ताशीगंग में स्थानीय लोगों ने पारंपरिक वेशभूषा में मतदान किया.
62 वोटर्स, फिर भी नहीं हुआ 100% मतदान
ताशीगंग में कुल 62 वोटर्स हैं. मगर फिर भी यहां पर 100% मतदान नहीं हो पाया. ताशीगंग पोलिंग बूथ पर शनिवार को शाम 6 बजे तक कुल 49 वोट पड़े. इनमें 28 पुरुष और 21 महिला मतदाताओं ने वोट डाला. ताशीगंग में इस बार सिर्फ 79 फीसदी मतदान हुआ है. जबकि साल 2019 के लोकसभा चुनाव में यहां पर 100 फीसदी मतदान हुआ था. इसके अलावा साल 2021 में मंडी लोकसभा उपचुनाव में और साल 2022 में हुए विधानसभा चुनाव में भी ताशीगंग में 100 फीसदी मतदान हुआ था.
इस बार क्यों नहीं हुआ 100% मतदान?
एडीसी लाहौल-स्पीति राहुल जैन ने बताया कि स्पीति घाटी में मतदान को लेकर मतदाताओं में काफी उत्साह रहा. दुनिया में सबसे ऊंचे मतदान केंद्र में वोटर्स के लिए प्रशासन द्वारा बेहतरीन व्यवस्थाएं की गई. एडीसी राहुल जैन ने बताया कि इस बार ताशीगंग में 100 फीसदी मतदान इसलिए नहीं हो पाया, क्योंकि इस बार 13 वोटर्स जिले से बाहर थे, जिसके चलते वे अपना वोट इस बार नहीं दे पाए और ताशीगंग में मतदान प्रतिशत 79 तक सिमट कर रह गया.
मंडी संसदीय क्षेत्र में 71.42% मतदान
मंडी संसदीय क्षेत्र में इस बार 71.42 फीसदी मतदान हुआ है.
मंडी जिला
- मंडी सदर में 73.98%
- करसोग में 73.41%
- सुंदरनगर में 74.65%
- नाचन में 77.47%
- सराज में 78.28%
- द्रंग में 74.13%
- जोगिंदरनगर में 68.15%
- बल्ह में 76.87%
- सरकाघाट में 66.83%
कुल्लू जिला
- आनी में 73.12%
- बंजार में 71.42%
- कुल्लू में 72.04%
- मनाली में 67.42%
लाहौल-स्पीति में 74.09%
भरमौर में 63.14%
किन्नौर में 71.44%
रामपुर में 74.03%