ETV Bharat / state

अटल टनल में हुई 7 इंच बर्फबारी, 6 हजार से ज्यादा सैलानियों को सुरक्षित बाहर निकाला - Himachal Snowfall

7 inches Snowfall in Atal Tunnel: हिमचल प्रदेश में बारिश-बर्फबारी का दौर शुरू हो चुका है. अटल टनल में बीते रोज शाम को 7 इंच तक बर्फबारी हुई है. जिसमें कई टूरिस्ट व्हीकल फंस गए. जिन्हें पुलिस ने सुरक्षित बाहर निकाला.

7 inches Snowfall in Atal Tunnel
7 inches Snowfall in Atal Tunnel
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Apr 30, 2024, 9:03 AM IST

Updated : Apr 30, 2024, 11:02 AM IST

अटन टनल के पास भारी बर्फबारी

कुल्लू: जिला कुल्लू में जहां सोमवार को निचले इलाकों में बारिश रही तो वहीं, ऊपरी इलाकों में बर्फबारी का दौर जारी रहा. ऐसे में पर्यटन नगरी मनाली के साथ लगते अटल टनल में भी शाम के समय 7 इंच तक बर्फबारी हुई. जिसके चलते बर्फबारी का मजा लेने के लिए पहुंचे 1000 से ज्यादा गाड़ियां यहां फंस गई. इन सभी गाड़ियों में 6000 से ज्यादा सैलानी सवार थे.

बर्फबारी से रास्तों में बढ़ी फिसलन

गाड़ियों के अटल टनल के पास बर्फबारी में फंसने की खबर मिलते ही मनाली पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई. जिसके बाद रात तक पुलिस ने सैलानियों समेत सभी गाड़ियों को वहां से बाहर निकाल लिया. दरअसल सैलानी बर्फबारी का मजा लेने के लिए अटल टनल होते हुए लाहौल के विभिन्न इलाकों की ओर गए थे, लेकिन शाम के समय बर्फबारी तेज हो गई. जिसके चलते सड़क पर फिसलन बहुत ज्यादा बढ़ गई और कई गाड़ियों के ड्राइवर सड़क पर गाड़ी चलाने की स्थिति में नहीं थे. ऐसे में मनाली पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और सोमवार रात सभी गाड़ियों को सुरक्षित वहां से निकालकर मनाली की ओर रवाना कर दिया.

'बर्फबारी का मजा लेने के लिए सैलानी लगातार पर्यटन नगरी मनाली के विभिन्न इलाकों का रुख कर रहे हैं. ऐसे में बर्फबारी के चलते सड़क पर फिसलन बढ़ गई और वाहन यहां पर फंस गए हैं. पुलिस की टीम मौके पर तैनात रही और सभी वाहनों को सुरक्षित निकाल लिया गया है.' - केडी शर्मा, डीएसपी, मनाली

बारिश-बर्फबारी का येलो अलर्ट

गौरतलब है कि मौसम विभाग शिमला ने हिमाचल प्रदेश में बारिश और बर्फबारी को लेकर 30 अप्रैल तक येलो अलर्ट जारी किया है. स दौरान खासकर शिमला, मंडी, कुल्लू, बिलासपुर, कांगड़ा, हमीरपुर, ऊना, सोलन और सिरमौर में भारी बारिश और ओलावृष्टि और तूफान की संभावना जताई गई है. प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से बारिश और बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है. जिससे तापमान में भी काफी कमी आई है.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनी, मौसम विभाग ने किया ऑरेंज अलर्ट जारी

अटन टनल के पास भारी बर्फबारी

कुल्लू: जिला कुल्लू में जहां सोमवार को निचले इलाकों में बारिश रही तो वहीं, ऊपरी इलाकों में बर्फबारी का दौर जारी रहा. ऐसे में पर्यटन नगरी मनाली के साथ लगते अटल टनल में भी शाम के समय 7 इंच तक बर्फबारी हुई. जिसके चलते बर्फबारी का मजा लेने के लिए पहुंचे 1000 से ज्यादा गाड़ियां यहां फंस गई. इन सभी गाड़ियों में 6000 से ज्यादा सैलानी सवार थे.

बर्फबारी से रास्तों में बढ़ी फिसलन

गाड़ियों के अटल टनल के पास बर्फबारी में फंसने की खबर मिलते ही मनाली पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई. जिसके बाद रात तक पुलिस ने सैलानियों समेत सभी गाड़ियों को वहां से बाहर निकाल लिया. दरअसल सैलानी बर्फबारी का मजा लेने के लिए अटल टनल होते हुए लाहौल के विभिन्न इलाकों की ओर गए थे, लेकिन शाम के समय बर्फबारी तेज हो गई. जिसके चलते सड़क पर फिसलन बहुत ज्यादा बढ़ गई और कई गाड़ियों के ड्राइवर सड़क पर गाड़ी चलाने की स्थिति में नहीं थे. ऐसे में मनाली पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और सोमवार रात सभी गाड़ियों को सुरक्षित वहां से निकालकर मनाली की ओर रवाना कर दिया.

'बर्फबारी का मजा लेने के लिए सैलानी लगातार पर्यटन नगरी मनाली के विभिन्न इलाकों का रुख कर रहे हैं. ऐसे में बर्फबारी के चलते सड़क पर फिसलन बढ़ गई और वाहन यहां पर फंस गए हैं. पुलिस की टीम मौके पर तैनात रही और सभी वाहनों को सुरक्षित निकाल लिया गया है.' - केडी शर्मा, डीएसपी, मनाली

बारिश-बर्फबारी का येलो अलर्ट

गौरतलब है कि मौसम विभाग शिमला ने हिमाचल प्रदेश में बारिश और बर्फबारी को लेकर 30 अप्रैल तक येलो अलर्ट जारी किया है. स दौरान खासकर शिमला, मंडी, कुल्लू, बिलासपुर, कांगड़ा, हमीरपुर, ऊना, सोलन और सिरमौर में भारी बारिश और ओलावृष्टि और तूफान की संभावना जताई गई है. प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से बारिश और बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है. जिससे तापमान में भी काफी कमी आई है.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनी, मौसम विभाग ने किया ऑरेंज अलर्ट जारी

Last Updated : Apr 30, 2024, 11:02 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.