शिमला: हिमाचल प्रदेश सरकार ने सिविल सेवा बोर्ड की सिफारिशों पर 7 IAS अधिकारियों के ट्रांसफर और पोस्टिंग के आदेश जारी किए हैं. इसको लेकर मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना ने बकायदा अधिसूचना जारी की है. यह अधिसूचना 20 अगस्त को जारी की गई.
सेंट्रल डेप्युटेशन से लौटे केके पंत को अतिरिक्त मुख्य सचिव वन का जिम्मा सौंपा गया है. पंत को फाइनेंशियल कमिश्नर अपील का जिम्मा भी सौंपा गया है. यह अतिरिक्त प्रभार के तौर पर रहेगा.
डॉ. अभिषेक जैन को डिजिटल टेक्नॉलजी का सेक्रेटरी बनाया गया है. इसके अलावा वह फाइनेंस, प्लानिंग, 20 सूत्री कार्यक्रम के सेक्रेटरी के तौर पर भी जिम्मा संभालेंगे.
स्वास्थ्य सचिव एम सुधा देवी को सचिव कार्मिक का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है. इसके अलावा सीपी वर्मा को राज्यपाल का सचिव लगाया गया है. राज्यपाल के पूर्व सचिव राजेश शर्मा को "ग्रामीण विकास और पंचायती राज" सचिव का जिम्मा सौंपा गया है. आईएएस अधिकारी प्रियंका बसु इंग्टी को "सचिव श्रम एवं रोजगार, मुद्रण एवं स्टेशनरी, मत्स्य पालन और युवा सेवाएं एवं खेल" का जिम्मा सौंपा गया है.
IAS राकेश कंवर को "शिक्षा, पशुपालन, भाषा, कला और संस्कृति" का सचिव बनाया गया है. इसके अलावा इनके पास एमपीपी एवं पावर और एनसीईएस का अतिरिक्त कार्यभार रहेगा.
ये भी पढ़ें: शिमला में डॉक्टरों की हड़ताल जारी, चिकित्सकों ने IGMC सचिवालय तक निकाला पैदल मार्च, CM सुक्खू से करेंगे मुलाकात
ये भी पढ़ें: हिमाचल के ग्रामीण क्षेत्रों में नलों में लगेंगे मीटर, जितना खर्च होगा पानी उतना आएगा बिल
ये भी पढ़ें: कोलकाता में महिला डॉक्टर की हत्या के बाद से बंद हैं ओपीडी सेवाएं, जानिए क्या है डॉक्टरों की मांग