ETV Bharat / state

Rajasthan: नई अफीम नीति से किसानों को मिलेगा संबल, 6522 किसानों को मिलेंगे पट्टे - नई अफीम नीति

नई अफीम नीति से किसानों को संबल मिलेगा. इसके तहत 6522 किसानों को अफीम फसल बुआई के पट्टे दिए जाएंगे.

NEW OPIUM POLICY
नई अफीम नीति से किसानों को मिलेगा संबल (etv bharat bhilwara)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 6, 2024, 10:36 AM IST

भीलवाड़ा : केंद्रीय वित्त मंत्रालय की ओर से नई अफीम नीति जारी की गई है. इसके तहत भीलवाड़ा जिला अफीम कार्यालय के अंतर्गत भीलवाड़ा जिले की चार व चित्तौड़गढ़ जिले की 2 तहसीलों के किसान नई अफीम निति के तहत फसल की बुवाई के लिए आवेदन करेंगे.

भीलवाड़ा जिला मुख्यालय पर स्थित केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो कार्यालय के जिला अफीम अधिकारी आरके रजक ने कहा कि हाल ही में भारत सरकार ने नई अफीम नीति जारी की है. भीलवाड़ा जिले की बिजौलिया, मांडलगढ़, कोटड़ी, जहाजपुर तहसील व चित्तौड़गढ़ जिले की 2 तहसीलें बेगूं और रावतभाटा भीलवाड़ा जिला अफीम कार्यालय के अधीन हैं. दोनों जिलों की 6 तहसीलों में 6522 अफीम पट्टे जारी कर रखे थे. इन 6522 पट्टों में से 1077 पट्टे सीपीएस यानी बिना चीरा लगाने के हैं. यह सभी पट्टे 10-10 आरी के हैं.

केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो कार्यालय के जिला अफीम अधिकारी आरके रजक (etv bharat bhilwara)

पढ़ें. Rajasthan: अफीम किसानों को दीपावली का बंपर गिफ्ट, हजारों को मिलेंगे नए लाइसेंस, सांसद सीपी जोशी ने कही ये बात

अब नई अफीम नीति के आधार पर 1995 से 1998 तक 25% औसत देने वाले किसानों को अब पट्टे मिलेगे, जिससे भीलवाड़ा जिला अफीम कार्यालय के अंतर्गत लगभग 150 से 200 किसानों को नए पट्टे दिए जाएंगे. इससे किसानों को संबल मिलेगा. किसानों से अपील है कि वो किसी के बहकावे में नहीं आएं. जो भी जानकारी आपको चाहिए वह जिला अफीम कार्यालय में आकर लें. कोई भी समस्या हो उसका जिला अफीम कार्यालय में निराकरण किया जाएगा.

अफीम किसान भवानी शंकर और शंकर लाल गुर्जर ने कहा कि भारत सरकार ने जो नई अफीम नीति जारी की है, वास्तव में इससे हमें संबल मिलेगा. पहले अफीम की उपज की कम औसत देने के कारण पट्टे काट दिए गए थे, लेकिन अब नई अफीम नीति जो लागू हुई है, इससे हमें भी पट्टे मिलेंगे.

भीलवाड़ा : केंद्रीय वित्त मंत्रालय की ओर से नई अफीम नीति जारी की गई है. इसके तहत भीलवाड़ा जिला अफीम कार्यालय के अंतर्गत भीलवाड़ा जिले की चार व चित्तौड़गढ़ जिले की 2 तहसीलों के किसान नई अफीम निति के तहत फसल की बुवाई के लिए आवेदन करेंगे.

भीलवाड़ा जिला मुख्यालय पर स्थित केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो कार्यालय के जिला अफीम अधिकारी आरके रजक ने कहा कि हाल ही में भारत सरकार ने नई अफीम नीति जारी की है. भीलवाड़ा जिले की बिजौलिया, मांडलगढ़, कोटड़ी, जहाजपुर तहसील व चित्तौड़गढ़ जिले की 2 तहसीलें बेगूं और रावतभाटा भीलवाड़ा जिला अफीम कार्यालय के अधीन हैं. दोनों जिलों की 6 तहसीलों में 6522 अफीम पट्टे जारी कर रखे थे. इन 6522 पट्टों में से 1077 पट्टे सीपीएस यानी बिना चीरा लगाने के हैं. यह सभी पट्टे 10-10 आरी के हैं.

केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो कार्यालय के जिला अफीम अधिकारी आरके रजक (etv bharat bhilwara)

पढ़ें. Rajasthan: अफीम किसानों को दीपावली का बंपर गिफ्ट, हजारों को मिलेंगे नए लाइसेंस, सांसद सीपी जोशी ने कही ये बात

अब नई अफीम नीति के आधार पर 1995 से 1998 तक 25% औसत देने वाले किसानों को अब पट्टे मिलेगे, जिससे भीलवाड़ा जिला अफीम कार्यालय के अंतर्गत लगभग 150 से 200 किसानों को नए पट्टे दिए जाएंगे. इससे किसानों को संबल मिलेगा. किसानों से अपील है कि वो किसी के बहकावे में नहीं आएं. जो भी जानकारी आपको चाहिए वह जिला अफीम कार्यालय में आकर लें. कोई भी समस्या हो उसका जिला अफीम कार्यालय में निराकरण किया जाएगा.

अफीम किसान भवानी शंकर और शंकर लाल गुर्जर ने कहा कि भारत सरकार ने जो नई अफीम नीति जारी की है, वास्तव में इससे हमें संबल मिलेगा. पहले अफीम की उपज की कम औसत देने के कारण पट्टे काट दिए गए थे, लेकिन अब नई अफीम नीति जो लागू हुई है, इससे हमें भी पट्टे मिलेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.