जयपुर : राजधानी जयपुर के आमेर में शुक्रवार शाम को अपने माता-पिता के साथ घूमने आई 6 साल की बालिका मिष्ठी लापता हो गई थी. सूचना पर पहुंची पुलिस बालिका की तलाश में जुट गई थी. SDRF और सिविल डिफेंस की टीम ने 15 घंटे बाद मावठा के पानी से बालिका का शव बरामद किया है. पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवाया है.
ध्यान हटते ही गायब हुई बालिका : आमेर थाना अधिकारी अंतिम शर्मा के मुताबिक बालिका के माता-पिता ओडिशा के रहने वाले हैं, लेकिन फिलहाल जोधपुर में रह रहे हैं. बालिका के पिता जोधपुर में नौकरी करते हैं. शुक्रवार को आमेर महल के नीचे मावठा सरोवर के आसपास तीनों घूम रहे थे. इस दौरान थोड़ा सा ध्यान हटते ही बालिका अचानक गायब हो गई. काफी तलाश किया, लेकिन बालिका कहीं पर भी नहीं मिली. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई.
शुक्रवार शाम को बालिका के लापता होने की सूचना प्राप्त हुई थी. सीसीटीवी फुटेज में बालिका मावठा की तरफ नजर आई थी, जिसके बाद सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया. देर रात तक बालिका को काफी तलाश किया गया, लेकिन कोई सुराग नहीं लग पाया, शनिवार सुबह एसडीआरएफ और सिविल डिफेंस के जवानों ने फिर से सर्च ऑपरेशन शुरू किया. करीब 15 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद शनिवार सुबह आमेर मावठा के पानी में बालिका का शव मिला है. : ओमप्रकाश, एसडीआरएफ टीम इंचार्ज
बालिका का शव 15 घंटे बाद मिला : सूचना मिलते ही आमेर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास के इलाके से सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू किए. सीसीटीवी फुटेज में कुछ जगहों पर बालिका घूमती हुई नजर आई. ऐसे में आमेर के मावठा सरोवर में बालिका के गिरने की आशंका को देखते हुए गोताखोरों की टीम को मावठे में उतारा गया. SDRF और सिविल डिफेंस की टीम ने काफी घंटे की मशक्कत के बाद बालिका का शव निकालने में सफलता हासिल की है. शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवाया गया है.