ETV Bharat / state

लखनऊ में भीषण सड़क हादसा, निजी स्कूली वैन के पलटने से 6 बच्चे घायल, एक की हालत नाजुक - school children injured - SCHOOL CHILDREN INJURED

लखनऊ के शहीद पथ पर निजी स्कूली वैन का टायर फटने से भीषण सड़क (road accident on Shaheed Path) हादसा हो गया. हादसे में 6 बच्चे घायल हो गए हैं. एक बच्चे की हालत गंभीर बताई जा रही है.

लखनऊ में शहीद पथ पर भीषण सड़क हादसा
लखनऊ में शहीद पथ पर भीषण सड़क हादसा (Photo credit: ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 9, 2024, 12:29 PM IST

Updated : Aug 9, 2024, 3:18 PM IST

लखनऊ में भीषण सड़क हादसा (Video credit: ETV Bharat)

लखनऊ : राजधानी के सुशांत गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र अंतर्गत भीषण सड़क हादसा हो गया. हादसे में स्कूली वैन में सवार 12 बच्चों में से दो की हालत गंभीर है. कुछ बच्चों को मेदांता हॉस्पिटल व कुछ को लोहिया में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. वहीं, बताया जा रहा है कि हादसे में स्कूली वैन और थार में भी टक्कर हो गई.

पुलिस उपायुक्त दक्षिणी तेज स्वरूप सिंह ने बताया कि थाना सुशांत गोल्फ सिटी क्षेत्र में हादसा हुआ है. शहीद पथ पर प्लासियो मॉल के पास निजी स्कूली वैन हादसे का शिकार हुई है. स्कूली वैन सीएमएस गोमतीनगर विस्तार जा रही थी. स्कूली वैन का टायर फटने से डिवाइडर से टकरा गई जिससे हादसा हुआ है. वैन में 12 बच्चे सवार थे जिसमें 6 घायल हो गए हैं. घायल बच्चों को अलग-अलग अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायल बच्चों में कुछ को मेदांता तो कुछ को लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है. छात्रा आराध्या यादव, माही मौर्या का इलाज मेदांता में चल रहा है, वहीं नंदनी (9) को लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है. छात्र अर्थ कनौजिया (16) को सिर में हल्की चोट आई है. छात्र सार्थक शुक्ला (15) घायल हुआ है, वहीं छात्र आशुतोष गुप्ता (15) को लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है. छात्र आराध्य को वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया है. इस मामले में बच्चों के अभिभावकों का कहना है कि काफी वर्षों से यही ड्राइवर बच्चों को स्कूल लाने का काम करता है. ड्राइवर से कोई शिकायत नहीं है.

मुख्यमंत्री ने सड़क हादसे का संज्ञान लिया : लखनऊ में शुक्रवार को हुए सड़क हादसे का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लिया है. मुख्यमंत्री ने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है. मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए.

अस्पताल पहुंचीं स्कूल की प्रिंसिपल : सिटी मॉन्टेसरी स्कूल के जनसंपर्क अधिकारी ऋषि खन्ना ने बताया कि सुबह 7 बजे एक (प्राइवेट) निजी वैन जो सिटी मॉन्टेसरी स्कूल की नहीं थी, 8 बच्चों को लेकर सिटी मॉन्टेसरी स्कूल, गोमतीनगर विस्तार आ रही थी. पीछे से किसी गाड़ी ने वैन को टक्कर मारी जिससे वैन असंतुलित हो कर पलट गई. मौके पर लोगों ने बच्चों को बाहर निकाल कर अस्पताल पहुंचाया. घटना का पता चलते ही ब्रांच की दोनों प्रिंसिपलों ने तुरंत मेदांता एवं लोहिया अस्पताल पहुंच कर बच्चों का कुशलक्षेम लिया व अभिभावकों को विद्यालय की तरफ से पूरे सहयोग का आश्वासन दिया.

अस्पताल पहुंचे प्रमुख सचिव सूचना संजय प्रसाद व डीएम लखनऊ : जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने बताया कि लखनऊ में शहीद पथ पर एक दुर्घटना हुई है, जिसमें दो वाहनों की टक्कर हुई है. उन्होंने कहा कि मामले का संज्ञान मुख्यमंत्री के द्वारा लिया गया है. मौके पर अस्पताल में प्रमुख सचिव सूचना संजय प्रसाद को भेजा गया है. मैं स्वयं भी मौके पर आया हूं. सिटी मोंटेसरी स्कूल के बच्चे एक वाहन में ट्रेवल कर रहे थे. स्कूली वैन में 9 बच्चे थे, सभी बच्चों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. इसमें दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हैं और उनका उपचार चल रहा है. लोहिया और मेदांता हॉस्पिटल में एक-एक बच्चे भर्ती हैं..

यह भी पढ़ें : कन्नौज में भीषण सड़क हादसा, नेशनल हाईवे पर खड़े ट्रक से टकराया दूसरा ट्रक, 4 लोगों की मौत - Kannauj accident

यह भी पढ़ें : आगरा में बेकाबू कैंटर ने उजाड़ दिया परिवार; बाइक को मारी टक्कर, भाई-बहन और मां की सड़क पर बिखरी लाशें - AGRA ROAD ACCIDENT

लखनऊ में भीषण सड़क हादसा (Video credit: ETV Bharat)

लखनऊ : राजधानी के सुशांत गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र अंतर्गत भीषण सड़क हादसा हो गया. हादसे में स्कूली वैन में सवार 12 बच्चों में से दो की हालत गंभीर है. कुछ बच्चों को मेदांता हॉस्पिटल व कुछ को लोहिया में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. वहीं, बताया जा रहा है कि हादसे में स्कूली वैन और थार में भी टक्कर हो गई.

पुलिस उपायुक्त दक्षिणी तेज स्वरूप सिंह ने बताया कि थाना सुशांत गोल्फ सिटी क्षेत्र में हादसा हुआ है. शहीद पथ पर प्लासियो मॉल के पास निजी स्कूली वैन हादसे का शिकार हुई है. स्कूली वैन सीएमएस गोमतीनगर विस्तार जा रही थी. स्कूली वैन का टायर फटने से डिवाइडर से टकरा गई जिससे हादसा हुआ है. वैन में 12 बच्चे सवार थे जिसमें 6 घायल हो गए हैं. घायल बच्चों को अलग-अलग अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायल बच्चों में कुछ को मेदांता तो कुछ को लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है. छात्रा आराध्या यादव, माही मौर्या का इलाज मेदांता में चल रहा है, वहीं नंदनी (9) को लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है. छात्र अर्थ कनौजिया (16) को सिर में हल्की चोट आई है. छात्र सार्थक शुक्ला (15) घायल हुआ है, वहीं छात्र आशुतोष गुप्ता (15) को लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है. छात्र आराध्य को वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया है. इस मामले में बच्चों के अभिभावकों का कहना है कि काफी वर्षों से यही ड्राइवर बच्चों को स्कूल लाने का काम करता है. ड्राइवर से कोई शिकायत नहीं है.

मुख्यमंत्री ने सड़क हादसे का संज्ञान लिया : लखनऊ में शुक्रवार को हुए सड़क हादसे का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लिया है. मुख्यमंत्री ने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है. मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए.

अस्पताल पहुंचीं स्कूल की प्रिंसिपल : सिटी मॉन्टेसरी स्कूल के जनसंपर्क अधिकारी ऋषि खन्ना ने बताया कि सुबह 7 बजे एक (प्राइवेट) निजी वैन जो सिटी मॉन्टेसरी स्कूल की नहीं थी, 8 बच्चों को लेकर सिटी मॉन्टेसरी स्कूल, गोमतीनगर विस्तार आ रही थी. पीछे से किसी गाड़ी ने वैन को टक्कर मारी जिससे वैन असंतुलित हो कर पलट गई. मौके पर लोगों ने बच्चों को बाहर निकाल कर अस्पताल पहुंचाया. घटना का पता चलते ही ब्रांच की दोनों प्रिंसिपलों ने तुरंत मेदांता एवं लोहिया अस्पताल पहुंच कर बच्चों का कुशलक्षेम लिया व अभिभावकों को विद्यालय की तरफ से पूरे सहयोग का आश्वासन दिया.

अस्पताल पहुंचे प्रमुख सचिव सूचना संजय प्रसाद व डीएम लखनऊ : जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने बताया कि लखनऊ में शहीद पथ पर एक दुर्घटना हुई है, जिसमें दो वाहनों की टक्कर हुई है. उन्होंने कहा कि मामले का संज्ञान मुख्यमंत्री के द्वारा लिया गया है. मौके पर अस्पताल में प्रमुख सचिव सूचना संजय प्रसाद को भेजा गया है. मैं स्वयं भी मौके पर आया हूं. सिटी मोंटेसरी स्कूल के बच्चे एक वाहन में ट्रेवल कर रहे थे. स्कूली वैन में 9 बच्चे थे, सभी बच्चों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. इसमें दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हैं और उनका उपचार चल रहा है. लोहिया और मेदांता हॉस्पिटल में एक-एक बच्चे भर्ती हैं..

यह भी पढ़ें : कन्नौज में भीषण सड़क हादसा, नेशनल हाईवे पर खड़े ट्रक से टकराया दूसरा ट्रक, 4 लोगों की मौत - Kannauj accident

यह भी पढ़ें : आगरा में बेकाबू कैंटर ने उजाड़ दिया परिवार; बाइक को मारी टक्कर, भाई-बहन और मां की सड़क पर बिखरी लाशें - AGRA ROAD ACCIDENT

Last Updated : Aug 9, 2024, 3:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.