देहरादून: उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीटों पर कल मतदान होना है. जिसको लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. प्रदेश के 11729 बूथों के लिए पोलिंग पार्टियों को रवाना कर दिया गया है. साथ ही सभी जिलों के जिला निर्वाचन अधिकारियों ने पोलिंग पार्टियों को अच्छे से अपने दायित्व का निर्वहन करने के निर्देश दिए हैं.
उत्तराखंड में बनाए गए 11729 बूथ: प्रदेश में कुल 11729 बूथ हैं. जिसके लिए करीब 15000 पोलिंग पार्टियां गठित की गई हैं. हर पोलिंग पार्टी में चार लोग शामिल होते हैं. यानी करीब 55000 कर्मचारियों की ड्यूटी चुनाव में लगाई गई हैं. इसके अलावा चुनाव में 65 कंपनी सीएपीएफ, 20 कंपनी पीएसी और 15000 होमगार्ड की तैनाती की गई हैं. इन सभी होमगार्ड में से 9000 होमगार्ड उत्तर प्रदेश, 2000 होमगार्ड हिमाचल प्रदेश, 2000 दिल्ली और 2000 हरियाणा से मिले हैं. प्रदेश में 283 शैडो एरिया चिन्हित किए गए हैं. इसके बाद उस क्षेत्रों में कम्युनिकेशन के लिए रेडियो सेट और सैटेलाइट फोन की व्यवस्था की गई है.
उत्तराखंड में कुल 83.21 लाख मतदाता: उत्तराखंड में कुल 83.21 लाख मतदाता हैं. जिसमें पुरुष मतदाता 43.08 लाख , महिला मतदाता 40.12 लाख और थर्ड जेंडर मतदाता 297 हैं. वहीं, अगर आयु वर्ग आंकड़ों पर नजर दौड़ाए, तो 1,45,220 युवा मतदाता लोकतंत्र के महापर्व में अपना योगदान देंगे, जबकि 85 वर्ष से अधिक के 65,177, 93,357 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे.
चुनावीं रण में 55 प्रत्याशी: बता दें कि उत्तराखंड में गढ़वाल लोकसभा सीट, हरिद्वार लोकसभा सीट, अल्मोड़ा लोकसभा सीट, नैनीताल उधमसिंह नगर लोकसभा सीट और टिहरी लोकसभा सीटों पर कुल 55 प्रत्याशी चुनावीं रण में उतरे हैं.
ये भी पढ़ें-