दौसा. जिले की मेहंदीपुर बालाजी थाना पुलिस ने रविवार को अंतरराज्यीय बावरिया गैंग के 5 चोरों को गिरफ्तार किया है. चोरों से 3 बाइक भी जब्त की गई है. चोरों ने प्रदेश के कई जिलों में 40 चोरी की वारदातें कबूल की हैं. बता दें कि, जिले की मेहंदीपुर बालाजी थाना पुलिस ने कोलवा, बसवा सहित डीएसटी और साइबर थाना पुलिस के साथ संयुक्त कार्रवाई कर इस कार्रवाई को अंजाम दिया है.
2 दर्जन पुलिसकर्मियों की टीम ने की कार्रवाई: मेहंदीपुर बालाजी थाना प्रभारी गौरव प्रधान ने बताया कि थाना क्षेत्र के चांदेरा में 22 मई को एक चोरी की वारदात हुई थी. जिसकी प्राथमिकी मकान मालिक पीड़ित संपतराम प्रजापत ने दर्ज कराई थी. जिसमें आरोपियों द्वारा मकान का ताला तोड़कर सोने-चांदी के जेवरात और नगदी चुराने का मामला सामने आया था. ऐसे में मामले की गंभीरता को देखते हुए दौसा एसपी रंजिता शर्मा ने करीब 2 दर्जन से अधिक पुलिसकर्मियों की टीम बनाई थी.
ऐसे किए गए आरोपी चिन्हित: थाना प्रभारी ने बताया कि मामले में कार्रवाई के दौरान साइबर सेल और मुखबिर तंत्र की सहायता से चोरी के आरोपियों को चिन्हित किया गया. इसके बाद आरोपियों के ठिकानों पर दबिश दी गई. कार्रवाई में अंतरराज्यीय बावरिया गैंग के विजय उर्फ पुंडा बावरिया (27) पुत्र मुंशी बावरिया, रामकेश उर्फ गज्जा (26) पुत्र गिर्राज उर्फ भुर्या बावरिया, राधेश्याम उर्फ डोला (30) पुत्र श्रवण बावरिया, रणजीत उर्फ वीरू (27) पुत्र कजोड़ बावरिया और सोनू उर्फ गोल्या (30) उदा बावरिया को हिरासत में लिया गया.
पढ़ें: Jaipur Police Action: बावरिया गैंग का आरोपी गिरफ्तार, 2 बाल अपचारी निरुद्ध
आरोपियों ने किए चौंकाने वाले खुलासे: पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने थाना क्षेत्र में हुई चोरी की घटना कबूल की. साथ ही प्रदेश के 1 दर्जन से अधिक जिलों में की गई 40 चोरी की वारदातें भी कबूल की हैं. थाना प्रभारी ने बताया कि पकड़े गए बदमाश शातिराना तरीके से पहले अलग-अलग स्थानों पर नाम बदलकर रहते. इसके बाद इलाके में रैकी करते. वहीं मौका मिलते ही बड़ी चोरी की वारदात कर फरार हो जाते. पूछताछ के बाद सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया. इनकी निशानदेही पर चोरी की तीन बाइक भी जब्त की गई है.