चित्तौड़गढ़. बस्सी थाना क्षेत्र में आकाशीय बिजली गिरने से एक ही परिवार के पांच लोग झुलस गए. उन्हें बस्सी के उप जिला चिकित्सालय लाया गया, जहां से दो को गंभीर हालत में चित्तौड़गढ़ रेफर किया गया. हादसे में 6 बकरियों की भी मौत हो गई. घटना सोनगर पंचायत के दुवावा गांव की है.
मांगीलाल माली अपने परिवार के साथ खेत पर कृषि कार्य कर रहे थे. इसी दौरान बारिश आ गई. बचाव के लिए मांगीलाल परिवार समेत पेड़ के नीचे चले गए. इस बीच अचानक वहां आकाशीय बिजली गिरी और 35 वर्षीय मांगीलाल माली, 32 वर्षीय शंकरी बाई और उसके दो पुत्र 8 वर्षीय ललित व 5 वर्षीय रवि तथा भांजी 9 साल की पूजा अचेत हो गए.
थाना प्रभारी जयेश पाटीदार के अनुसार हादसे के बाद आसपास के खेतों में काम कर रहे लोगों ने सभी घायलों को बस्सी अस्पताल पहुंचाया, जहां से दो की हालत गंभीर होने पर चित्तौड़गढ़ रेफर किया गया. दोनों गंभीर घायलों को ट्रॉमा वार्ड में भर्ती कराया गया है. थानाधिकारी ने बताया कि आकाशीय बिजले से छह बकरियां मौत का शिकार हो गई हैं. गौरतलब है कि डूंगला इलाके में आज तड़के आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई थी. अब देखने वाली बात यह होगी कि प्रशासन इस मामले में क्या करता है और पीड़ित परिवार के लिए क्या मदद की जाती है.