नई दिल्ली: अयोध्या में श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा के आयोजन के चलते पूरे देश में श्री राम की जय जयकार हो रही है. कहीं श्री राम की प्रतिमा तो कहीं चौराहों व सड़कों का नामकरण किए जा रहे है. इसी कड़ी में नगर निगम क्षेत्र सीमा के वार्ड 57 मकनपुर गांव के बाहर 5 फुट की प्रतिमा का अनावरण किया गया. साथ ही महापौर सुनीता दयाल ने श्री राम चौक का उद्घाटन कर उसे श्री राम जी को समर्पित किया.
महापौर सुनीता दयाल ने बताया कि शहर के हर कोने में श्री राम की जय जयकार हो रही है. शहरवासी श्री राम की प्रतिमा का अनावरण, यात्रा, रामायण पाठ कर श्री राम का गुणगान कर रहे है. लोग अपनों घरों पर श्री राम का झंडा लगाकर उनका स्वागत कर रहे हैं. त्रेतायुग में प्रभुराम के वन से आने पर जैसे दीपोत्सव मनाया गया था, आज भी लोग वैसे ही दीपावली और दीपोत्सव मना रहे हैं.
ये भी पढ़ें : दिल्ली के पूर्व मेयर श्याम सुंदर अग्रवाल ने याद किया कारसेवा का समय, इतने दिन रहे थे जेल में
ये बहुत हर्ष की बात है कि पूरा देश पूरे उल्लास के साथ श्री राम प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम मना रहा हैं. देश के कर कोने में प्रकाश का उत्सव मनाया जा रहा है.नगर निगम द्वारा भी शहर के सभी मंदिरों पर चौराहों पर एवं मुख्य सड़कों पर साज सज्जा कराई गई है. अधिकारियो एवं कर्मचारियों ने श्री राम महोत्सव को सफल बनाने का कार्य किया है. ऐसे ही सभी पार्षद अपने अपने वार्डो में अलग अलग स्थानों पर श्री राम के उत्सव आयोजन कर रहे है. वार्डो में साफ सफाई का अभियान चलाया जा रहा है.
ये भी पढ़ें : प्राण प्रतिष्ठा को लेकर रोहिणी में रामभक्तों का महायज्ञ, ग्यारह कुंडों में भक्तों ने दी आहुति