मंडी: जिला पुलिस के 5 होनहारों को डीजीपी डिस्क अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा. हिमाचल प्रदेश पुलिस मुख्यालय की तरफ से सूची जारी कर दी गई है. इस सूची में मंडी जिला पुलिस के 5 जवान शामिल हैं. इन जवानों को डीजीपी डिस्क अवॉर्ड मिलेगा. इन जवानों में सब इंस्पेक्टर राकेश कुमार, एएसआई दौलत राम, एचएचसी जसवंत कुमार, पंकज कुमार और कांस्टेबल चेत राम का नाम शामिल है.
साल 2023 में इन सभी जवानों ने अपनी उत्कृष्ट सेवाएं दी थीं जिसके चलते इन्हें यह सम्मान दिया जा रहा है. एसपी मंडी साक्षी वर्मा ने इसकी जानकारी दी है. जिला पुलिस अधीक्षक ने सभी जवानों को अपनी और जिला पुलिस की तरफ से बधाई और शुभकामनाएं दी हैं. एसपी ने उम्मीद जताते हुए कहा भविष्य में इन सभी जवानों की सेवाएं ऐसे ही जारी रहेंगी और लोगों को पुलिस विभाग की बेहतरीन सेवाएं प्राप्त होंगी.
बता दें कि इसके अलावा भी पुलिस के मंडी जिला से संबंध रखने वाले अन्य अधिकारियों और कर्मचारियों को भी इस सम्मान से नवाजा जाएगा जोकि सीआईडी, थर्ड बटालियन, साइबर क्राइम या अन्य माध्यमों से अपनी सेवाएं दे रहे हैं. वहीं, साल 2023 में उत्कृष्ट सेवाएं देने के लिए हिमाचल प्रदेश के 10 आईपीएस अधिकारियों समेत 152 पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को डीजीपी डिस्क अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा. DGP डॉ. अतुल वर्मा ने चयनित अधिकारियों और कर्मचारियों को लेकर आदेश जारी कर दिए हैं.
ये भी पढ़ें: हिमाचल में 29 HAS के हुए तबादले, जानिए किस को कहां मिली पोस्टिंग
ये भी पढ़ें: साइबर ठगों ने रिटायर HAS अफसर को किया डिजिटल अरेस्ट, खाते से उड़ाए ₹73 लाख रुपए