अजमेर: राजस्थान के अजमेर रेलवे स्टेशन पर मंगलवार रात को 4 साल की बच्ची को किडनैप कर ट्रेन में ले जाने वाला किडनैपर ट्रेन की चेकिंग के दौरान अहमदाबाद में पकड़ा गया. बच्ची अपनी मां के साथ ख्वाजा गरीब नवाज की जियारत करने के लिए अजमेर आई थी. इस दौरान रेलवे स्टेशन पर मां को बातों में उलझा कर टॉफी दिलाने के बहाने आरोपी ने बच्ची का अपहरण कर लिया था. मां की शिकायत पर जीआरपी पुलिस ने पड़ताल की और रेलवे स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले. आरोपी बच्ची को लेकर ट्रेन में बैठ गया था. अजमेर जीआरपी पुलिस की सूचना पर अहमदाबाद में ट्रेन की तलाशी ली गई जहां आरोपी पकड़ा गया. जीआरपी की टीम आरोपी और बच्ची को लेकर वापस अजमेर ला रही है.
जीआरपी एसपी राम मूर्ति जोशी ने बताया कि 3 दिन पहले आबू रोड निवासी एक महिला अपने बच्चों को लेकर दरगाह जियारत के लिए अजमेर आई थी. मंगलवार रात को बच्ची को लेकर महिला रेलवे स्टेशन पहुंची थी, जहां एक अज्ञात युवक ने महिला को बातों में लगाया और उसकी चार वर्षीय बच्ची को गोद में लेकर चॉकलेट दिलाने के बहाने अपहरण करके ले गया. कुछ देर बाद ही महिला ने उसे अज्ञात युवक की तलाश की, लेकिन जब वह नहीं मिला तो महिला ने शोर मचाना शुरू कर दिया. जिससे रेलवे स्टेशन पर मौजूद यात्री मौके पर जमा हो गए. महिला के हंगामा की सूचना मिलने के साथ ही जीआरपी और आरपीएफ कर्मी भी मौके पर आ गए.
उन्होंने बताया कि महिला ने उन्हें आरोपी युवक के बारे में बात बताई. तत्काल कंट्रोल रूम में सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए, जहां अज्ञात युवक बच्ची को गोद में उठा रेलवे स्टेशन के भीतर जाता हुआ नजर आया. फुटेज में ही पता चला कि आरोपी बच्ची को लेकर ट्रेन में बैठ गया.
इसे भी पढ़ें : अजमेर रेलवे स्टेशन से बालिका को अगवा कर किया दुष्कर्म, मारपीट कर दांत तोड़े, आरोपी जयपुर से गिरफ्तार - Ajmer Rape Case
पोरबंदर ट्रेन से बच्ची को किया दस्तयाब : जीआरपीएसपी राम मूर्ति जोशी ने बताया कि सीसीटीवी पर मिली तस्वीरों को जीआरपी और आरपीएफ थाना पुलिस ने विभिन्न रेलवे स्टेशन पर भेजकर बच्ची के अपहरण की सूचना दी. करीब सुबह 6 बजे अहमदाबाद के नजदीक चंद लोरिया पर खड़ी पोरबंदर ट्रेन से अपहरणकर्ता के चंगुल से बच्ची को छुड़ा लिया गया. इसकी सूचना जीआरपी को मिलने के बाद टीम को मौके के लिए भेजा गया है. जीआरपी टीम आरोपी को अजमेर लेकर आएगी.