नई दिल्ली: स्वतंत्रता दिवस और राखी के त्योहार पर दिल्ली में प्रतिबंध चाइनीज मांझा की बिक्री तेज हो जाती है. चाइनीज मांझा की बिक्री पर लगाम लगाने और उसकी धरपकड़ के लिए अब दिल्ली पुलिस ने अभियान तेज कर दिया है. दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों में सेंट्रल रेंज और क्राइम ब्रांच की साइबर सेल ने अलग-अलग ऑपरेशन में 12143 रोल चाइनीज मांझा बरामद किया है. इस मामले में चार आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है. चाइनीज मांझा की बड़ी खेप 11820 रोल रोहिणी के सेक्टर-7 में बरामद की गई है.
क्राइम ब्रांच की स्पेशल सीपी शालिनी सिंह के मुताबिक दिल्ली में प्रतिबंधित चाइनीज मांझा की धरपकड़ के लिए कई अलग-अलग ऑपरेशंस चलाए गए. डीसीपी/क्राइम-II राकेश पावरिया की निगरानी में कई अभियान चलाए गए. इन ऑपरेशन के दौरान टीम ने चाइनीज मांझा के 12143 रोल का बड़ा स्टॉक का पकड़ा है. क्राइम ब्रांच ने इसको लेकर तीन मामले दर्ज किए हैं और चार लोगों की गिरफ्तारी की है.
ये भी पढ़ें: चाइनीज मांझा का शिकार हुआ दिल्ली पुलिस का कांस्टेबल, बाल-बाल बची जान
सेंट्रल रेंज के इंस्पेक्टर सुनील भारद्वाज की टीम को इनपुट्स मिले थे कि रोहिणी सेक्टर 7 में चाइनीज मांझा की बिक्री हो रही है. इस सूचना पर टीम ने जाल बिछाया और एक दुकान और गोदाम पर छापा मारा जहां से 11820 रोल चाइनीज मांझा की बरामद की गईं. इस मामले में क्राइम ब्रांच ने मामला दर्ज कर एक शख्स को भी गिरफ्तार कर लिया है जिसकी पहचान प्रेमचंद (40) के रूप में की गई है. इस मामले में आगे की जांच में एक अन्य और आरोपी अदनान को भी गिरफ्तार किया गया है. उसके कब्जे से प्रतिबंधित चाइनीज मांझा के 23 रोल बरामद किए गए हैं.
इसके अलावा एक दूसरा ऑपरेशन इंस्पेक्टर सुनील कुमार कालखंडे के नेतृत्व में चलाया गया. दरियागंज इलाके में छापेमारी की गई और एक मोहम्मद आकिब नाम के शख्स को गिरफ्तार किया गया जो भजनपुरा दिल्ली के मूंगा नगर का रहने वाला है. उसके कब्जे से पुलिस टीम ने 240 रोल चाइनीज मांझा की बरामद किया हैं. एक अभियान में क्राइम ब्रांच साइबर सेल ने दिल्ली के आजाद मार्केट के रहने वाले असजद को चाइनीज मांझा बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया है. उसके कब्जे से प्रतिबंधित चाइनीज मांझा की 60 रोल भी बरामद की हैं.
आरोपी असजद ने खुलासा किया कि बरामद चीनी मांझा उसने व्हाट्सएप के माध्यम से कोलकाता, पश्चिम बंगाल के रहने वाले इस्लाम नामक व्यक्ति से खरीदा था. वह जल्दी पैसा कमाने के लिए मांझा बेच रहा था. अवैध मांझे के स्रोत का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: बैन के बावजूद दिल्ली में धड़ल्ले से बिक रहा मौत का 'चाइनीज मांझा', स्वतंत्रता दिवस से पहले 79 लोग गिरफ्तार