नई दिल्ली: 24 अगस्त को नॉर्थ वेस्ट दिल्ली के मुखर्जी नगर में सहगल ज्वेलरी शोरूम पर फायरिंग हुई थी. इस घटना का सीसीटीवी फुटेज अब सामने आया है. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान कर एक टीचर समेत चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है. बदमाशों ने फायरिंग कर ज्वेलर से एक करोड़ की रंगदारी मांगी थी. और न देने पर जान से मारने की धमकी दी थी. दिनदहाड़े हुई इस वारदात से पूरे इलाके में डर और दहशत का माहौल बना हुआ था.
सीसीटीवी फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि किस तरीके से बदमाश हाथ में पिस्टल लहराता हुआ शोरूम के बाहर आया. उसने फायरिंग की और फिर एक कागज फेंककर फरार हो गया. इस पर्ची में लिखा था कि एक करोड़ रुपए दे दो, वरना अंजाम भुगतना पड़ेगा. साथ ही कागज में भी कंपनी और एसोसिएट का नाम लिखा था. बी मतलब बवाना गैंग यानी नीरज बवानिया. बी मतलब नवीन बाली बी मतलब भोला और बी मतलब बबीता. इन चार बदमाशों के नाम उस गैंग में लिखे हुए थे, जो दिल्ली के कुख्यात गैंगस्टर है.
ये भी पढ़ें : दिल्ली में B कंपनी का आतंक, दहशत फैलाकर व्यवसायियों से मांग रहे करोड़ों की फिरौती
एक टीचर समेत चार लोग गिरफ्तारः पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान कर एक टीचर समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों की पहचान हरेंद्र हेमंत निक्की बिधूड़ी और एक अन्य के रूप में हुई है. इसमें हेमंत नाम का व्यक्ति है, जो पेशे से टीचर है. ये इस पूरे घटनाक्रम का मास्टरमाइंड है. बताया जा रहा है कि वह अंडरवर्ल्ड में दिलचस्पी दिखाने लग गया था और इसी के चलते वह पहले जेल भी जा चुका है. इसकी मुलाकात कई बड़े नामी गैंगस्टर से भी हुई है. वहीं, अन्य आरोपियों के नाम जग्गू, संपत नहरा, विजय मान हैं.
ये भी पढ़ें : B गैंग का आतंकः मुखर्जी नगर में ज्वेलरी शोरूम के बाहर दिनदहाड़े 6 राउंड फायरिंग, एक करोड़ की मांगी रंगदारी