ETV Bharat / state

Heat Wave से बचने के लिए इस हिल स्टेशन पर पहुंच रहे लाखों पर्यटक, मई माह में भी हो रहा बर्फ का दीदार - Himachal Tourism - HIMACHAL TOURISM

Tourist in Manali: गर्मियों के मौसम में पर्यटक इन दिनों मनाली का रुख कर रहे हैं. इस वजह से मनाली की सड़कों में जाम की स्थिति है. बीते एक सप्ताह में 3 लाख से अधिक सैलानी अटल टनल को क्रॉस कर लाहौल घाटी पहुंचे हैं.

मनाली में पर्यटकों की भीड़
मनाली में पर्यटकों की भीड़ (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : May 20, 2024, 5:47 PM IST

डॉक्टर गोकुल चंद्रन कार्तिकेयन, एसपी कुल्लू (ETV Bharat)

कुल्लू: इस समय उत्तर भारत में जमकर गर्मी पड़ रही है. पहाड़ हो या मैदान सूर्य देवता की तपिश के आगे हर कोई बेबस है. ऐसे में इन दिनों पर्यटन नगरी मनाली की अटल टनल और रोहतांग सैलानियों के लिए आकर्षण का केंद्र बनी हुई है. जिला कुल्लू की बात करें तो बीते एक सप्ताह में 3 लाख से अधिक लोग अटल टनल और रोहतांग पहुंचे हैं.

मनाली के मॉल रोड पर पर्यटकों का तांता
मनाली के मॉल रोड पर पर्यटकों का तांता (ETV Bharat)

इसके अलावा ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर बनाने में कुल्लू पुलिस की टीम जुट गई है. हालांकि लोकसभा चुनाव के चलते इस बार ट्रैफिक व्यवस्था में काफी कम पुलिसकर्मी तैनात हैं. इसके बावजूद भी ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर बनाया जा रहा है. ताकि मनाली और अन्य पर्यटन स्थलों में सैलानियों को ट्रैफिक के कारण दिक्कतों का सामना न करना पड़े.

अटल टनल को पार कर सैलानी जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति की ओर भी जा रहे हैं. यहां की बर्फीली वादियां पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित कर रही हैं. एक दिन में हजारों सैलानी मनाली से लाहौल की तरफ जा रहे हैं. लाहौल के सिस्सू और कोकसर में इन दिनों पर्यटकों का मेला लगा हुआ है.

मनाली हाईवे पर लगा वाहनों का जाम
मनाली हाईवे पर लगा वाहनों का जाम (ETV Bharat)

लाहौल-स्पीति पुलिस विभाग के आंकड़ों के मुताबिक बीते एक सप्ताह में लाहौल की वादियों में तीन लाख से ज्यादा सैलानियों ने अटल टनल रोहतांग और बर्फ को नजदीक से निहारा है. बीते 12 से 18 मई तक कुल 55,606 पर्यटकों के वाहन अटल टनल रोहतांग से होकर गुजरे.

एसपी कुल्लू डॉक्टर गोकुल चंद्रन कार्तिकेयन ने बताया कि मनाली में ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर बनाया जा रहा है. जगह-जगह ट्रैफिक पुलिसकर्मियों की भी तैनाती की गई है. हालांकि लोकसभा चुनाव की चलते इस बार पुलिस जवान काफी कम हैं. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव खत्म होने के बाद यहां पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया जाएगा. इसके अलावा वाहन चालकों से भी आग्रह किया जा रहा है कि वे ट्रैफिक नियमों का पालन करें ताकि ट्रैफिक व्यवस्था बेहतर बनी रहे.

ये भी पढ़े: बढ़ती गर्मी के चलते कांगड़ा में बदले गए सभी स्कूलों के समय, जानें क्या रहेगी टाइमिंग

डॉक्टर गोकुल चंद्रन कार्तिकेयन, एसपी कुल्लू (ETV Bharat)

कुल्लू: इस समय उत्तर भारत में जमकर गर्मी पड़ रही है. पहाड़ हो या मैदान सूर्य देवता की तपिश के आगे हर कोई बेबस है. ऐसे में इन दिनों पर्यटन नगरी मनाली की अटल टनल और रोहतांग सैलानियों के लिए आकर्षण का केंद्र बनी हुई है. जिला कुल्लू की बात करें तो बीते एक सप्ताह में 3 लाख से अधिक लोग अटल टनल और रोहतांग पहुंचे हैं.

मनाली के मॉल रोड पर पर्यटकों का तांता
मनाली के मॉल रोड पर पर्यटकों का तांता (ETV Bharat)

इसके अलावा ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर बनाने में कुल्लू पुलिस की टीम जुट गई है. हालांकि लोकसभा चुनाव के चलते इस बार ट्रैफिक व्यवस्था में काफी कम पुलिसकर्मी तैनात हैं. इसके बावजूद भी ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर बनाया जा रहा है. ताकि मनाली और अन्य पर्यटन स्थलों में सैलानियों को ट्रैफिक के कारण दिक्कतों का सामना न करना पड़े.

अटल टनल को पार कर सैलानी जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति की ओर भी जा रहे हैं. यहां की बर्फीली वादियां पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित कर रही हैं. एक दिन में हजारों सैलानी मनाली से लाहौल की तरफ जा रहे हैं. लाहौल के सिस्सू और कोकसर में इन दिनों पर्यटकों का मेला लगा हुआ है.

मनाली हाईवे पर लगा वाहनों का जाम
मनाली हाईवे पर लगा वाहनों का जाम (ETV Bharat)

लाहौल-स्पीति पुलिस विभाग के आंकड़ों के मुताबिक बीते एक सप्ताह में लाहौल की वादियों में तीन लाख से ज्यादा सैलानियों ने अटल टनल रोहतांग और बर्फ को नजदीक से निहारा है. बीते 12 से 18 मई तक कुल 55,606 पर्यटकों के वाहन अटल टनल रोहतांग से होकर गुजरे.

एसपी कुल्लू डॉक्टर गोकुल चंद्रन कार्तिकेयन ने बताया कि मनाली में ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर बनाया जा रहा है. जगह-जगह ट्रैफिक पुलिसकर्मियों की भी तैनाती की गई है. हालांकि लोकसभा चुनाव की चलते इस बार पुलिस जवान काफी कम हैं. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव खत्म होने के बाद यहां पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया जाएगा. इसके अलावा वाहन चालकों से भी आग्रह किया जा रहा है कि वे ट्रैफिक नियमों का पालन करें ताकि ट्रैफिक व्यवस्था बेहतर बनी रहे.

ये भी पढ़े: बढ़ती गर्मी के चलते कांगड़ा में बदले गए सभी स्कूलों के समय, जानें क्या रहेगी टाइमिंग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.