सराज: मंडी जिले के सराज में बुधवार को सबसे ज्यादा भू राजस्व के मालिक देव मतलोड़ा का 20 शाड़खी मेला देव ध्वनि के साथ शुरू हुआ. मेले में मध्य सराज के 6 देवी-देवताओं ने भाग लिया. 20 शाड़खी मेले में बड़ादेव विष्णु मतलोड़ा, देवी दुलासन, देव भूजाऋषि, देव पांचवीर, देव खोक्शा और देव मंचवीर विशेष रूप से उपस्थित हुए.
देवताओं की भव्य जलेब से शुरू हुआ मेला
सराज के इन 6 देवी-देवताओं की भव्य जलेब से 20 शाड़खी मेला शुरू हुआ और देवता की स्कूल के मैदान पर पहुंची. जहां पर धूप और फूल मालाओं से श्रद्धालुओं ने देवी-देवताओं का स्वागत किया, जिसके बाद सभी ने साथ मिलकर नाटी डाली. ये 20 शाड़खी मेला 3 दिवसीय मेला है, जिसमें बड़ी संख्या में लोग देवता के दर्शन करने के लिए आते हैं.
कुल्लू जिले से भी देवता का आशीर्वाद लेने आते हैं श्रद्धालु
6 देवी-देवताओं की भव्य जलेब धरवारथाच बस स्टैंड से मेला मैदान में पहुंची, जहां जलेब में 6 देवी-देवताओं के साथ सैकड़ों श्रद्धालु शामिल हुए. मेले में दूर-दराज के क्षेत्रों के लोग शामिल होने आए थे, जिन्होंने देवता के दर्शन किए और आशीर्वाद प्राप्त किया.
चावल व सरसों के दानों के रूप में मिलता है देवता का आशीर्वाद
मेले में मंडी जिले से ज्यादा कुल्लू जिले से लोग आए थे, ये लोग सिर्फ 20 शाड़खी मेले में ही देवता के दर्शन के लिए आते हैं और देवता का आशीर्वाद प्राप्त करते हैं. बता दें कि इस मेले में देवता का आशीर्वाद पूछ डालकर मिलता है और लोग चावल व सरसों के दानों के रूप में देवता का आशीर्वाद घर लेकर जाते हैं.