ETV Bharat / state

6 देवी-देवताओं की भव्य जलेब के साथ देव मतलोड़ा का 3 दिवसीय 20 शाड़खी मेला शुरू - Dev Matloda Fair

Seraj Dev Vishnu Matloda 20 Shadkhi fair: सराज में बुधवार को देव मतलोड़ा के 3 दिवसीय 20 शाड़खी मेले की शुरुआत हुई. जिसमें सराज के 6 देवी-देवता शामिल हुए. वहीं, बड़ी संख्या में श्रद्धालु देवता का आशीर्वाद पाने के लिए मेले में पहुंचे.

Seraj Dev Vishnu Matloda 20 Shadkhi fair
सराज में देव मतलोड़ा का 20 शाड़खी मेला शुरू (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jul 4, 2024, 9:17 AM IST

Updated : Jul 4, 2024, 9:35 AM IST

सराज: मंडी जिले के सराज में बुधवार को सबसे ज्यादा भू राजस्व के मालिक देव मतलोड़ा का 20 शाड़खी मेला देव ध्वनि के साथ शुरू हुआ. मेले में मध्य सराज के 6 देवी-देवताओं ने भाग लिया. 20 शाड़खी मेले में बड़ादेव विष्णु मतलोड़ा, देवी दुलासन, देव भूजाऋषि, देव पांचवीर, देव खोक्शा और देव मंचवीर विशेष रूप से उपस्थित हुए.

देवताओं की भव्य जलेब से शुरू हुआ मेला

सराज के इन 6 देवी-देवताओं की भव्य जलेब से 20 शाड़खी मेला शुरू हुआ और देवता की स्कूल के मैदान पर पहुंची. जहां पर धूप और फूल मालाओं से श्रद्धालुओं ने देवी-देवताओं का स्वागत किया, जिसके बाद सभी ने साथ मिलकर नाटी डाली. ये 20 शाड़खी मेला 3 दिवसीय मेला है, जिसमें बड़ी संख्या में लोग देवता के दर्शन करने के लिए आते हैं.

Seraj Dev Vishnu Matloda 20 Shadkhi fair
शाड़खी मेले में शामिल हुए सराज के 6 देवी-देवता (ETV Bharat)

कुल्लू जिले से भी देवता का आशीर्वाद लेने आते हैं श्रद्धालु

6 देवी-देवताओं की भव्य जलेब धरवारथाच बस स्टैंड से मेला मैदान में पहुंची, जहां जलेब में 6 देवी-देवताओं के साथ सैकड़ों श्रद्धालु शामिल हुए. मेले में दूर-दराज के क्षेत्रों के लोग शामिल होने आए थे, जिन्होंने देवता के दर्शन किए और आशीर्वाद प्राप्त किया.

Seraj Dev Vishnu Matloda 20 Shadkhi fair
6 देवी-देवताओं की भव्य जलेब से शुरू हुआ मेला (ETV Bharat)

चावल व सरसों के दानों के रूप में मिलता है देवता का आशीर्वाद

मेले में मंडी जिले से ज्यादा कुल्लू जिले से लोग आए थे, ये लोग सिर्फ 20 शाड़खी मेले में ही देवता के दर्शन के लिए आते हैं और देवता का आशीर्वाद प्राप्त करते हैं. बता दें कि इस मेले में देवता का आशीर्वाद पूछ डालकर मिलता है और लोग चावल व सरसों के दानों के रूप में देवता का आशीर्वाद घर लेकर जाते हैं.

ये भी पढे़ं: चमत्कार या संयोग! 15 साल पहले गुम हुए आदि ब्रह्मा देवता आए सामने, देवालय में देख चौंक गए श्रद्धालु

ये भी पढ़ें: देखिए देवता जाबल और किल्बा नारायण का ये 'चमत्कारी' महामिलन, वीडियो देख खड़े हो जाएंगे रोंगटे

ये भी पढ़ें: नवनिर्मित कोठी में विराजमान हुए सराज के आराध्य देव सुमूनाग नगलवाणी, काष्ठ शैली का बेजोड़ नमूना है देवता की कोठी

सराज: मंडी जिले के सराज में बुधवार को सबसे ज्यादा भू राजस्व के मालिक देव मतलोड़ा का 20 शाड़खी मेला देव ध्वनि के साथ शुरू हुआ. मेले में मध्य सराज के 6 देवी-देवताओं ने भाग लिया. 20 शाड़खी मेले में बड़ादेव विष्णु मतलोड़ा, देवी दुलासन, देव भूजाऋषि, देव पांचवीर, देव खोक्शा और देव मंचवीर विशेष रूप से उपस्थित हुए.

देवताओं की भव्य जलेब से शुरू हुआ मेला

सराज के इन 6 देवी-देवताओं की भव्य जलेब से 20 शाड़खी मेला शुरू हुआ और देवता की स्कूल के मैदान पर पहुंची. जहां पर धूप और फूल मालाओं से श्रद्धालुओं ने देवी-देवताओं का स्वागत किया, जिसके बाद सभी ने साथ मिलकर नाटी डाली. ये 20 शाड़खी मेला 3 दिवसीय मेला है, जिसमें बड़ी संख्या में लोग देवता के दर्शन करने के लिए आते हैं.

Seraj Dev Vishnu Matloda 20 Shadkhi fair
शाड़खी मेले में शामिल हुए सराज के 6 देवी-देवता (ETV Bharat)

कुल्लू जिले से भी देवता का आशीर्वाद लेने आते हैं श्रद्धालु

6 देवी-देवताओं की भव्य जलेब धरवारथाच बस स्टैंड से मेला मैदान में पहुंची, जहां जलेब में 6 देवी-देवताओं के साथ सैकड़ों श्रद्धालु शामिल हुए. मेले में दूर-दराज के क्षेत्रों के लोग शामिल होने आए थे, जिन्होंने देवता के दर्शन किए और आशीर्वाद प्राप्त किया.

Seraj Dev Vishnu Matloda 20 Shadkhi fair
6 देवी-देवताओं की भव्य जलेब से शुरू हुआ मेला (ETV Bharat)

चावल व सरसों के दानों के रूप में मिलता है देवता का आशीर्वाद

मेले में मंडी जिले से ज्यादा कुल्लू जिले से लोग आए थे, ये लोग सिर्फ 20 शाड़खी मेले में ही देवता के दर्शन के लिए आते हैं और देवता का आशीर्वाद प्राप्त करते हैं. बता दें कि इस मेले में देवता का आशीर्वाद पूछ डालकर मिलता है और लोग चावल व सरसों के दानों के रूप में देवता का आशीर्वाद घर लेकर जाते हैं.

ये भी पढे़ं: चमत्कार या संयोग! 15 साल पहले गुम हुए आदि ब्रह्मा देवता आए सामने, देवालय में देख चौंक गए श्रद्धालु

ये भी पढ़ें: देखिए देवता जाबल और किल्बा नारायण का ये 'चमत्कारी' महामिलन, वीडियो देख खड़े हो जाएंगे रोंगटे

ये भी पढ़ें: नवनिर्मित कोठी में विराजमान हुए सराज के आराध्य देव सुमूनाग नगलवाणी, काष्ठ शैली का बेजोड़ नमूना है देवता की कोठी

Last Updated : Jul 4, 2024, 9:35 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.