ETV Bharat / state

CHC संचालक से एक लाख रुपये लूटने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार, पहचान के निकले शख्स - Robbery in Jind

Robbery in Jind: 22 अगस्त को सीएचसी सेंटर संचालक से एक लाख की लूट करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी सीएचसी पर आते-जाते रहते थे, उन्हें कैश होने की पूरी जानकारी थी.

Robbery in Jind
पुलिस की गिरफ्त में लूट के आरोपी (Photo- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Aug 24, 2024, 8:19 PM IST

जींद: पिल्लूखेड़ा थाना पुलिस ने तीन दिन पहले तहसील के सामने असलहा के बल पर सीएचसी सेंटर संचालक से करीब एक लाख रुपये लूटने की गुत्थी को सुलझाते हुए तीनों आरोपियों को काबू कर लिया है. पुलिस ने शनिवार को आरोपियों को अदालत में पेश कर तीन दिन की रिमांड पर लिया है. पुलिस आरोपितों से लूटी गई राशि, बाइक तथा असलहा के बारे जानकारी जुटाएगी.

पिल्लूखेड़ा मंडी तहसील के सामने सीएससी सेंटर सचालक ने 22 अगस्त को पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि वो दोपहर को सीएससी सेंटर पर कामकाज को निपटा रहा था. उसी दौरान बाइक सवार नकाबपोश तीन युवक उसके यहां पर आए. दो असलहाधारी अंदर घुस आए जबकि एक बाइक के साथ बाहर खड़ा रहा. आरोपितों ने उसे असलहा के बल पर काबू कर लिया और एक लाख दो हजार रुपये लूटकर फरार हो गए.

पिल्लूखेड़ा थाना पुलिस ने अमित की शिकायत पर अज्ञात तीन युवकों के खिलाफ लूट तथा शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया था. पुलिस ने लूट के मामले में गांव रजाना कलां निवासी कैन्हैया, प्रिंस तथा गांव कालवा निवासी मोहित को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी सीएससी पर आते-जाते थे, जिन्हें कैश होने के बारे में पूरी जानकारी थी. फिर योजना बना कर लूट की वारदात को अंजाम दे दिया.

पुलिस ने तीनों आरोपितो को अदालत में पेश कर तीन दिन की रिमांड पर लिया है. पुलिस आरोपितो से पूछताछ कर रही है. पिल्लूखेड़ा थाना प्रभारी बदन सिंह ने बताया कि आरोपित सीएससी सेंटर पर आते-जाते रहते थे. इसी के बाद तीनों ने योजना बना कर वारदात को अंजाम दे दिया. आरोपितों को तीन दिन के रिमांड पर लिया गया है. आरोपितों से लूटी गई राशि, असलहा, वारदात में प्रयोग की गई बाइक के बारे मे पूछताछ की जा रही है.

ये भी पढ़ें- केमिस्ट से बदमाशों ने मांगी एक करोड़ की रंगदारी, दिनदहाड़े दुकान में लगाई आग

ये भी पढ़ें- जींद में तेंदुआ दिखने का वीडियो वायरल, मच गया हड़कंप

जींद: पिल्लूखेड़ा थाना पुलिस ने तीन दिन पहले तहसील के सामने असलहा के बल पर सीएचसी सेंटर संचालक से करीब एक लाख रुपये लूटने की गुत्थी को सुलझाते हुए तीनों आरोपियों को काबू कर लिया है. पुलिस ने शनिवार को आरोपियों को अदालत में पेश कर तीन दिन की रिमांड पर लिया है. पुलिस आरोपितों से लूटी गई राशि, बाइक तथा असलहा के बारे जानकारी जुटाएगी.

पिल्लूखेड़ा मंडी तहसील के सामने सीएससी सेंटर सचालक ने 22 अगस्त को पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि वो दोपहर को सीएससी सेंटर पर कामकाज को निपटा रहा था. उसी दौरान बाइक सवार नकाबपोश तीन युवक उसके यहां पर आए. दो असलहाधारी अंदर घुस आए जबकि एक बाइक के साथ बाहर खड़ा रहा. आरोपितों ने उसे असलहा के बल पर काबू कर लिया और एक लाख दो हजार रुपये लूटकर फरार हो गए.

पिल्लूखेड़ा थाना पुलिस ने अमित की शिकायत पर अज्ञात तीन युवकों के खिलाफ लूट तथा शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया था. पुलिस ने लूट के मामले में गांव रजाना कलां निवासी कैन्हैया, प्रिंस तथा गांव कालवा निवासी मोहित को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी सीएससी पर आते-जाते थे, जिन्हें कैश होने के बारे में पूरी जानकारी थी. फिर योजना बना कर लूट की वारदात को अंजाम दे दिया.

पुलिस ने तीनों आरोपितो को अदालत में पेश कर तीन दिन की रिमांड पर लिया है. पुलिस आरोपितो से पूछताछ कर रही है. पिल्लूखेड़ा थाना प्रभारी बदन सिंह ने बताया कि आरोपित सीएससी सेंटर पर आते-जाते रहते थे. इसी के बाद तीनों ने योजना बना कर वारदात को अंजाम दे दिया. आरोपितों को तीन दिन के रिमांड पर लिया गया है. आरोपितों से लूटी गई राशि, असलहा, वारदात में प्रयोग की गई बाइक के बारे मे पूछताछ की जा रही है.

ये भी पढ़ें- केमिस्ट से बदमाशों ने मांगी एक करोड़ की रंगदारी, दिनदहाड़े दुकान में लगाई आग

ये भी पढ़ें- जींद में तेंदुआ दिखने का वीडियो वायरल, मच गया हड़कंप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.