पंचकूला: जिले के सेक्टर-2 में रिटायर्ड कर्नल के घर हमला करके लूट करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों ने रिटायर्ड कर्नल के घर में घुसकर उनकी पत्नी की हत्या कर दी थी और कर्नल समेत नौकरानी को भी घायल कर दिया था. इस मामले में कार्रवाई करते हुए डिटेक्टिव स्टाफ पंचकूला की टीम ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
पंचकूला डीसीपी क्राइम मुकेश मल्होत्रा ने बताया कि इस घटना के पीछे का कारण लूटपाट था. पकड़े गए तीनों आरोपियों से पुलिस रिमांड के दौरान पूछताछ की जाएगी और लूट की घटना को अंजाम देने के लिए इस्तेमाल किए गए हथियार और पैसे बरामद किए जाएंगे. इस मामले में ड्राइवर दीपक से भी पूछताछ की गई थी, उसकी ऐसी कोई भूमिका सामने नहीं आई है. पुलिस ने बताया कि आरोपियों के खून से सने हुए कपड़े भी बरामद किए जाएंगे.
पुलिस के मुताबिक आरोपी विजय 5-6 महीने पहले इनके पास केयरटेकर का काम करता था और उसे जानकारी थी कि दोनों बुजुर्ग हैं. इसीलिए वो लूटपाट के इरादे से आये थे. पुलिस ने बताया कि आरोपियों पर पहले कोई आपराधिक मामले दर्ज हैं या नहीं, इसकी जांच पड़ताल की जा रही है. आरोपियों के पास एक बड़ी गंडासी और एक बड़ा चाकू था.
डीसीपी ने बताया कि आरोपियों के हमले में रिटायर्ड कर्नल की पत्नी की मौत हो गई जबकि रिटायर्ड कर्नल और नौकरानी का इलाज चल रहा है. आरोपियों को पुलिस ने विकास नगर नाका से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश कर घटना के 8 घंटे के भीतर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में पुलिस द्वारा आगामी कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ें:
अब घर भी नहीं महफूज़, पंचकूला में बदमाशों का हमला, रिटायर्ड कर्नल की पत्नी का मर्डर
पंचकूला में लाठी डंडे और तलवार से युवक पर जानलेवा हमला, सीसीटीवी में कैद वारदात