ETV Bharat / state

Delhi: यूपी-बिहार वाले यात्री ध्यान दें, आज से चल रही हैं 254 त्योहार स्पेशल ट्रेनें, टिकट नहीं कंफर्म तो यहां करें ट्राई - RAILWAY CONDUCT SPECIAL TRAINS

आज से देशभर में 254 त्यौहार स्पेशल ट्रेनें संचालित मिनिस्ट्री ऑफ़ रेलवे ने एक्स पर पोस्ट डालकर दी जानकारी सभी स्पेशल ट्रेनों में जनरल कोच

दीपावली और छठ महापर्व पर 254 त्यौहार स्पेशल ट्रेनें आज से संचालित
दीपावली और छठ महापर्व पर 254 त्यौहार स्पेशल ट्रेनें आज से संचालित (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 29, 2024, 10:59 AM IST

नई दिल्ली : दीपावली और छठ महापर्व पर घर जाने वालों की ट्रेनों में भीड़ बढ़ गई है. लोगों को राहत देने के लिए रेलवे की तरफ से रोजाना सैकड़ो त्योहार स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं. मिनिस्ट्री ऑफ़ रेलवे ने एक्स पर पोस्ट डालकर जानकारी दी है कि आज यानी 29 अक्टूबर को देशभर में कुल 254 त्यौहार स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी. जिससे यात्रियों को राहत मिलेगी. ये ट्रेनें देशभर के विभिन्न प्रमुख स्टेशन से चलाई जाएंगी.

दीपावली और छठ महापर्व पर 254 त्यौहार स्पेशल ट्रेनें : देश में लोग एक से दूसरी जगह जाने के लिए सबसे अधिक ट्रेन में सफर करते हैं. दीपावली और छठ महापर्व पर ट्रेनों में भीड़ बहुत ज्यादा बढ़ जाती है. रोजाना लाखों यात्री ट्रेन से सफर कर अपने घर पहुंच रहे हैं. यात्रियों को राहत देने के लिए रेलवे की तरफ से सैकड़ो त्योहार स्पेशल ट्रेनें चलाई गई है. जिससे लोगों को ट्रेनों में आरक्षित सीट मिल सके. क्योंकि नियमित चलने वाली ट्रेनों में 4 महीने पहले ही टिकट की बुकिंग हो जाने से उनमें लोगों को आरक्षित सीट नहीं मिल पा रही है. ऐसे में रेलवे की ओर से स्पेशल ट्रेन चलाने से यात्रियों को काफी राहत मिल रही है.

मिनिस्ट्री ऑफ़ रेलवे की तरफ से एक्स पर पोस्ट डालकर दी गई जानकारी : मिनिस्ट्री ऑफ़ रेलवे की तरफ से एक्स पर पोस्ट डालकर लिखा है कि सभी यात्रीगण ध्यान दें आज 29 अक्टूबर 2024 को देशभर में 254 त्यौहार स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएगी. इसके साथ ही ट्रेनों की सूची भी साझा की गई है .जिसमें ट्रेन का नंबर ट्रेन कहां से कहां तक जाएगी इसका विवरण दिया गया है. जिससे यात्री अपना सोर्स और डेस्टिनेशन स्टेशन के आधार पर ट्रेन का चुनाव पर कर सकें.

इन प्रमुख स्टेशनों से चलेगी त्योहार स्पेशल ट्रेनें: दिल्ली की बात की जाए तो आज दिल्ली के आनंद विहार रेलवे स्टेशन से गया जंक्शन, गोरखपुर, जोगबनी, जयनगर, कटिहार, मुजफ्फरपुर, मालदा टाउन, सहरसा और अन्य स्थानों के लिए ट्रेनें ने चलाई जाएंगी. इसके साथ ही पुरानी दिल्ली से दरभंगा, झारखंड के जयनगर और गुजरात के भावनगर समेत अन्य जगहों के लिए ट्रेन चलेगी. नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से बरौनी छपरा दरभंगा जयनगर पटना और राजगीर के लिए ट्रेन चलाई जाएगी.

सभी स्पेशल ट्रेनों में लगाए गए हैं जनरल कोच: तिरुपति से पटना सिकंदराबाद विशाखापट्टनम के लिए तीन ट्रेनें चलेंगी. इसके साथ ही अहमदाबाद से बरौनी बनारस कानपुर सेंट्रल के लिए ट्रेन चलेगी. आगरा कैंट से अहमदाबाद अलीगढ़ से कानपुर सेंट्रल तक ट्रेन चलाई जाएगी. इसके साथ ही अन्य स्टेशनों से भी ट्रेनें चलाई जाएंगी. सभी स्पेशल ट्रेनों में जनरल कोच भी लगाए गए हैं ताकि जिन यात्रियों के पास आरक्षित टिकट नहीं है वह भी ट्रेन में सफर कर गंतव्य तक पहुंच सकें.

ये भी पढ़ें : दिवाली और छठ पूजा के लिए पटरी पर दौड़ेंगी 10 स्पेशल ट्रेनें, रिजर्वेशन शुरू, तुरंत बुक करें टिकट
ये भी पढ़ें : दिवाली-छठ पर यात्री ना हो परेशान, दिल्ली के इन रेलवे स्टेशनों पर फुल इंतजाम, मिलेगी एक दम घर जैसी सुविधा

नई दिल्ली : दीपावली और छठ महापर्व पर घर जाने वालों की ट्रेनों में भीड़ बढ़ गई है. लोगों को राहत देने के लिए रेलवे की तरफ से रोजाना सैकड़ो त्योहार स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं. मिनिस्ट्री ऑफ़ रेलवे ने एक्स पर पोस्ट डालकर जानकारी दी है कि आज यानी 29 अक्टूबर को देशभर में कुल 254 त्यौहार स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी. जिससे यात्रियों को राहत मिलेगी. ये ट्रेनें देशभर के विभिन्न प्रमुख स्टेशन से चलाई जाएंगी.

दीपावली और छठ महापर्व पर 254 त्यौहार स्पेशल ट्रेनें : देश में लोग एक से दूसरी जगह जाने के लिए सबसे अधिक ट्रेन में सफर करते हैं. दीपावली और छठ महापर्व पर ट्रेनों में भीड़ बहुत ज्यादा बढ़ जाती है. रोजाना लाखों यात्री ट्रेन से सफर कर अपने घर पहुंच रहे हैं. यात्रियों को राहत देने के लिए रेलवे की तरफ से सैकड़ो त्योहार स्पेशल ट्रेनें चलाई गई है. जिससे लोगों को ट्रेनों में आरक्षित सीट मिल सके. क्योंकि नियमित चलने वाली ट्रेनों में 4 महीने पहले ही टिकट की बुकिंग हो जाने से उनमें लोगों को आरक्षित सीट नहीं मिल पा रही है. ऐसे में रेलवे की ओर से स्पेशल ट्रेन चलाने से यात्रियों को काफी राहत मिल रही है.

मिनिस्ट्री ऑफ़ रेलवे की तरफ से एक्स पर पोस्ट डालकर दी गई जानकारी : मिनिस्ट्री ऑफ़ रेलवे की तरफ से एक्स पर पोस्ट डालकर लिखा है कि सभी यात्रीगण ध्यान दें आज 29 अक्टूबर 2024 को देशभर में 254 त्यौहार स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएगी. इसके साथ ही ट्रेनों की सूची भी साझा की गई है .जिसमें ट्रेन का नंबर ट्रेन कहां से कहां तक जाएगी इसका विवरण दिया गया है. जिससे यात्री अपना सोर्स और डेस्टिनेशन स्टेशन के आधार पर ट्रेन का चुनाव पर कर सकें.

इन प्रमुख स्टेशनों से चलेगी त्योहार स्पेशल ट्रेनें: दिल्ली की बात की जाए तो आज दिल्ली के आनंद विहार रेलवे स्टेशन से गया जंक्शन, गोरखपुर, जोगबनी, जयनगर, कटिहार, मुजफ्फरपुर, मालदा टाउन, सहरसा और अन्य स्थानों के लिए ट्रेनें ने चलाई जाएंगी. इसके साथ ही पुरानी दिल्ली से दरभंगा, झारखंड के जयनगर और गुजरात के भावनगर समेत अन्य जगहों के लिए ट्रेन चलेगी. नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से बरौनी छपरा दरभंगा जयनगर पटना और राजगीर के लिए ट्रेन चलाई जाएगी.

सभी स्पेशल ट्रेनों में लगाए गए हैं जनरल कोच: तिरुपति से पटना सिकंदराबाद विशाखापट्टनम के लिए तीन ट्रेनें चलेंगी. इसके साथ ही अहमदाबाद से बरौनी बनारस कानपुर सेंट्रल के लिए ट्रेन चलेगी. आगरा कैंट से अहमदाबाद अलीगढ़ से कानपुर सेंट्रल तक ट्रेन चलाई जाएगी. इसके साथ ही अन्य स्टेशनों से भी ट्रेनें चलाई जाएंगी. सभी स्पेशल ट्रेनों में जनरल कोच भी लगाए गए हैं ताकि जिन यात्रियों के पास आरक्षित टिकट नहीं है वह भी ट्रेन में सफर कर गंतव्य तक पहुंच सकें.

ये भी पढ़ें : दिवाली और छठ पूजा के लिए पटरी पर दौड़ेंगी 10 स्पेशल ट्रेनें, रिजर्वेशन शुरू, तुरंत बुक करें टिकट
ये भी पढ़ें : दिवाली-छठ पर यात्री ना हो परेशान, दिल्ली के इन रेलवे स्टेशनों पर फुल इंतजाम, मिलेगी एक दम घर जैसी सुविधा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.