ETV Bharat / state

24 साल के युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, 10 मई को होनी की शादी, खेत में मिली लाश - 24 year old youth died - 24 YEAR OLD YOUTH DIED

उत्तराखंड के लक्सर से दु:खद घटना सामने आई है. यहां 24 साल के युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. युवक की लाश खेत में पेड़ से लटकी हुई मिली है. आगामी 10 मई को ही युवक का शादी होने वाली थी.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Apr 18, 2024, 1:35 PM IST

लक्सर: हरिद्वार जिले के लक्सर में संदिग्ध परिस्थितियों में 24 साल के युवक की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि युवक की 10 मई को ही शादी होने वाली थी. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पहुंची. प्रथम दृष्या मामला आत्महत्या का लग रहा है. हालांकि पुलिस अभी मामले की जांच में लगी हुई है. युवक का नाम मोनू था.

मोनू के पिता ने बताया कि उसके दो बेटे हैं. बड़े बेटे की शादी हो चुकी है, जिसका एक बेटा भी है. वहीं छोटे बेटे मोनू की अगले महीने यानी 10 मई को शादी होनी थी. शादी को लेकर घर में कुछ मरम्मत का काम चल रहा था. मोनू अपने कमरे में टाइल्स लगवाने की बात कर रहा था, जिसको लेकर पिता और बेटे के बीच बहस हो गई थी.

पिता का कहना है कि बहस के बाद मोनू घर से चला गया था. हालांकि जब मोनू शाम को भी घर वापस नहीं लौटा तो उन्होंने उसे फोन किया तो मोनू ने कहा कि वो वह खेत में पानी दे रहा है, लेकिन सुबह तक भी मोनू घर नहीं लौटा तो परिजन उसे खेत पर देखने चले गए. उनको मोनू खेत पर कहीं नहीं दिखा. परिजनों ने मोनू को इधर-उघर ढूंढा तो उसका शव जामुन के पेड़ के पास मिला, जिसे देखकर परिजनों के होश उड़ गए.

घटना की सूचना मिलते ही लोगों की मौके पर भीड़ लग गई. वहीं मामले की जानकारी मिलते ही सुल्तानपुर चौकी प्रभारी लोकपाल परमार भी घटनास्थल पर पहुंचे और पंचनामा भरकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया. चौकी प्रभारी लोकपाल परमार ने बताया कि सुल्तानपुर के युवक की मौत को सूचना मिली थी. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. मौत के कारणों को अभीतक कुछ पता नहीं चल पाया है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने पर ही सही जानकारी मिल पाएगी, उसी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

पढे़ं--

लक्सर: हरिद्वार जिले के लक्सर में संदिग्ध परिस्थितियों में 24 साल के युवक की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि युवक की 10 मई को ही शादी होने वाली थी. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पहुंची. प्रथम दृष्या मामला आत्महत्या का लग रहा है. हालांकि पुलिस अभी मामले की जांच में लगी हुई है. युवक का नाम मोनू था.

मोनू के पिता ने बताया कि उसके दो बेटे हैं. बड़े बेटे की शादी हो चुकी है, जिसका एक बेटा भी है. वहीं छोटे बेटे मोनू की अगले महीने यानी 10 मई को शादी होनी थी. शादी को लेकर घर में कुछ मरम्मत का काम चल रहा था. मोनू अपने कमरे में टाइल्स लगवाने की बात कर रहा था, जिसको लेकर पिता और बेटे के बीच बहस हो गई थी.

पिता का कहना है कि बहस के बाद मोनू घर से चला गया था. हालांकि जब मोनू शाम को भी घर वापस नहीं लौटा तो उन्होंने उसे फोन किया तो मोनू ने कहा कि वो वह खेत में पानी दे रहा है, लेकिन सुबह तक भी मोनू घर नहीं लौटा तो परिजन उसे खेत पर देखने चले गए. उनको मोनू खेत पर कहीं नहीं दिखा. परिजनों ने मोनू को इधर-उघर ढूंढा तो उसका शव जामुन के पेड़ के पास मिला, जिसे देखकर परिजनों के होश उड़ गए.

घटना की सूचना मिलते ही लोगों की मौके पर भीड़ लग गई. वहीं मामले की जानकारी मिलते ही सुल्तानपुर चौकी प्रभारी लोकपाल परमार भी घटनास्थल पर पहुंचे और पंचनामा भरकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया. चौकी प्रभारी लोकपाल परमार ने बताया कि सुल्तानपुर के युवक की मौत को सूचना मिली थी. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. मौत के कारणों को अभीतक कुछ पता नहीं चल पाया है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने पर ही सही जानकारी मिल पाएगी, उसी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

पढे़ं--

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.