ETV Bharat / state

बिना गाड़ी के चल रहे हिमाचल के 23 पुलिस थाने, न्यू शिमला पुलिस थाना भी पैदल - Vehicle in police stations

Vehicle in police stations: हिमाचल प्रदेश के कुछ थाने आज भी ऐसे हैं जिनके पास अपने स्थायी वाहन नहीं है. यह जानकारी सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सदन में एक कांग्रेसी विधायक द्वारा पूछे गए सवाल पर दी थी. बकायादा ऐसे सभी थानों की लिस्ट जारी की गई. डिटेल में देखें टेबल...

सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू विधानसभा सत्र के दौरान
सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू विधानसभा सत्र के दौरान (फाइल फोटो)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Sep 17, 2024, 8:46 PM IST

Updated : Sep 18, 2024, 9:04 AM IST

शिमला: हाल ही में हिमाचल प्रदेश विधानसभा का मानसून सेशन संपन्न हुआ है. इस बार सेशन में 480 तारांकित व 299 अतारांकित सवाल पूछे गए. वहीं, सेशन में सरकार ने कुल 25 बिल पारित किए हैं. कांगड़ा जिले की इंदौरा विधानसभा से कांग्रेस विधायक मलेंद्र राजन ने 10 सितंबर को 999 प्रश्न संख्या (क) के तहत मुख्यमंत्री सीएम सुक्खू से प्रदेश के पुलिस थानों में स्थायी वाहनों को लेकर सवाल किया. विधायक ने सीएम से डिटेल मांगी थी कि प्रदेश में ऐसे कितने पुलिस थाने हैं जिनके पास स्थायी वाहन नहीं है. अपने एक अन्य सवाल में विधायक ने पूछा था कि क्या यह सत्य है कि पुलिस थाना इन्दौरा में स्थायी वाहन नहीं है; यदि हां तो वाहन कब तक उपलब्ध करवाया जाएगा.

23 पुलिस थानों के पास नहीं हैं स्थाई वाहन

सीएम सुक्खू ने इन दोनों प्रश्नों का जवाब देते हुए डिटेल दी और कहा प्रदेश में कुल 23 पुलिस थाने ऐसे हैं जिनके पास स्थाई वाहन नहीं है.

जिला मंडी के थानेपुलिस थाना जोगिंद्रनगर
जिला शिमला के थानेपुलिस थाना झाकड़ी पुलिस थाना चिड़गांवपुलिस थाना न्यू शिमला
जिला सोलन के थानेपुलिस थाना सायरी पुलिस थाना बागा
जिला सिरमौर के थाने पुलिस थाना नाहन सदरपुलिस थाना पच्छादपुलिस थाना राजगढ़ पुलिस थाना शिलाई
जिला कांगड़ा के थानेपुलिस थाना ज्वालामुखी पुलिस थाना पालमपुर पुलिस थाना मैक्लॉडगंजमहिला पुलिस थाना धर्मशाला
जिला ऊना के थाने पुलिस थाना मैहतपुर पुलिस थाना टाहलीवालमहिला पुलिस थाना ऊना
राज्य गुप्तचर विभाग हिमाचल प्रदेशसाइबर क्राइम पुलिस थाना शिमला साइबर क्राइम पुलिस थाना मंडी साइबर क्राइम पुलिस थाना कांगड़ा
यातायात एवं पर्यटक पुलिस थानायातायात एवं पर्यटक पुलिस थाना भगेड़ (जिला बिलासपुर) यातायात एवं पर्यटक पुलिस थाना नेरचौक (जिला मंडी)यातायात एवं पर्यटक पुलिस थाना भुंतर (जिला कुल्लू)

दूसरे सवाल के जवाब में सीएम ने कहा जी हां पुलिस थाना इन्दौरा के पास अपना स्थायी वाहन नहीं है. पुलिस थाने को वाहन उपलब्ध करवाने के लिए मामला प्रगति पर है.

ये भी पढ़ें: MLA ने पूछा-कितने कपल एक ही जगह कर रहे नौकरी, 3 साल में कितना दिया मकान और चिकित्सा भत्ता, सरकार बोली- सूचना कर रहे एकत्रित

शिमला: हाल ही में हिमाचल प्रदेश विधानसभा का मानसून सेशन संपन्न हुआ है. इस बार सेशन में 480 तारांकित व 299 अतारांकित सवाल पूछे गए. वहीं, सेशन में सरकार ने कुल 25 बिल पारित किए हैं. कांगड़ा जिले की इंदौरा विधानसभा से कांग्रेस विधायक मलेंद्र राजन ने 10 सितंबर को 999 प्रश्न संख्या (क) के तहत मुख्यमंत्री सीएम सुक्खू से प्रदेश के पुलिस थानों में स्थायी वाहनों को लेकर सवाल किया. विधायक ने सीएम से डिटेल मांगी थी कि प्रदेश में ऐसे कितने पुलिस थाने हैं जिनके पास स्थायी वाहन नहीं है. अपने एक अन्य सवाल में विधायक ने पूछा था कि क्या यह सत्य है कि पुलिस थाना इन्दौरा में स्थायी वाहन नहीं है; यदि हां तो वाहन कब तक उपलब्ध करवाया जाएगा.

23 पुलिस थानों के पास नहीं हैं स्थाई वाहन

सीएम सुक्खू ने इन दोनों प्रश्नों का जवाब देते हुए डिटेल दी और कहा प्रदेश में कुल 23 पुलिस थाने ऐसे हैं जिनके पास स्थाई वाहन नहीं है.

जिला मंडी के थानेपुलिस थाना जोगिंद्रनगर
जिला शिमला के थानेपुलिस थाना झाकड़ी पुलिस थाना चिड़गांवपुलिस थाना न्यू शिमला
जिला सोलन के थानेपुलिस थाना सायरी पुलिस थाना बागा
जिला सिरमौर के थाने पुलिस थाना नाहन सदरपुलिस थाना पच्छादपुलिस थाना राजगढ़ पुलिस थाना शिलाई
जिला कांगड़ा के थानेपुलिस थाना ज्वालामुखी पुलिस थाना पालमपुर पुलिस थाना मैक्लॉडगंजमहिला पुलिस थाना धर्मशाला
जिला ऊना के थाने पुलिस थाना मैहतपुर पुलिस थाना टाहलीवालमहिला पुलिस थाना ऊना
राज्य गुप्तचर विभाग हिमाचल प्रदेशसाइबर क्राइम पुलिस थाना शिमला साइबर क्राइम पुलिस थाना मंडी साइबर क्राइम पुलिस थाना कांगड़ा
यातायात एवं पर्यटक पुलिस थानायातायात एवं पर्यटक पुलिस थाना भगेड़ (जिला बिलासपुर) यातायात एवं पर्यटक पुलिस थाना नेरचौक (जिला मंडी)यातायात एवं पर्यटक पुलिस थाना भुंतर (जिला कुल्लू)

दूसरे सवाल के जवाब में सीएम ने कहा जी हां पुलिस थाना इन्दौरा के पास अपना स्थायी वाहन नहीं है. पुलिस थाने को वाहन उपलब्ध करवाने के लिए मामला प्रगति पर है.

ये भी पढ़ें: MLA ने पूछा-कितने कपल एक ही जगह कर रहे नौकरी, 3 साल में कितना दिया मकान और चिकित्सा भत्ता, सरकार बोली- सूचना कर रहे एकत्रित

Last Updated : Sep 18, 2024, 9:04 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.