ETV Bharat / state

विधवा ने प्रेमी को फोन कर बुलाया घर, फिर परिजनों ने जमकर की धुनाई, युवक ने तोड़ा दम - YOUTH MURDER IN LOVE AFFAIR

उधम सिंह नगर जिले में प्रेमी की पीट-पीटकर हत्या, विधवा महिला ने युवक को बुलाया था फोन कर.

khatima
खटीमा में युवक की हत्या. (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Oct 19, 2024, 7:23 PM IST

खटीमा: उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले से बड़ी खबर सामने आई है. खटीमा तहसील क्षेत्र में प्रेम प्रसंग के चलते कुछ लोगों ने युवक की लाठी डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी. इस मामले में पीड़ित परिवार की शिकायत पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. मृतक युवक की उम्र 22 साल है.

युवक खटीमा इलाके में यूपी बॉर्डर से सटे गांव का रहने वाला था. पुलिस को दी तहरीर में मृतक के भाई ने बताया कि शुक्रवार देर रात को उन्हें सूचना मिली थी कि गांव के कुछ लोग उसके छोटे भाई के साथ मारपीट कर रहे है. इसके बाद बड़ा भाई मौके पर पहुंचे तो देखा कि कुछ लोगों ने उसके भाई के हाथ-पैर बांधकर रखे है और उसे लाठी-डंडो व लोहे की राड़ से पीट रहे है. हालांकि बड़े भाई को देखकर सब फरार हो गए.

बड़े भाई ने स्थानीय लोगों की मदद से अपने घायल भाई को उठाया और उसे निजी हॉस्पिटल लेकर गया, लेकिन डॉक्टरों ने घायल युवक को उप जिला चिकित्सालय में रेफर कर दिया. इसके बाद परिजन युवक को उप जिला चिकित्सालय लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

युवक की मौत के बाद बड़े भाई ने पुलिस को तहरीर दी. तहरीर में बड़े भाई ने बताया कि गांव के ही किसी व्यक्ति ने उसे सूचना दी थी और बताया था कि उसके भाई को किसी विधवा महिला ने फोन कर बुलाया था. इसके बाद रात में ही उसका भाई उस महिला के घर चला गया था, जहां पहले से ही लाठी डंडों के साथ कुछ लोग तैयार बैठे थे.

आरोप है कि जैसे ही पीड़ित का छोटा भाई विधवा महिला के घर पहुंचा तभी वहां मौजूद लोगों ने उसके भाई को पीटना शुरू कर दिया. इस मारपीट के कारण उनका भाई गंभीर रूप से घायल हो गया था, जिसने हॉस्पिटल में दम तोड़ दिया.

इधर हत्या के मामले को देखते हुए कोतवाल खटीमा मनोहर सिंह दसौनी ने मौका मुआयना किया. उन्होंने बताया कि मामले प्रेम प्रसंग से जुड़ा है. इस मामले में पुलिस ने कुछ लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है.

पढ़ें--

खटीमा: उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले से बड़ी खबर सामने आई है. खटीमा तहसील क्षेत्र में प्रेम प्रसंग के चलते कुछ लोगों ने युवक की लाठी डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी. इस मामले में पीड़ित परिवार की शिकायत पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. मृतक युवक की उम्र 22 साल है.

युवक खटीमा इलाके में यूपी बॉर्डर से सटे गांव का रहने वाला था. पुलिस को दी तहरीर में मृतक के भाई ने बताया कि शुक्रवार देर रात को उन्हें सूचना मिली थी कि गांव के कुछ लोग उसके छोटे भाई के साथ मारपीट कर रहे है. इसके बाद बड़ा भाई मौके पर पहुंचे तो देखा कि कुछ लोगों ने उसके भाई के हाथ-पैर बांधकर रखे है और उसे लाठी-डंडो व लोहे की राड़ से पीट रहे है. हालांकि बड़े भाई को देखकर सब फरार हो गए.

बड़े भाई ने स्थानीय लोगों की मदद से अपने घायल भाई को उठाया और उसे निजी हॉस्पिटल लेकर गया, लेकिन डॉक्टरों ने घायल युवक को उप जिला चिकित्सालय में रेफर कर दिया. इसके बाद परिजन युवक को उप जिला चिकित्सालय लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

युवक की मौत के बाद बड़े भाई ने पुलिस को तहरीर दी. तहरीर में बड़े भाई ने बताया कि गांव के ही किसी व्यक्ति ने उसे सूचना दी थी और बताया था कि उसके भाई को किसी विधवा महिला ने फोन कर बुलाया था. इसके बाद रात में ही उसका भाई उस महिला के घर चला गया था, जहां पहले से ही लाठी डंडों के साथ कुछ लोग तैयार बैठे थे.

आरोप है कि जैसे ही पीड़ित का छोटा भाई विधवा महिला के घर पहुंचा तभी वहां मौजूद लोगों ने उसके भाई को पीटना शुरू कर दिया. इस मारपीट के कारण उनका भाई गंभीर रूप से घायल हो गया था, जिसने हॉस्पिटल में दम तोड़ दिया.

इधर हत्या के मामले को देखते हुए कोतवाल खटीमा मनोहर सिंह दसौनी ने मौका मुआयना किया. उन्होंने बताया कि मामले प्रेम प्रसंग से जुड़ा है. इस मामले में पुलिस ने कुछ लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है.

पढ़ें--

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.