नई दिल्ली: नोएडा में मंगलवार देर रात पंचाचूली अपार्टमेंट में एक 21 वर्षीय युवक ने आत्महत्या कर ली. उसके पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. युवक के आत्महत्या करने के कारणों की जानकारी जुटाई जा रही है.
दरअसल, सेक्टर-58 थाना प्रभारी ने बताया कि अपार्टमेंट की छठवीं मंजिल पर मूलरूप से कानपुर का रहने वाला युवक परिवार के साथ रहता था. वह एमआईटी कॉलेज में बीएससी अंतिम वर्ष का छात्र था. अपार्टमेंट की छठवीं मंजिल पर स्थित फ्लैट में युवक अपने भाई के साथ मंगलवार रात को सोया था. रात दो बजे के करीब वह आठवीं मंजिल पर गया और वहां से संदिग्ध परिस्थितियों में नीचे गिर गया.
गिरने की आवाज आने पर गार्ड ने इसकी जानकारी परिजनों को दी. मौके पर मौजूद लोग युवक को अस्पताल लेकर पहुंचे. वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पिता गैस अथॉरिटी ऑफ इंडिया (गेल) में अधिकारी हैं. वह गेल में अकाउंटेंट का काम देखते हैं. पुलिस का कहना है कि उसका मोबाइल टूट गया है. घटना के समय मोबाइल उसकी जेब में था. छात्र के मोबाइल और लैपटॉप को कब्जे में लिया गया है.
परिजनों ने पूछताछ करने पर बताया कि युवक ज्यादातर मोबाइल और लैपटॉप में ही बिजी रहता था. ऐसे में मोबाइल और लैपटॉप की जांच के बाद ही आत्महत्या की वजह साफ हो पाएगी. वहीं, युवक की मौत के बाद से पूरे परिवार में मातम पसरा है. थाना पुलिस का कहना है कि युवक की मौत के संबंध में सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए मामले की जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें: