ETV Bharat / state

2 लोगों के मौत मामले में पुलिस ने दर्ज किया केस, जांच शुरू - 2 people died in Una - 2 PEOPLE DIED IN UNA

2 people death in Una: ऊना जिले में दो अलग-अलग मामले सामने आए. यहां एक महिला की जहर खाने से मौत हो गई. वहीं, एक युवक का फांसी के फंदे पर लटका हुए शव मिला है. पुलिस ने दोनों मामलों में केस दर्ज कर लिया है.

2 death in Una
ऊना में दो लोगों की हुई मौत (कॉन्सेप्ट इमेज)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jun 7, 2024, 10:59 PM IST

ऊना: थाना अंब के तहत प्रतापनगर में 32 वर्षीय महिला की जहरीला पदार्थ खाने से मौत हो गई. मृतक महिला की पहचान ज्योतिवाला के तौर पर हुई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.

जानकारी के मुताबिक प्रताप नगर की ज्योतिवाला ने गुरुवार रात को घर में जहरीला पदार्थ खा लिया था. जहरीला पदार्थ खाने से महिला की तबीयत बिगड़ती देख परिजन ज्योतिवाला को सिविल अस्पताल अंब लेकर पहुंचे, जहां उपचार के दौरान महिला की मौत हो गई.

डीएसपी अंब वसूधा सुद ने बताया कि पुलिस ने मामले को लेकर जांच शुरू कर दी है. वहीं, हरोली उपमंडल के तहत भदसाली गांव में 34 वर्षीय युवक ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतक की पहचान इसी गांव के रहने वाले मनीष कुमार पुत्र रामपाल के रूप में हुई है. जानकारी के मुताबिक शख्स ट्रिपल आईटी संस्थान में माली का काम करता था. पुलिस ने घटना के संबंध में केस दर्ज कर पोस्टमार्टम करवाने के बाद मृतक के शव को को परिजनों को सुपुर्द कर दिया.

मृतक के परिजनों सहित आसपास के लोगों के बयान भी दर्ज किए गए हैं. मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस को दिए बयान में मृतक के पिता रामपाल ने बताया कि गुरुवार देर रात पूरे परिवार ने खाना खाया और सभी सदस्य सोने के लिए चले गए.

शुक्रवार सुबह जब मनीष की माता पड़ोस के घर में दूध देने के लिए जा रही थी तो उस दौरान घर से करीब कुछ ही दूरी पर एक पेड़ पर अपने बेटे को फंदे पर लटके हुए देखा. महिला की चीख पुकार सुन लोग मौके पर पहुंचे. वहीं, पुलिस को मामले की सूचना दी गई.

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार भाटिया ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि इस मामले को लेकर केस दर्ज कर लिया गया है. मृतक के परिजनों के साथ-साथ पड़ोस के लोगों के बयान भी दर्ज किये जा रहे हैं. उन्होंने कहा फिलहाल मृतक के परिजनों ने इस संबंध में किसी भी व्यक्ति के खिलाफ कोई शिकायत नहीं दी है. वहीं, पुलिस हर पहलू को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें: हिमाचल घूमने आए दिल्ली के एक छात्र की हुई मौत, वॉटरफॉल से गिरा पत्थर

ऊना: थाना अंब के तहत प्रतापनगर में 32 वर्षीय महिला की जहरीला पदार्थ खाने से मौत हो गई. मृतक महिला की पहचान ज्योतिवाला के तौर पर हुई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.

जानकारी के मुताबिक प्रताप नगर की ज्योतिवाला ने गुरुवार रात को घर में जहरीला पदार्थ खा लिया था. जहरीला पदार्थ खाने से महिला की तबीयत बिगड़ती देख परिजन ज्योतिवाला को सिविल अस्पताल अंब लेकर पहुंचे, जहां उपचार के दौरान महिला की मौत हो गई.

डीएसपी अंब वसूधा सुद ने बताया कि पुलिस ने मामले को लेकर जांच शुरू कर दी है. वहीं, हरोली उपमंडल के तहत भदसाली गांव में 34 वर्षीय युवक ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतक की पहचान इसी गांव के रहने वाले मनीष कुमार पुत्र रामपाल के रूप में हुई है. जानकारी के मुताबिक शख्स ट्रिपल आईटी संस्थान में माली का काम करता था. पुलिस ने घटना के संबंध में केस दर्ज कर पोस्टमार्टम करवाने के बाद मृतक के शव को को परिजनों को सुपुर्द कर दिया.

मृतक के परिजनों सहित आसपास के लोगों के बयान भी दर्ज किए गए हैं. मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस को दिए बयान में मृतक के पिता रामपाल ने बताया कि गुरुवार देर रात पूरे परिवार ने खाना खाया और सभी सदस्य सोने के लिए चले गए.

शुक्रवार सुबह जब मनीष की माता पड़ोस के घर में दूध देने के लिए जा रही थी तो उस दौरान घर से करीब कुछ ही दूरी पर एक पेड़ पर अपने बेटे को फंदे पर लटके हुए देखा. महिला की चीख पुकार सुन लोग मौके पर पहुंचे. वहीं, पुलिस को मामले की सूचना दी गई.

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार भाटिया ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि इस मामले को लेकर केस दर्ज कर लिया गया है. मृतक के परिजनों के साथ-साथ पड़ोस के लोगों के बयान भी दर्ज किये जा रहे हैं. उन्होंने कहा फिलहाल मृतक के परिजनों ने इस संबंध में किसी भी व्यक्ति के खिलाफ कोई शिकायत नहीं दी है. वहीं, पुलिस हर पहलू को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें: हिमाचल घूमने आए दिल्ली के एक छात्र की हुई मौत, वॉटरफॉल से गिरा पत्थर

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.