ETV Bharat / state

दक्षिण दिल्ली में महिला समेत दो शराब तस्कर गिरफ्तार, महिला पर पहले से 21 आपराधिक मामले - delhi 2 liquor smuggler arrest - DELHI 2 LIQUOR SMUGGLER ARREST

2 liquor smuggler arrested : दक्षिण दिल्ली जिले के मैदान गढ़ी और कोटला मुबारकपुर की पुलिस टीम ने संयुक्त कार्रवाई में एक महिला समेत दो शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है. महिला तस्कर पर पहले से ही 21 आपाराधिक मामले दर्ज है. इनके पास से पुलिस ने 36 कार्टन शराब बरामद किया है.

एक महिला समेत दो शराब तस्कर गिरफ्तार
एक महिला समेत दो शराब तस्कर गिरफ्तार
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Apr 15, 2024, 5:06 PM IST

नई दिल्ली: दक्षिण दिल्ली के मैदान गढ़ी और कोटला मुबारकपुर थाने की पुलिस टीम ने संयुक्त अभियान के तहत एक महिला समेत दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान नरेश कुमार पुत्र नम्मी निवासी डेरा गांव नई दिल्ली उम्र 30 वर्ष के रूप में हुई है. आरोपी नरेश कुमार पहले भी आपराधिक मामलों में शामिल पाया गया है. दूसरे आरोपित की पहचान एक महिला के रूप में हुई है, जो पहले 21 आपराधिक मामलों में शामिल पाई गई है.

आरोपियों के कब्जे से 992 क्वार्टर शराब और 192 बियर की बोतल समेत शराब की तस्करी में प्रयुक्त एक कार को भी बरामद किया गया है. दक्षिण दिल्ली जिले के डीसीपी अंकित चौहान ने बताया कि क्षेत्र में अवैध शराब की बिक्री पर अंकुश लगाने के लिए पुलिसकर्मियों ने कार्रवाई की है. मैदान गढ़ी थाने की टीम को गुप्त सूचना मिली की भारी मात्रा में शराब लेकर एक कार क्षेत्र से गुजरेगी.

पुलिस की घेराबंदी को भांपकर चालक ने भागने की कोशिश की, लेकिन सतर्क पुलिस कर्मियों द्वारा उसे काबू कर लिया गया. चालक की पहचान नरेश कुमार के रूप में हुई है. कार की जांच करने पर कुल 30 कार्टन बरामद किए गए, जिसमें 692 क्वार्टर शराब और 192 बियर की बोतल बरामद कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया.

ये भी पढ़ें : साउथ दिल्ली में शराब तस्कर गिरफ्तार, 52 कार्टन अवैध शराब भी बरामद

दूसरे मामले में 13 अप्रैल को थाना कोटला मुबारकपुर के पुलिस कर्मियों को एक गुप्त सूचना मिली कि ईस्ट किदवई नगर कोटला मुबारकपुर में शराब की बिक्री की जा रही है. इसके बाद जानकारी को वरिष्ठ अधिकारियों के साथ साझा किया गया और बताए गए पते पर टीम ने छापा मारा. जहां से एक महिला को गिरफ्तार किया गया.

ये भी पढ़ें : नोएडा के रेस्टोरेंट में परोसी जा रही अवैध शराब, 4 लोग गिरफ्तार

नई दिल्ली: दक्षिण दिल्ली के मैदान गढ़ी और कोटला मुबारकपुर थाने की पुलिस टीम ने संयुक्त अभियान के तहत एक महिला समेत दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान नरेश कुमार पुत्र नम्मी निवासी डेरा गांव नई दिल्ली उम्र 30 वर्ष के रूप में हुई है. आरोपी नरेश कुमार पहले भी आपराधिक मामलों में शामिल पाया गया है. दूसरे आरोपित की पहचान एक महिला के रूप में हुई है, जो पहले 21 आपराधिक मामलों में शामिल पाई गई है.

आरोपियों के कब्जे से 992 क्वार्टर शराब और 192 बियर की बोतल समेत शराब की तस्करी में प्रयुक्त एक कार को भी बरामद किया गया है. दक्षिण दिल्ली जिले के डीसीपी अंकित चौहान ने बताया कि क्षेत्र में अवैध शराब की बिक्री पर अंकुश लगाने के लिए पुलिसकर्मियों ने कार्रवाई की है. मैदान गढ़ी थाने की टीम को गुप्त सूचना मिली की भारी मात्रा में शराब लेकर एक कार क्षेत्र से गुजरेगी.

पुलिस की घेराबंदी को भांपकर चालक ने भागने की कोशिश की, लेकिन सतर्क पुलिस कर्मियों द्वारा उसे काबू कर लिया गया. चालक की पहचान नरेश कुमार के रूप में हुई है. कार की जांच करने पर कुल 30 कार्टन बरामद किए गए, जिसमें 692 क्वार्टर शराब और 192 बियर की बोतल बरामद कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया.

ये भी पढ़ें : साउथ दिल्ली में शराब तस्कर गिरफ्तार, 52 कार्टन अवैध शराब भी बरामद

दूसरे मामले में 13 अप्रैल को थाना कोटला मुबारकपुर के पुलिस कर्मियों को एक गुप्त सूचना मिली कि ईस्ट किदवई नगर कोटला मुबारकपुर में शराब की बिक्री की जा रही है. इसके बाद जानकारी को वरिष्ठ अधिकारियों के साथ साझा किया गया और बताए गए पते पर टीम ने छापा मारा. जहां से एक महिला को गिरफ्तार किया गया.

ये भी पढ़ें : नोएडा के रेस्टोरेंट में परोसी जा रही अवैध शराब, 4 लोग गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.