ETV Bharat / state

पब्बर नदी में गिरी कार, पति-पत्नी की हुई मौत और बच्ची लापता - car accident at Shimla

author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Aug 22, 2024, 10:33 PM IST

Car accident at Shimla: शिमला जिले के जुब्बल में एक कार पब्बर नदी में गिर गई. इस हादसे में पति-पत्नी की मौत हो गई. पुलिस सड़क हादसे के कारणों की जांच कर रही है.

पब्बर नदी में गिरी कार
पब्बर नदी में गिरी कार (ETV Bharat)

शिमला: जुब्बल क्षेत्र के अंटी भालू क्यारी घेली प्रोजेक्ट सड़क पर गुरुवार शाम को एक कार अनियंत्रित होकर पब्बर नदी में गिर गई. इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई और एक बच्ची लापता है.

जानकारी के मुताबिक कार में पति-पत्नी और उनकी एक बच्ची सवार थी. स्विफ्ट कार का नंबर HP: 10-9397 था. मृतकों की पहचान सुशील कपरेटा उम्र 29 साल व उनकी पत्नी ममता उम्र 27 साल के तौर पर हुई है. दंपति की एक डेढ़ साल की बच्ची थी जो लापता है.

फिलहाल पति-पत्नी के शव को बरामद कर लिया गया है. अंधेरा होने के कारण सर्च ऑपरेशन पूरा नहीं हुआ. मौके पर मौजूद लोगों ने सड़क हादसे की सूचना दी. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों की मदद से पति-पत्नी के शवों को नदी से निकाला.

एसपी संजीव गांधी ने मामले ने मामले की जानकारी देते हुए कहा "पुलिस ने दोनों शवों को बरामद कर अपने कब्जे में ले लिया है. दोनों शवों का पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया जाएगा और बच्ची की तलाश की जा रही है" उन्होंने लोगों से एहतियात बरत कर गाड़ी चलाने की सलाह दी है जिससे इस तरह के हादसों से बचा जा सकता है."

शिमला: जुब्बल क्षेत्र के अंटी भालू क्यारी घेली प्रोजेक्ट सड़क पर गुरुवार शाम को एक कार अनियंत्रित होकर पब्बर नदी में गिर गई. इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई और एक बच्ची लापता है.

जानकारी के मुताबिक कार में पति-पत्नी और उनकी एक बच्ची सवार थी. स्विफ्ट कार का नंबर HP: 10-9397 था. मृतकों की पहचान सुशील कपरेटा उम्र 29 साल व उनकी पत्नी ममता उम्र 27 साल के तौर पर हुई है. दंपति की एक डेढ़ साल की बच्ची थी जो लापता है.

फिलहाल पति-पत्नी के शव को बरामद कर लिया गया है. अंधेरा होने के कारण सर्च ऑपरेशन पूरा नहीं हुआ. मौके पर मौजूद लोगों ने सड़क हादसे की सूचना दी. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों की मदद से पति-पत्नी के शवों को नदी से निकाला.

एसपी संजीव गांधी ने मामले ने मामले की जानकारी देते हुए कहा "पुलिस ने दोनों शवों को बरामद कर अपने कब्जे में ले लिया है. दोनों शवों का पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया जाएगा और बच्ची की तलाश की जा रही है" उन्होंने लोगों से एहतियात बरत कर गाड़ी चलाने की सलाह दी है जिससे इस तरह के हादसों से बचा जा सकता है."

ये भी पढ़ें: एक ओर उफनती ब्यास, दूसरी ओर सड़क की जगह खड़ी चढ़ाई, जान पर खेलकर आने जाने को मजबूर ग्रामीण

ये भी पढ़ें: कांग्रेस का आरोप, "बिक रहा है देश, दो गुजराती बेच रहे और 2 खरीद रहे

ये भी पढ़ें: DA और एरियर की मांग पर कर्मचारियों पर भड़के मंत्री! "किसी सरकार के पास नहीं नोट छापने की आजादी"

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.