कुल्लू: हिमाचल प्रदेश में सड़क दुर्घटनाओं की संख्या बढ़ती ही जा रही है. ताजा मामला कुल्लू जिले से है. कुल्लू जिले के साथ लगते बंदरोल में शाम के वक्त दो कार में टक्कर हो गई. इस सड़क दुर्घटना में 7 लोग घायल हुए हैं. घायलों का ढालपुर अस्पताल में इलाज किया जा रहा है. वहीं, सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और दुर्घटना के कारणों की जांच कर रही है.
जानकारी के अनुसार मनाली-चंडीगढ़ हाईवे पर बंदरोल के पास दो कारों में जोरदार टक्कर हुई. शनिवार दोपहर बाद करीब 3 बजे बंदरोल के पास तेज रफ्तार के कारण दो कारों की आपस में भिड़ंत होने से दोनों कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस दुर्घटना में 7 लोगों को चोटें आई है. इस दुर्घटना में कार (HP 31C 8403) के ड्राइवर दिव्यांशु (23 वर्ष) को गंभीर चोटें आईं हैं, जो गांव कलेहली तहसील भुंतर का रहने वाला बताया जा रहा है.
जबकि हादसे में अन्य 6 लोगों को चोटें आई है. घायलों में साक्षी (29 वर्ष), हनी (30 वर्ष), प्राची (30 वर्ष) और पुलकित सिंह (31 वर्ष) ये सभी गुड़गांव पालम विहार हरियाणा के रहने वाले हैं. वहीं, सूर्यांश (18 वर्ष), आर्यन (17 वर्ष) निवासी कुल्लू को चोटें आई हैं. स्थानीय लोगों ने सभी घायलों को उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू पहुंचाया. जहां डॉक्टर घायलों का इलाज कर रहे हैं.
एसपी कुल्लू साक्षी वर्मा ने बताया कि सड़क दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके की ओर रवाना हो गई और अस्पताल में भी घायलों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं. पुलिस द्वारा दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें: कुल्लू में बाल-बाल बचे यात्री, एक जगह सड़क से फिसली जीप, दूसरी जगह खाई में लटकी बस