ETV Bharat / state

2 अलग-अलग हादसों में दो बच्चों की मौत, एक सड़क हादसे का हुआ शिकार दूसरे की पानी में डूबने से हुई मौत - 2 boys death in Sirmour - 2 BOYS DEATH IN SIRMOUR

2 boys death in Sirmour: सिरमौर में दो अलग-अलग हादसों में दो लड़कों की मौत हो गई है. एक लड़के को बाइक ने टक्कर मारी और दूसरे की पानी में डूबने से मौत हुई है. डिटेल में पढ़ें खबर...

2 BOYS DEATH IN SIRMOUR
हादसे में दो लड़कों की मौत (कॉन्सेप्ट इमेज)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Oct 3, 2024, 10:24 PM IST

Updated : Oct 3, 2024, 10:33 PM IST

सिरमौर: हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर में 2 अलग-अलग हादसों में 2 बच्चों की मौत का मामला सामने आया है. एक हादसे में हिट एंड रन मामले में 10 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई, जबकि दूसरे हादसे में 13 वर्षीय मासूम नदी में डूबकर काल का ग्रास बन गया.

पहला हादसा नेशनल हाईवे-07 देहरादून-पांवटा साहिब-चंडीगढ़ पर कोलर गांव में सामने आया. यहां एक तेज रफ्तार बाइक ने 10 साल के बच्चे को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसकी अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई.

मृतक की पहचान निहाल सिंह निवासी कोलर, तहसील पांवटा साहिब के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार निहाल ट्यूशन के बाद घर की ओर जा रहा था. इस बीच सड़क पर पहुंचते ही तेज रफ्तार बाइक ने उसे टक्कर मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया, जिसे तुरंत नाहन मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां ड्यूटी पर तैनात डाक्टरों ने बच्चों को मृत घोषित कर दिया. हादसे के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. माजरा पुलिस ने इस संदर्भ में हिट एंड रन के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

मौके से फरार बाइक चालक की तलाश की जा रही है. इसके लिए पुलिस सीसीटीवी कैमरों की खंगाल रही है. एएसपी सिरमौर योगेश रोल्टा ने बताया "बाइक चालक की तलाश की जा रही है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है."

दूसरा मामला जिला सिरमौर के कालाअंब पुलिस थाने के अंतर्गत सामने आया है. यहां मीरपुर गांव में एक 13 वर्षीय लड़का तनुज पाल की नदी में डूबने से मौत हो गई. हादसा उस वक्त सामने आया, जब बालक अपने पिता के साथ भैंसों को चराने के लिए रूण नदी के किनारे आया था. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक भैंसें चरते-चरते गहरे पानी में उतर गईं. भैंसों को बाहर निकालने के प्रयास में तनुज भी खुद पानी में चला गया.

बालक को तैरना नहीं आता था. पानी में उतरते ही उसका पांव फिसल गया और वह गहरे पानी में डूब गया. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और उसे पानी से बाहर निकालकर तुरंत इलाज के लिए नाहन मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.

एएसपी सिरमौर योगेश रोल्टा ने बताया "प्रारंभिक जांच में यह हादसा एक दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना प्रतीत हो रही है. मौके से पानी का नमूना जांच के लिए लिया गया है. मृतक लड़के के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है."

ये भी पढ़ें: ट्रक के गहरी खाई में गिरने से चालक की मौत, रात को हुए हादसे का दोपहर बाद चला पता

सिरमौर: हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर में 2 अलग-अलग हादसों में 2 बच्चों की मौत का मामला सामने आया है. एक हादसे में हिट एंड रन मामले में 10 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई, जबकि दूसरे हादसे में 13 वर्षीय मासूम नदी में डूबकर काल का ग्रास बन गया.

पहला हादसा नेशनल हाईवे-07 देहरादून-पांवटा साहिब-चंडीगढ़ पर कोलर गांव में सामने आया. यहां एक तेज रफ्तार बाइक ने 10 साल के बच्चे को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसकी अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई.

मृतक की पहचान निहाल सिंह निवासी कोलर, तहसील पांवटा साहिब के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार निहाल ट्यूशन के बाद घर की ओर जा रहा था. इस बीच सड़क पर पहुंचते ही तेज रफ्तार बाइक ने उसे टक्कर मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया, जिसे तुरंत नाहन मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां ड्यूटी पर तैनात डाक्टरों ने बच्चों को मृत घोषित कर दिया. हादसे के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. माजरा पुलिस ने इस संदर्भ में हिट एंड रन के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

मौके से फरार बाइक चालक की तलाश की जा रही है. इसके लिए पुलिस सीसीटीवी कैमरों की खंगाल रही है. एएसपी सिरमौर योगेश रोल्टा ने बताया "बाइक चालक की तलाश की जा रही है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है."

दूसरा मामला जिला सिरमौर के कालाअंब पुलिस थाने के अंतर्गत सामने आया है. यहां मीरपुर गांव में एक 13 वर्षीय लड़का तनुज पाल की नदी में डूबने से मौत हो गई. हादसा उस वक्त सामने आया, जब बालक अपने पिता के साथ भैंसों को चराने के लिए रूण नदी के किनारे आया था. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक भैंसें चरते-चरते गहरे पानी में उतर गईं. भैंसों को बाहर निकालने के प्रयास में तनुज भी खुद पानी में चला गया.

बालक को तैरना नहीं आता था. पानी में उतरते ही उसका पांव फिसल गया और वह गहरे पानी में डूब गया. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और उसे पानी से बाहर निकालकर तुरंत इलाज के लिए नाहन मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.

एएसपी सिरमौर योगेश रोल्टा ने बताया "प्रारंभिक जांच में यह हादसा एक दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना प्रतीत हो रही है. मौके से पानी का नमूना जांच के लिए लिया गया है. मृतक लड़के के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है."

ये भी पढ़ें: ट्रक के गहरी खाई में गिरने से चालक की मौत, रात को हुए हादसे का दोपहर बाद चला पता

Last Updated : Oct 3, 2024, 10:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.