कुल्लू: जिला कुल्लू में पुलिस की नशा तस्करों पर कार्रवाई लगातार जारी है. इसी के तहत पर्यटन नगरी मनाली के साथ लगते प्रीणी में पुलिस की टीम ने दो आरोपियों के कब्जे से 882 ग्राम चरस बरामद की है. पुलिस ने चरस को अपने कब्जे में ले लिया और अब दोनों आरोपियों को अदालत में पेश करने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है. वहीं, दोनों आरोपियों से इस बात की पूछताछ की जा रही है कि आखिर वो कहां से यह चरस लेकर आए थे और आगे किसे बचने के लिए जा रहे थे.
नाकाबंदी के दौरान पकड़े आरोपी
एसपी कुल्लू डॉ. कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन ने बताया कि कुल्लू की एंटी नारकोटिक्स ट्रैफिक फोर्स की टीम ने प्रीणी नाला पुल पास पुराना ग्रीन टैक्स बैरियर में नाकाबंदी की हुई थी. इस दौरान एक गाड़ी (नंबर HP 01K 9279) को रूटिन चेंकिग के लिए रोका गया, तो चैकिंग के दौरान गाड़ी सवार व्यक्ति से 882 ग्राम चरस बरामद की. आरोपी की पहचान शिवू राम (उम्र 40 वर्ष) निवासी बालीचौकी जिला मंडी और भीमी राम (उम्र 61 वर्ष) निवासी मनाली के तौर पर हुई है.
NDPS के तहत मामला दर्ज
मामले को लेकर दोनों आरोपी शिवू राम व भीमी राम के खिलाफ पुलिस थाना मनाली में धारा 20, 25 व 29 मादक पदार्थ अधिनियम के तहत केस दर्ज करके गिरफ्तार किया गया है. मामले को लेकर आगामी जांच जारी है.
"प्रीणी में 882 ग्राम चरस के साथ पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपियों से पूछताछ जारी है और पुलिस की टीम इस मामले की छानबीन कर रही है." - डॉ. कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन,एसपी कुल्लू