शिमला: राजधानी में एक युवती के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. इस बात का खुलासा उस समय हुआ जब लड़की ने अस्पताल में बच्ची को जन्म दिया. इसके बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज की और मामले की छानबीन शुरू कर दी है.
जानकारी के मुताबिक जिला शिमला में एक 19 साल की अविवाहित युवती ने अस्पताल में बच्ची को जन्म दिया. पीड़िता ने अज्ञात शख्स पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है. पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार युवती ने पुलिस को बताया है कि उसके पिता की मृत्यु के बाद उसकी मां ने उसे उसे उसकी दादी के पास छोड़ दिया था. दादी की भी कुछ समय पहले मौत हो गई. इसके बाद वो अकेले ही रह गयी थी. उसके पास कोई कामकाज नहीं था, लेकिन जीवनयापन के लिए पैसों की जरूरत थी. वो काम की तलाश में भटकती रही. इस दौरान वो एक दिन चियोग में एक व्यक्ति से मिली. वो उक्त व्यक्ति का नाम और पता नही जानती है.
युवती ने पुलिस को बताया कि वो व्यक्ति उसे जंगल में ले गया और शारीरिक संबंध बनाने के बाद उसे 500 रुपये दिए. आरोपी ने ये बात किसी को न बताने की धमकी भी दी थी. डर के मारे उसने ये बात किसी को नहीं बताई. बीते 28 नंवबर को उसके पेट में दर्द उठा और उसकी तबीयत खराब हुई तो उसकी एक रिश्तेदार अपनी सहेली के साथ उसे एम्बुलेंस से हॉस्पिटल लेकर पहुंची, जहां उसने बच्चे को जन्म दिया है.
एसपी शिमला संजीव गांधी ने बताया कि, 'पुलिस ने युवती के बयान पर भारतीय न्याय सहिंता की धारा 64 के तहत मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लेगी.'
ये भी पढ़ें: हेरोइन और नगदी के साथ कुल्लू पुलिस ने दो आरोपी को दबोचा, एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज