ETV Bharat / state

यात्रीगण कृपया ध्यान दें! कोटा से कटनी बीना होकर चलने वाली ये 18 ट्रेनें रहेंगी रद्द, इन्हें देखकर ही बनाएं यात्रा प्लान - 18 trains cancelled - 18 TRAINS CANCELLED

नई रेल लाइन बिछाने को लेकर आगामी दिनों में कटनी - मुंडावरा और बीना खंड में कार्य होगा, जिसके चलते कोटा से चलने वाली 2 और कोटा होकर चलने वाली 16 रेल गाड़ियां प्रभावित होगी, जिन्हें रद्द किया गया है. अधिकांश रेलगाड़ियां 24 अगस्त से 13 सितंबर के बीच रद्द रहेगी.

18 TRAINS CANCELLED
कोटा से कटनी बीना होकर चलने वाली 18 ट्रेनें रहेगी रद्द (File Photo)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 21, 2024, 1:24 PM IST

कोटा. रेल पटरी के रखरखाव और नई रेल लाइन बिछाने को लेकर आगामी दिनों में कटनी - मुंडावरा और बीना खंड में कार्य होगा, जिसके चलते कोटा से चलने वाली 2 और कोटा होकर चलने वाली 16 रेल गाड़ियां प्रभावित होगी. जिन्हें रद्द किया गया है. अधिकांश रेलगाड़ियां 24 अगस्त से लेकर 13 सितंबर के बीच रद्द रहेगी. इनमें पटना, कोलकाता, अजमेर भागलपुर, विशाखापट्टनम, उदयपुर, पुरी और बीकानेर स्टेशन जाने वाली ट्रेन शामिल हैं.

कोटा रेल मंडल के वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक रोहित मालवीय ने बताया कि जबलपुर मंडल के कटनी मुडवारा-बीना खंड में दमोह स्टेशन पर तीसरी लाइन के कार्य के लिए प्री-नॉन इंटरलॉकिंग व नॉन इंटरलॉकिंग कार्य होगा.

इसे भी पढ़ें : रक्षा बंधन पर मिली दिवाली तक की खुशी: बांद्रा गोरखपुर स्पेशल ट्रेन को बढ़ाया नवंबर तक - Special Train Extended

ये 18 ट्रेनें रहेगी पूरी तरह से निरस्त :

क्रम सं. ट्रेन नम्बरकहां से कहां रद्द की तारीखट्रिप
1
09817
कोटा-दानापुर स्पेशल ट्रेन24 व 31 अगस्त और 7 सितंबर3 ट्रिप
209818 दानापुर-कोटा स्पेशल ट्रेन 25 अगस्त, 1 व 8 सितंबर3 ट्रिप
313423भागलपुर-अजमेर एक्सप्रेस5 व 12 सितंबर 2 ट्रिप
413424 अजमेर भागलपुर एक्सप्रेस6 व 13 सितंबर2 ट्रिप
518009 संतरागाछी-अजमेर एक्सप्रेस 30 अगस्त व 6 सितंबर 2 ट्रिप
618010 अजमेर -संतरागाछी एक्सप्रेस 1 व 8 सितंबर 2 ट्रिप
718207 दुर्ग-अजमेर एक्सप्रेस26 अगस्त, 2 व 9 सितंबर3 ट्रिप
818208 अजमेर-दुर्ग एक्सप्रेस 27 अगस्त, 3 व 10 सितंबर3 ट्रिप
918213 दुर्ग-अजमेर एक्सप्रेस 8 सितंबर1 ट्रिप
1018214 अजमेर-दुर्ग एक्सप्रेस9 सितंबर1 ट्रिप
1118573 विशाखापत्तनम-भगत की कोठी एक्सप्रेस29 अगस्त
1218574 भगत की कोठी -विशाखापत्तनम एक्सप्रेस31 अगस्त 11 ट्रिप ट्रिप
1320971 उदयपुर-शालीमार एक्सप्रेस 24 और 31 अगस्त2 ट्रिप
1420972 शालीमार-उदयपुर एक्सप्रेस25 अगस्त और 1 सितंबर 2 ट्रिप
1519607 कोलकाता-अजमेर एक्सप्रेस 29 अगस्त, 5 और 12 सितंबर3 ट्रिप
1619608 अजमेर-कोलकाता एक्सप्रेस26 अगस्त, 2 व 9 सितंबर3 ट्रिप
1720471 लालगढ़-पुरी एक्सप्रेस8 सितंबर 1 ट्रिप
1820472 पुरी-लालगढ़ एक्सप्रेस11 सितंबर1 ट्रिप

कोटा. रेल पटरी के रखरखाव और नई रेल लाइन बिछाने को लेकर आगामी दिनों में कटनी - मुंडावरा और बीना खंड में कार्य होगा, जिसके चलते कोटा से चलने वाली 2 और कोटा होकर चलने वाली 16 रेल गाड़ियां प्रभावित होगी. जिन्हें रद्द किया गया है. अधिकांश रेलगाड़ियां 24 अगस्त से लेकर 13 सितंबर के बीच रद्द रहेगी. इनमें पटना, कोलकाता, अजमेर भागलपुर, विशाखापट्टनम, उदयपुर, पुरी और बीकानेर स्टेशन जाने वाली ट्रेन शामिल हैं.

कोटा रेल मंडल के वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक रोहित मालवीय ने बताया कि जबलपुर मंडल के कटनी मुडवारा-बीना खंड में दमोह स्टेशन पर तीसरी लाइन के कार्य के लिए प्री-नॉन इंटरलॉकिंग व नॉन इंटरलॉकिंग कार्य होगा.

इसे भी पढ़ें : रक्षा बंधन पर मिली दिवाली तक की खुशी: बांद्रा गोरखपुर स्पेशल ट्रेन को बढ़ाया नवंबर तक - Special Train Extended

ये 18 ट्रेनें रहेगी पूरी तरह से निरस्त :

क्रम सं. ट्रेन नम्बरकहां से कहां रद्द की तारीखट्रिप
1
09817
कोटा-दानापुर स्पेशल ट्रेन24 व 31 अगस्त और 7 सितंबर3 ट्रिप
209818 दानापुर-कोटा स्पेशल ट्रेन 25 अगस्त, 1 व 8 सितंबर3 ट्रिप
313423भागलपुर-अजमेर एक्सप्रेस5 व 12 सितंबर 2 ट्रिप
413424 अजमेर भागलपुर एक्सप्रेस6 व 13 सितंबर2 ट्रिप
518009 संतरागाछी-अजमेर एक्सप्रेस 30 अगस्त व 6 सितंबर 2 ट्रिप
618010 अजमेर -संतरागाछी एक्सप्रेस 1 व 8 सितंबर 2 ट्रिप
718207 दुर्ग-अजमेर एक्सप्रेस26 अगस्त, 2 व 9 सितंबर3 ट्रिप
818208 अजमेर-दुर्ग एक्सप्रेस 27 अगस्त, 3 व 10 सितंबर3 ट्रिप
918213 दुर्ग-अजमेर एक्सप्रेस 8 सितंबर1 ट्रिप
1018214 अजमेर-दुर्ग एक्सप्रेस9 सितंबर1 ट्रिप
1118573 विशाखापत्तनम-भगत की कोठी एक्सप्रेस29 अगस्त
1218574 भगत की कोठी -विशाखापत्तनम एक्सप्रेस31 अगस्त 11 ट्रिप ट्रिप
1320971 उदयपुर-शालीमार एक्सप्रेस 24 और 31 अगस्त2 ट्रिप
1420972 शालीमार-उदयपुर एक्सप्रेस25 अगस्त और 1 सितंबर 2 ट्रिप
1519607 कोलकाता-अजमेर एक्सप्रेस 29 अगस्त, 5 और 12 सितंबर3 ट्रिप
1619608 अजमेर-कोलकाता एक्सप्रेस26 अगस्त, 2 व 9 सितंबर3 ट्रिप
1720471 लालगढ़-पुरी एक्सप्रेस8 सितंबर 1 ट्रिप
1820472 पुरी-लालगढ़ एक्सप्रेस11 सितंबर1 ट्रिप
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.