शिमला: राजधानी में 15 साल की नाबालिग लड़की से दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. पीड़िता के साथ दुष्कर्म होने का पता तब चला जब उसके पेट में दर्द उठा. परिजन लड़की की तबीयत खराब होने पर उसे अस्पताल लेकर पहुंचे.
जानकारी के मुताबिक अस्पताल में जब लड़की का अल्ट्रासाउंड किया गया तो परिजनों के पैरों तले जमीन खिसक गई. अल्ट्रासाउंड की रिपोर्ट में लड़की के तीन माह की गर्भवती होने की पुष्टि हुई. पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है.
वहीं, इस मामले में नाबालिग लड़की के बयान दर्ज किए गए हैं. लड़की के बयान के आधार पर पुलिस ने दो नाबालिग लड़कों को निरुद्ध किया है. दोनों लड़कों को फिलहाल सुधार गृह भेज दिया गया है. यह मामला राजधानी शिमला के ढली थाने के तहत सामने आया है.
जानकारी के मुताबिक लड़की 11वीं कक्षा में पढ़ती है और बीते 30 मई को लड़की के पेट में दर्द उठा था. परिजन लड़की की तबीयत को खराब देखते हुए उसे मशोबरा अस्पताल ले गए जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने अल्ट्रासाउंड कराने को कहा था. 11 जून को परिजनों ने एक निजी अस्पताल में अपनी बेटी का अल्ट्रासाउंड करवाया और रिपोर्ट को लेकर परिजन मशोबरा अस्पताल चले गए. इसके बाद लड़की के गर्भवती होने की पुष्टि हुई. एसपी संजीव गांधी ने बताया कि फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें: नाहन: जंगल में मिले दोनों शवों की हुई शिनाख्त, नाबालिग निकले मृतक
ये भी पढ़ें: जसवीर सैनी के बयान किए गए कलमबंद, DIG बोले- हेड कांस्टेबल ने दोहराई वीडियो में कही बातें -