उदयपुर. जिले की प्रताप नगर व गोवर्धन विलास थाना पुलिस की टीम ने डीएसटी के साथ मिलकर एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. पुलिस ने बाहरी राज्यों से अनैतिक कार्य के लिए लाई गई 15 लड़कियों को रेस्क्यू कर पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. एसपी योगेश गोयल ने बताया कि उदयपुर शहर में होटलों और क्षेत्र में अनैतिक गतिविधियों होने की सूचना मिलने पर डीएसटी सहित सभी थाना अधिकारियों को इन गतिविधियों पर लगाम लगाने एवं धरपकड़ के निर्देश दिए गए हैं.
एसपी ने बताया कि थाना गोवर्धन विलास एवं प्रताप नगर क्षेत्र में इस प्रकार की गतिविधियां होने की सूचना पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश ओझा के सुपरविजन में पुलिस और डीएसटी की अलग-अलग टीमों का गठन किया गया. एसपी गोयल ने बताया कि प्रताप नगर थाना पुलिस की टीम द्वारा कुल 9 लड़कियों को रेस्क्यू कर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पहली कार्रवाई ढिकली स्थित रूद्र विहार विला में की गई. यहां दिल्ली से लाई गई तीन महिलाओं को रेस्क्यू कर दलाल सुनील कुमार यादव निवासी रेवाड़ी हरियाणा और तारक कीर्तनीया निवासी दिल्ली को गिरफ्तार किया गया है.
पैसों का लालच देकर करवाते थे देह व्यापार : दूसरी कार्रवाई में देबारी स्थित एक गेस्ट हाउस पर छापा मार मध्य प्रदेश से लाई गईं दो महिलाओं को रेस्क्यू कर गेस्ट हाउस संचालक माव राम पटेल को गिरफ्तार किया गया. इसी प्रकार पुराना आरटीओ रोड स्थित गेस्ट हाउस पर छापामार मध्य प्रदेश एवं दिल्ली से लाई गई चार महिलाओं को रेस्क्यू कर गेस्ट हाउस संचालक महेंद्र पटेल को गिरफ्तार किया गया है.
एसपी गोयल ने बताया कि इसी प्रकार गोवर्धन विलास थाना पुलिस द्वारा बलीचा स्थित एक होटल में छापा मार 6 लड़कियों को रेस्क्यू कर होटल से अशोक कलाल निवासी सलूंबर को गिरफ्तार किया गया है. होटल से रेस्क्यू की गई लड़कियों ने बताया कि ये दोनों बाहरी लड़कियों को इवेंट में काम दिलाने का झांसा देकर उदयपुर बुलाते हैं और उनको अधिक पैसों का लालच देकर देह व्यापार के धंधे में लगा देते हैं.