ETV Bharat / state

दिल्ली के सरकारी स्कूलों के 1414 बच्चों ने पास की नीट परीक्षा, शिक्षा मंत्री ने दी बधाई - NEET EXAM Delhi school STUDENTS

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jun 7, 2024, 7:42 PM IST

1414 students passed the NEET exam : नीट की परीक्षा में दिल्ली के सरकारी स्कूलों के बच्चों का उम्दा प्रदर्शन देखने को मिला है. इस बार दिल्ली में 1414 बच्चों ने नीट की परीक्षा पास की है. दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने इस सफलता पर सभी बच्चों, उनके अभिभावकों और शिक्षकों को बधाई दी है.

दिल्ली के सरकारी स्कूलों के 1414 बच्चों ने पास की नीट परीक्षा
दिल्ली के सरकारी स्कूलों के 1414 बच्चों ने पास की नीट परीक्षा (ETV BHARAT)

नई दिल्लीः नीट की परीक्षा में दिल्ली के सरकारी स्कूलों के बच्चों ने अच्छा प्रदर्शन किया है. कुल 1414 बच्चों का चयन हुआ है. दिल्ली की शिक्षा मंत्री ने दिल्ली के शिक्षा मॉडल की तारीफ करते हुए कहा कि पिछले पांच साल में नीट की परीक्षा पास करने वाले बच्चों की संख्या करीब ढाई गुना बढ़ी है. नीट परीक्षा को लेकर दिल्ली के स्कूलों का सक्सेस रेट 95 प्रतिशत है. इतना देश के किसी स्कूल या कोचिंग सेंटर का नहीं है.

पांच साल में नीट पास करने वाले बच्चों की संख्या ढाई गुना बढ़ी

दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने कहा कि दिल्ली के स्कूलों ने नीट के एग्जाम में शानदार प्रदर्शन किया है. दिल्ली के स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों ने पिछले कई सालों के नीट के रिकॉर्ड को तोड़ा है. इस साल 1414 बच्चों ने नीट की परीक्षा पास की है. नीट पास करने वाले बच्चों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. 2020 में 569 बच्चों ने नीट की परीक्षा पास की थी. 2021, 22, 23, और 2024 में यह संख्या लगातार बढ़ते हुए 1414 पर पहुंच गई है. पांच साल में नीट की परीक्षा पास करने वाले बच्चों की संख्या ढाई गुना बढ़ गई है.

12 स्पेशलाइज्ड स्कूल जिसमें बच्चे करते हैं मेडिकल की तैयारी

दिल्ली सरकार ने जो डॉ. बीआर अंबेडकर स्पेशलाइज्ड स्कूल बनाए हैं. इन स्कूलों में अलग-अलग स्पेशलाइज्ड ब्रांच में बच्चों की ट्रेनिंग होती है. इन स्कूलों से 255 बच्चों ने नीट की परीक्षा दी थी. इसमें 243 बच्चों ने नीट की परीक्षा पास की है. 95 प्रतिशत सक्सेस रेशियो है. आतिशी ने कहा कि हमारे 12 स्पेशलाइज्ड स्कूल हैं, जिसमें बच्चे मेडिकल की तैयारी करते हैं. इनमें छह स्कूल ऐसे हैं. जिनका 100 प्रतिशत रिजल्ट आया है.

ये भी पढ़ें : Neet एग्जाम के रिजल्ट पर हंगामा? एक साथ 67 टॉपर को लेकर उठे सवाल, Nta ने अनियमितताओं से किया इनकार

सभी बच्चों, उनके अभिभावकों और शिक्षकों को बधाई-आतिशी

शिक्षा मंत्री ने कहा मैं सभी बच्चों, उनके अभिभावकों और शिक्षकों को बधाई देना चाहती हैं. दिल्ली के जनता की तरफ से अरविंद केजरीवाल को धन्यवाद देना चाहती हूं कि आज उनकी वजह से बच्चे अच्छी शिक्षा पा रहे हैं. 10 साल पहले कोई सोच नहीं पाता था कि सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे देश का नाम रोशन कर सकेंगे. गरीब और अमीर हर परिवार का बच्चा एक समान शिक्षा पा रहा है. दिल्ली के स्कूलों के बच्चे अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें : नीट-स्नातक प्रश्नपत्र लीक की खबरें निराधार, हर एक पेपर का हिसाब रखा गया: एनटीए

नई दिल्लीः नीट की परीक्षा में दिल्ली के सरकारी स्कूलों के बच्चों ने अच्छा प्रदर्शन किया है. कुल 1414 बच्चों का चयन हुआ है. दिल्ली की शिक्षा मंत्री ने दिल्ली के शिक्षा मॉडल की तारीफ करते हुए कहा कि पिछले पांच साल में नीट की परीक्षा पास करने वाले बच्चों की संख्या करीब ढाई गुना बढ़ी है. नीट परीक्षा को लेकर दिल्ली के स्कूलों का सक्सेस रेट 95 प्रतिशत है. इतना देश के किसी स्कूल या कोचिंग सेंटर का नहीं है.

पांच साल में नीट पास करने वाले बच्चों की संख्या ढाई गुना बढ़ी

दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने कहा कि दिल्ली के स्कूलों ने नीट के एग्जाम में शानदार प्रदर्शन किया है. दिल्ली के स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों ने पिछले कई सालों के नीट के रिकॉर्ड को तोड़ा है. इस साल 1414 बच्चों ने नीट की परीक्षा पास की है. नीट पास करने वाले बच्चों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. 2020 में 569 बच्चों ने नीट की परीक्षा पास की थी. 2021, 22, 23, और 2024 में यह संख्या लगातार बढ़ते हुए 1414 पर पहुंच गई है. पांच साल में नीट की परीक्षा पास करने वाले बच्चों की संख्या ढाई गुना बढ़ गई है.

12 स्पेशलाइज्ड स्कूल जिसमें बच्चे करते हैं मेडिकल की तैयारी

दिल्ली सरकार ने जो डॉ. बीआर अंबेडकर स्पेशलाइज्ड स्कूल बनाए हैं. इन स्कूलों में अलग-अलग स्पेशलाइज्ड ब्रांच में बच्चों की ट्रेनिंग होती है. इन स्कूलों से 255 बच्चों ने नीट की परीक्षा दी थी. इसमें 243 बच्चों ने नीट की परीक्षा पास की है. 95 प्रतिशत सक्सेस रेशियो है. आतिशी ने कहा कि हमारे 12 स्पेशलाइज्ड स्कूल हैं, जिसमें बच्चे मेडिकल की तैयारी करते हैं. इनमें छह स्कूल ऐसे हैं. जिनका 100 प्रतिशत रिजल्ट आया है.

ये भी पढ़ें : Neet एग्जाम के रिजल्ट पर हंगामा? एक साथ 67 टॉपर को लेकर उठे सवाल, Nta ने अनियमितताओं से किया इनकार

सभी बच्चों, उनके अभिभावकों और शिक्षकों को बधाई-आतिशी

शिक्षा मंत्री ने कहा मैं सभी बच्चों, उनके अभिभावकों और शिक्षकों को बधाई देना चाहती हैं. दिल्ली के जनता की तरफ से अरविंद केजरीवाल को धन्यवाद देना चाहती हूं कि आज उनकी वजह से बच्चे अच्छी शिक्षा पा रहे हैं. 10 साल पहले कोई सोच नहीं पाता था कि सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे देश का नाम रोशन कर सकेंगे. गरीब और अमीर हर परिवार का बच्चा एक समान शिक्षा पा रहा है. दिल्ली के स्कूलों के बच्चे अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें : नीट-स्नातक प्रश्नपत्र लीक की खबरें निराधार, हर एक पेपर का हिसाब रखा गया: एनटीए

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.