फतेहाबाद: हरियाणा के फतेहाबाद में पुलिस ने चार मरला कॉलोनी स्थित एक ऑफिस में छापेमारी की. यहां पुलिस ने 14 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. खबर है कि ये बदमाश किसी बड़ी साजिश को अंजाम देने की योजना बना रहे थे. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से तीन अवैध पिस्तौल बरामद की है. वहीं, 14 जिंदा कारतूस और 2 लाख 80 हजार कैश भी बरामद किया है. सभी के खिलाफ धारा 310 गैंगवार एक्ट और शस्त्र अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है. डीएसपी जगदीश ने प्रेस वार्ता कर जानकारी दी है.
डकैती की फिराक में थे आरोपी: डीएसपी जगदीश काजला ने बताया कि सूचना के आधार पर छापेमारी की गई. चार मरला कॉलोनी में स्टार लाईट रेस्टॉरेंट के सामने चौबरा पर करीब 14 लोग हथियारों के साथ बैठे थे. जो मिलकर किसी बड़ी डकैती को अंजाम देने की फिराक में थे. इतने लोग एक साथ हथियार के साथ मौजूद थे, तो किसी आमजन को कोई नुकसान न पहुंचे. इसलिए उच्च अधिकारियों से पुलिस फोर्स की डिमांड की गई थी.
आपराधिक प्रवृति के हैं सभी बदमाश: मौके पर पहुंची पुलिस ने घेराबंदी करके चार मरला कॉलोनी में बनी दुकान का गेट खोलकर दुकान में 14 आरोपियों को काबू किया. पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. सभी को कोर्ट में पेश किया गया. वहीं, डीएसपी ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ पहले भी हत्या और हत्या के प्रयास जैसे कई मामले दर्ज हैं. सभी आरोपी फतेहाबाद के रहने वाले हैं. इस मामले की छानबीन की जा रही है. आरोपियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी. कानून द्वारा उचित कार्रवाई की जाएगी.