शिमला: हिमाचल प्रदेश में 10 अगस्त को शाम 6 बजे तक प्रदेशभर में 135 सड़कों पर यातायात ठप है. यह जानकारी हिमाचल प्रदेश स्टेट डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी ने दी है. बारिश के कारण लैंडस्लाइड और पेड़ गिरने से ये सड़क मार्ग प्रभावित हुए हैं जिन्हें यातायात के लिए बहाल किया जा रहा है.
सिरमौर जिले में 42 सड़कें ठप
सिरमौर जिले में बारिश के कारण सबसे ज्यादा 42 सड़कें लैंडस्लाइड और पेड़ गिरने के कारण प्रभावित हुई हैं. यहां पर शिलाई उपमंडल में सबसे ज्यादा 17 सड़क मार्गों पर यातायात ठप है. वहीं, संगड़ाह में 13, पांवटा साहिब में 5 और नाहन उपमंडल में 7 सड़कें यातायात के लिए ठप हैं.
कुल्लू में 37 सड़क मार्ग प्रभावित
कुल्लू जिले में 37 सड़क मार्ग प्रभावित हुए हैं. इनमें सबसे ज्यादा उपमंडल निरमंड में 38, बंजार में 6 और सब डिवीजन कुल्लू में 3 सड़क मार्गों पर यातायात ठप है. भारी बारिश के कारण इन सड़कों को नुकसान पहुंचा है.
मंडी में 29 सड़क मार्ग ठप
मंडी जिले में 29 सड़क मार्ग यातायात के लिए बाधित हैं. यहां धर्मपुर उपमंडल में सड़कों को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचा है. यहां 9 सड़क मार्ग प्रभावित हैं. वहीं, सिराज में 7, पद्धर में 4, सरकाघाट में 4 थलोट में 3 और जोगिंदर नगर में 2 सड़क मार्ग बारिश के कारण प्रभावित हुए हैं. इसके अलावा शिमला में 17, कांगड़ा में एक पुल और 4 सड़क मार्ग, किन्नौर में 4 और लाहौल-स्पीति में एक सड़क मार्ग यातायात के लिए बाधित है.
ये भी पढ़ें: पीलिया होने पर करें ये उपाय, शराब का सेवन करने वालों में दिखता है ये पहला लक्षण