ETV Bharat / state

Delhi: दिल्ली सरकार के लिए चुनौती बने प्रदूषण के 13 हॉटस्पॉट, समन्वय समिति करेगी निगरानी

दिल्ली सरकार के लिए चुनौती बने प्रदूषण के 13 हॉटस्पॉट 13 हॉटस्पॉट पर 80 मोबाइल एंटी स्मॉग गन स्थापित समन्वय समिति का किया गया गठन

दिल्ली प्रदूषण के 13 हॉटस्पॉट
दिल्ली प्रदूषण के 13 हॉटस्पॉट (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 19, 2024, 4:47 PM IST

Updated : Oct 20, 2024, 6:31 AM IST

नई दिल्लीः दिल्ली में 13 हॉटस्पॉट ऐसे हैं, जहां पर प्रदूषण सबसे अधिक रहता है. पिछले कई सालों से ये इलाके हॉटस्पॉट से बाहर नहीं आ पा रहे हैं. इस साल भी दिल्ली सरकार ने इन 13 हॉटस्पॉट पर प्रदूषण की रोकथाम के लिए टीमों का गठन किया है. ये टीमें निगरानी करने के साथ ही प्रदूषण की रोकथाम के लिए काम करेंगी. इसके अलावा 13 हॉटस्पॉट्स पर 80 मोबाइल एंटी स्मॉग गन स्थापित की गई हैं. शनिवार को दिल्ली का आनंद विहार इलाका सबसे ज्यादा प्रदूषित रहा. यहां का एयर क्वालिटी इंडेक्स 426 दर्ज किया गया. यह प्रदूषण की गंभीर स्थिति है.

सबसे ज्यादा प्रदूषण वाले 13 हॉटस्पॉट: दिल्ली में आनंद विहार, वजीरपुर, विवेक विहार, जहांगीरपुरी, अशोक विहार, बवाना, रोहिणी, नरेला, द्वारका, मुंडका, पंजाबी बाग, आरके पुरम और ओखला फेज- दो ये 13 हॉटस्पॉट हैं. इन स्थानों पर प्रदूषण सबसे ज्यादा होता है. इन हॉटस्पॉट वाले इलाकों से होने वाला प्रदूषण पूरी दिल्ली की आबोहवा को खराब कर देता है. इन स्थानों पर प्रदूषण के अलग-अलग कारण हैं. उन कारणों के अनुसार सभी स्थानों के लिए अलग-अलग एक्शन प्लान बनाकर काम किया जा रहा है. ड्रोन से सभी हॉटस्पॉट की निगरानी करने का भी प्रस्ताव बनाया गया है.

एक्यूआई  मानक
एक्यूआई मानक (ETV BHARAT)

प्रदूषण को कम करने के लिए समन्वय समिति का गठन : दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण से निपटने के लिए दिल्ली सरकार ने एक बड़ा कदम उठाया है. पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने शहर के 13 प्रदूषण हॉटस्पॉट पर नजर रखने और प्रदूषण को कम करने के लिए एक समन्वय समिति का गठन किया है. यह समिति विभिन्न सरकारी विभागों के अधिकारियों से मिलकर बनी है. इन अधिकारियों को हॉटस्पॉट इलाकों का नियमित दौरा करना होगा और प्रदूषण कम करने के लिए उठाए जा रहे कदमों पर नजर रखनी होगी.

दिल्ली के किस हॉटस्पॉट पर 19 अक्टूबर को कितना एक्यूआ
दिल्ली के किस हॉटस्पॉट पर 19 अक्टूबर को कितना एक्यूआ (ETV BHARAT)

एमसीडी के डिप्टी कमिश्नर कोऑर्डिनेशन कमिटी के इंचार्ज: दिल्ली सरकार में पर्यावरण मंत्री गोपाल राय के मुताबिक प्रत्येक हॉटस्पॉट के लिए अलग-अलग कार्य योजना पर काम होगा. सभी 13 हॉटस्पॉट के लिए दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के डिप्टी कमिश्नर को इंचार्ज बनाया गया है. दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति (डीपीसीसी) के विभिन्न इंजीनियरों को भी जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं. धूल से होने वाले प्रदूषण को कम करने के लिए इन हॉटस्पॉट्स में 80 मोबाइल एंटी स्मॉग गन स्थापित की गई हैं.

21 फोकस पॉइंट्स के आधार पर उठाए गए विशेष कदम : एमसीडी के डीसी को सभी संबंधित अधिकारी के साथ हॉटस्पॉट का लगातार दौरा करने का निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने बताया कि विंटर एक्शन प्लान के तहत निर्धारित किए गए 21 फोकस पॉइंट्स के आधार पर विशेष कदम उठाए जा रहे हैं. सर्दियों में हॉटस्पॉट में प्रदूषण का स्तर बढ़ जाता है, जिसको लेकर संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ संयुक्त बैठक की गई. हॉटस्पॉट के लिए अलग-अलग एक्शन प्लान और नोडल विभाग भी बनाया गया है. सभी हॉटस्पॉट के लिए अलग-अलग डीपीसीसी के इंजीनियर को लगाया गया है.

सबसे बड़े हॉटस्पॉट आनंद विहार में में प्रदूषण की ये हैं वजहः दिल्ली का आनंद विहार क्षेत्र सबसे ज्यादा प्रदूषित रहता है. दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय के मुताबिक यहां प्रदूषण का मुख्य कारण उत्तर प्रदेश से आने वाली बीएस-3 और बीएस-4 की डीजल बसें और एनसीआरटीसी का निर्माण कार्य है. इसके साथ ही यहां औद्योगिक क्षेत्र भी है. दिल्ली सरकार की ओर से प्रदूषण की रोकथाम के लिए विंटर एक्शन प्लान के तहत 21 फोकस बिंदुओं पर विशेष कदम उठाए जा रहे हैं.
दिल्ली के किस हॉटस्पॉट पर 19 अक्टूबर को कितना एक्यूआईः

ये भी पढ़ें : धुंध की चादर में लिपटी राजधानी, कई इलाकों में 300 के पार पहुंचा AQI

ये भी पढ़ें : हॉटस्पॉट वाले इलाकों में वायु प्रदूषण को कम करने के लिए मंत्री ने बनाई को-ऑर्डिनेशन कमेटी

नई दिल्लीः दिल्ली में 13 हॉटस्पॉट ऐसे हैं, जहां पर प्रदूषण सबसे अधिक रहता है. पिछले कई सालों से ये इलाके हॉटस्पॉट से बाहर नहीं आ पा रहे हैं. इस साल भी दिल्ली सरकार ने इन 13 हॉटस्पॉट पर प्रदूषण की रोकथाम के लिए टीमों का गठन किया है. ये टीमें निगरानी करने के साथ ही प्रदूषण की रोकथाम के लिए काम करेंगी. इसके अलावा 13 हॉटस्पॉट्स पर 80 मोबाइल एंटी स्मॉग गन स्थापित की गई हैं. शनिवार को दिल्ली का आनंद विहार इलाका सबसे ज्यादा प्रदूषित रहा. यहां का एयर क्वालिटी इंडेक्स 426 दर्ज किया गया. यह प्रदूषण की गंभीर स्थिति है.

सबसे ज्यादा प्रदूषण वाले 13 हॉटस्पॉट: दिल्ली में आनंद विहार, वजीरपुर, विवेक विहार, जहांगीरपुरी, अशोक विहार, बवाना, रोहिणी, नरेला, द्वारका, मुंडका, पंजाबी बाग, आरके पुरम और ओखला फेज- दो ये 13 हॉटस्पॉट हैं. इन स्थानों पर प्रदूषण सबसे ज्यादा होता है. इन हॉटस्पॉट वाले इलाकों से होने वाला प्रदूषण पूरी दिल्ली की आबोहवा को खराब कर देता है. इन स्थानों पर प्रदूषण के अलग-अलग कारण हैं. उन कारणों के अनुसार सभी स्थानों के लिए अलग-अलग एक्शन प्लान बनाकर काम किया जा रहा है. ड्रोन से सभी हॉटस्पॉट की निगरानी करने का भी प्रस्ताव बनाया गया है.

एक्यूआई  मानक
एक्यूआई मानक (ETV BHARAT)

प्रदूषण को कम करने के लिए समन्वय समिति का गठन : दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण से निपटने के लिए दिल्ली सरकार ने एक बड़ा कदम उठाया है. पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने शहर के 13 प्रदूषण हॉटस्पॉट पर नजर रखने और प्रदूषण को कम करने के लिए एक समन्वय समिति का गठन किया है. यह समिति विभिन्न सरकारी विभागों के अधिकारियों से मिलकर बनी है. इन अधिकारियों को हॉटस्पॉट इलाकों का नियमित दौरा करना होगा और प्रदूषण कम करने के लिए उठाए जा रहे कदमों पर नजर रखनी होगी.

दिल्ली के किस हॉटस्पॉट पर 19 अक्टूबर को कितना एक्यूआ
दिल्ली के किस हॉटस्पॉट पर 19 अक्टूबर को कितना एक्यूआ (ETV BHARAT)

एमसीडी के डिप्टी कमिश्नर कोऑर्डिनेशन कमिटी के इंचार्ज: दिल्ली सरकार में पर्यावरण मंत्री गोपाल राय के मुताबिक प्रत्येक हॉटस्पॉट के लिए अलग-अलग कार्य योजना पर काम होगा. सभी 13 हॉटस्पॉट के लिए दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के डिप्टी कमिश्नर को इंचार्ज बनाया गया है. दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति (डीपीसीसी) के विभिन्न इंजीनियरों को भी जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं. धूल से होने वाले प्रदूषण को कम करने के लिए इन हॉटस्पॉट्स में 80 मोबाइल एंटी स्मॉग गन स्थापित की गई हैं.

21 फोकस पॉइंट्स के आधार पर उठाए गए विशेष कदम : एमसीडी के डीसी को सभी संबंधित अधिकारी के साथ हॉटस्पॉट का लगातार दौरा करने का निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने बताया कि विंटर एक्शन प्लान के तहत निर्धारित किए गए 21 फोकस पॉइंट्स के आधार पर विशेष कदम उठाए जा रहे हैं. सर्दियों में हॉटस्पॉट में प्रदूषण का स्तर बढ़ जाता है, जिसको लेकर संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ संयुक्त बैठक की गई. हॉटस्पॉट के लिए अलग-अलग एक्शन प्लान और नोडल विभाग भी बनाया गया है. सभी हॉटस्पॉट के लिए अलग-अलग डीपीसीसी के इंजीनियर को लगाया गया है.

सबसे बड़े हॉटस्पॉट आनंद विहार में में प्रदूषण की ये हैं वजहः दिल्ली का आनंद विहार क्षेत्र सबसे ज्यादा प्रदूषित रहता है. दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय के मुताबिक यहां प्रदूषण का मुख्य कारण उत्तर प्रदेश से आने वाली बीएस-3 और बीएस-4 की डीजल बसें और एनसीआरटीसी का निर्माण कार्य है. इसके साथ ही यहां औद्योगिक क्षेत्र भी है. दिल्ली सरकार की ओर से प्रदूषण की रोकथाम के लिए विंटर एक्शन प्लान के तहत 21 फोकस बिंदुओं पर विशेष कदम उठाए जा रहे हैं.
दिल्ली के किस हॉटस्पॉट पर 19 अक्टूबर को कितना एक्यूआईः

ये भी पढ़ें : धुंध की चादर में लिपटी राजधानी, कई इलाकों में 300 के पार पहुंचा AQI

ये भी पढ़ें : हॉटस्पॉट वाले इलाकों में वायु प्रदूषण को कम करने के लिए मंत्री ने बनाई को-ऑर्डिनेशन कमेटी

Last Updated : Oct 20, 2024, 6:31 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.